Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल

दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल

सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव लढौटा से कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट की बिना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघवके अनुसार वह कस्बा में पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि न्यायालय द्वारा जिन बांछितों के खिलाफ गिरफ्तारी बारंट जारी किए हैं वह अपने मकान पर मौजूद है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसआई धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी के साथ गांव लढौटा पहुंचकर अभियुक्तों के घर दबिश देकर अजमद पुत्र चमन खां तथा देवकी पुत्र चंद्रपाल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ जारी बारंट के आधार पर उन्हें कार्रवाई कर जेल भेजा है।