Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक का हुआ स्वागत

विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक का हुआ स्वागत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर पंचायत ऊंचाहार चौराहे पर लगातार तीन बार से जीत रहे विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडे को उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा में विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाया गया। विधायक को विधानमंडल का मुख्य सचेतक जाने पर चेयरमैन शाहीन सुल्तान की अगुवाई में नगर के चौराहा ऊंचाहार पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद सुल्तान ने एक 21 किलो की माला पहनाकर विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय को बधाई दी। इस मौके पर ऊंचाहार नगर पूरी तरह से अखिलेश यादव और मनोज पांडे जिंदाबाद के नारे से गूंज रहा था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष तिवारी, राजेंद्र तिवारी बाबा, छविनाथ यादव, बृजेश यादव, मनीष शुक्ल, इरफान सिद्दीकी, डॉ मकसूद, सभासद अंसार आदि के संख्या में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।