Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मई को

 एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मई को

रोजगार मेले में 623 रिक्तियों के साथ कंपनियां करेगी प्रतिभाग
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, एक्सर्टस बिजनेस प्रा0लि0, कल्याणी सोलर पावर, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, ओम इण्टरप्राइजेज, एम0एस0क्यू0 सिक्योरिटी सर्विस, जी0फोर0एस0 सिक्योर सॉल्यूश्यन इण्डिया प्रा0लि0, द्वारा सेल्स माकेर्टिग ऑफिसर ऑपरेटर, ट्रेनीज, ऑपरेटर एग्रीकल्चर ऑफिसर, टेली कॉलर एकाउण्ट, सेल्स एजेक्यूटिव, सेल्स आफिसर सर्वे एक्जेक्यूटिव, टेली कालर, आफिस एक्जीक्यूटिव, डेलीवरी ब्वाय, एचआर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0आर0, आर0ओ0 टेक्नीशियन, बिजनेस डेवलेपमेंट एक्सक्यूटिव, एसोसिएट प्रोजेक्ट एडमिनिस्टेटर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सी0सी0ई0, सिक्योरिटी स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, आई0टी0आई0 होल्डर, नर्सिंग स्टाफ, बाउन्सर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 623 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।
मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 5515) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कंपनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।