Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बड़े बकाएदारों के खिलाफ राजस्व वसूली का चलाया जा रहा अभियान

बड़े बकाएदारों के खिलाफ राजस्व वसूली का चलाया जा रहा अभियान

बकाए के मामले में कई को एसडीएम ने किया तलब

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एसडीएम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली अभियान चलाकर वसूली की है।कस्बा के खत्री टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य ने इंडियन बैंक से ऋण लिया था। बैंक ने इनके खिलाफ गत वर्ष अगस्त के महीने में 552201 रूपये की आरसी जारी की थी। करीब 10 महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी इन्होंने बैंक को पैसे नहीं लौटाए। जिसके बाद बैंक ने तहसील स्तर से बकाया धनराशि की वसूली करने की मांग की। इसी तरह कस्बा के बस स्टाप निवासी रमेश कुमार का बिजली के बिल का बकाया करीब 215480 रूपये था। बिजली विभाग द्वारा इनके खिलाफ भी पिछले साल अप्रैल के महीने में आरसी काटी गई थी। लेकिन एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी बकाया धनराशि ना जमा करने पर विभाग द्वारा तहसील स्तर से पैसे की वसूली कराए जाने की मांग की। एसडीएम राजेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को संग्रह अमीन ने पुलिस बल के साथ दोनों आरोपितों को पकड़ कर तहसील ले आए। जिनको जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही थी। जिसके बाद राकेश मौर्य दो लाख तो रमेश कुमार ने तीस हजार रुपए जमा किए।
इस बाबत एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि राकेश मौर्य व रमेश कुमार को बकाया राजस्व के चलते पकड़ कर तहसील लाया गया था। दोनों ने मिलाकर दो लाख तीस हजार रुपए जमा किए हैं। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। क्षेत्र में जितने भी बड़े बकायेदारों सभी के खिलाफ वसूली अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।