Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बंदरगाह से कोयला लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची 70 बोगी की एक मालगाड़ी

बंदरगाह से कोयला लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची 70 बोगी की एक मालगाड़ी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोयला संकट के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार की शाम को विदेशी कोयले की एक खेप आई है। इससे ऊंचाहार परियोजना के कोयला भंडारण में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।इस समय बिजली की मांग बढ़ने के कारण कोयला का संकट चल रहा है। जिसके कारण प्रदेश की विभिन्न बिजली परियोजनाओं में बिजली का उत्पादन घटा है। झारखंड के कोयला खदानों से घरेलू कोयले की आपूर्ति भी नाकाफी साबित हो रही हैै। ऐसे में बड़ी बिजली परियोजनाएं विदेशों से कोयले का आयात कर रही हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम को ऊंचाहार इंडोनेशिया से कोयले की खेप पहुंची है। करीब 70 बोगी की एक मालगाड़ी बंदरगाह से कोयला लेकर ऊंचाहार आई है। ज्ञात हो कि विदेशी कोयले की आपूर्ति का काम अडानी ग्रुप कर रहा है।इस खेप से एनटीपीसी ऊंचाहार में कोयला भंडारण में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इंडोनेशिया से कोयले की एक खेप आई है। आने वाले दिनों में विदेशी कोयले की और आपूर्ति आयेगी।