Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करीब छः करोड़ के अवैध गांजा के साथ 02 तस्कर भी गिरफ्तार

करीब छः करोड़ के अवैध गांजा के साथ 02 तस्कर भी गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 01 जून 2022 को थाना डलमऊ व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 01-रघुनाथ गोसाई पुत्र महादेव गोसाई निवासी ताजपुर रोड जनपद लुधियाना तथा 02-संतोष राठौर पुत्र बालकृष्ण राठौर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जनपद लुधियाना ग्रामीण पंजाब को 06 कुंतल 12 किलोग्राम अवैध गाँजा के साथ (116 बण्डल मे),01 डीसीएम, 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,03 अदद मोबाइल फोन,900 रुपया नगद के साथ थाना क्षेत्र के दीनगंज मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या एनडीपीएस अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। बरामद डीसीएम को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज़ किया गया है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिरखास की सूचना पर थाना डलमऊ तथा एसओजी/सर्विलांस रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दीनगंज मोड़ पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के दौरान डीसीएम को रोककर चेक किया गया तो चेकिंग करने पर डीसीएम के अन्दर 116 बण्डल में कुल 06 कुन्तल 12 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जिसके संबंध में अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग उडीसा से कम दरों पर गांजा लाये है जिसे हम लोग पंजाब ले जाकर बेचते हैं।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जनपद रायबरेली से डलमऊ थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उप-निरीक्षक अमरेश त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, उप-निरीक्षक पंकज सोनकर प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी मुराईबाग , उप निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा चौकी प्रभारी डलमऊ, उप निरीक्षक अनुज कुमार थाना डलमऊ और साथ में करीब एक दर्जन आरक्षी जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य के लिए मिला पुरस्कार

नवांगतुक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में काम कर रही जनपदीय पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बताते चलें कि अभी 2 दिन पूर्व ही अंबेडकर नगर से स्थानांतरण के बाद एसपी प्रियदर्शी रायबरेली जिले का कार्यभार संभाला है और अपराधों पर नियंत्रण करना भी शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु थाना डलमऊ व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टींम को 25000/- रूपये का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है ।