Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकपा माले ने निकाला न्याय के लिए न्याय मार्च

भाकपा माले ने निकाला न्याय के लिए न्याय मार्च

चकिया, चन्दौली। निशा यादव को न्याय दो, निशा यादव हत्याकांड की न्यायिक जांच कराओ,निशा यादव की पीटकर हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो,निशा यादव हत्याकांड में स्थानीय विधायक के संलिप्तता की जांच कराओ,नारे के साथ निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर स्थानीय शिकारगंज बाजार में न्याय मार्च निकाला गया तथा सभा की गई।सभा को संबोधित करते हुए निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि पिछले 23 मई से जिले के तमाम बाजारों में न्याय मार्च निकाला जा रहा है जो निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई को तेज करने की मुहिम है,28 मई को पूरे जिले से लोकतंत्रपसंद न्याय पसंद लोग निशा यादव के गांव मनराजपुर पहुंचेंगे और पीड़ित कन्हैया यादव के घर से सैयदराजा थाने तक निकलने वाले न्याय मार्च में शामिल होंगे।सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष बिजई राम ने कहा कि यह केवल निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई नहीं पूरे प्रदेश में पुलिस राज के खिलाफ लड़ाई है।इंकलाबी नौजवान सभा जिला सह सचिव रमेश चौहान ने कहा कि निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी जब तक उनकी हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को जेल नहीं भेज दिया जाता।मार्च में प्यारी देवी,लल्लन देवी,मंगरा देवी,सुरेश चौहान,गिरजा चौहान,पिंटू चौहान,रमाशंकर,जितेंद्र,धर्मेंद्र सहित तमाम लोग शामिल रहे।