Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीस क्वार्टर के साथ बर्रा पुलिस ने अधेड को दबोचा

बीस क्वार्टर के साथ बर्रा पुलिस ने अधेड को दबोचा

कानपुर दक्षिण। बर्रा थानाक्षेत्र के गुजैनी चौकी इंचार्ज राजेश दीक्षित की टीम ने चेकिंग के दौरान टिकरा कच्ची बस्ती मोड से बीस क्वार्टर के साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति को पकडा।पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रामसजीवन टिकरा निवासी के रूप हुई।जिसपर उचित कार्यवाही कर जेल भेजा गया।