Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति को बढ़ावा देने के लिए सीडीओ ने विभागवार क्लस्टर लक्ष्य निर्धारण के उचित दिशा दिये निर्देश

उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति को बढ़ावा देने के लिए सीडीओ ने विभागवार क्लस्टर लक्ष्य निर्धारण के उचित दिशा दिये निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अपने कार्यालय में कृषि निर्यात नीति 2019 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता की गई। जनपद में कृषि निर्यात हेतु कोई भी फसल क्लस्टर हेतु चिन्हित न होने के कारण दलेश्वर कृषक उत्पादन संगठन सतांव रायबरेली प्रस्ताव मिर्च का एक्प्रोट करने हेतु फसल मिर्च चिन्हित कर कृषि निर्यात नीति-2019 में जनपद रायबरेली से कृषि निर्यात नीति में जुड़वाने का है।मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त पर चर्चा की गई जिस पर यह निष्कर्ष निकला कि सतांव ब्लाक में 50 हे0 में मिर्च क्लस्टर बन सकता है। के प्रस्ताव पर क्लस्टर सुविधा इकाई रायबरेली द्वारा सहमति प्रदान की गई तथा शेष निमति योग्य कृषि जिस का भी प्रस्ताव सम्बन्धित विभाग द्वारा यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाये।जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सदस्य सचिव क्लस्टर सुविधा इकाई रायबरेली, कृषि विपणन निरीक्षक रायबरेली द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।