Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

डीएम ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयोजित
अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्राम कार्य योजना की कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर करें: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद रायबरेली में प्रस्तावित ग्रामों में पाइप पेयजल परियोजना को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस योजना अंतर्गत जनपद रायबरेली हेतु चयनित संस्था मैसर्स एन0सी0सी0 लिमिटेड हैदराबाद द्वारा नई पेयजल परियोजनाओं हेतु 401 नग डीपीआर प्रस्तुत सहित 54 अतिरिक्त नग पुनर्निर्माण योजना हेतु डीपीआर प्रस्तुत की जानी है। वर्तमान तक जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 187 नग डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा उक्त संस्था द्वारा प्रस्तुत 75 नग डीपीआर में से 63 नग डीपीआर को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों से जल जीवन मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार ही पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण, संचालन, अनुरक्षण से सम्बन्धित शासनादेश के अनुरूप कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्राम कार्य योजना की संरचना को अंतिम रूप देने की कार्यवाही को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। निर्माणाधीन शत-प्रतिशत पाइप पेयजल योजनाओं में क्रियाशील गृह संयोजन की व्यवस्था, पूर्व की निर्मित पेयजल योजनाओं में भी जन जीवन के अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग कराते हुए क्रियाशील गृह संयोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य अधिकारी व संबंधित संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।