Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवरलोड ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर,स्कूटी ट्रक में फंसी;बचा गया स्कूटी सवार 

ओवरलोड ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर,स्कूटी ट्रक में फंसी;बचा गया स्कूटी सवार 

अवनीश सिंह,कानपुर।ओवरलोडिंग की वजह से शहर में आए दिन दुर्घटनाएं होती है।ऐसा ही मामला आज नेशनल हाइवे में बर्रा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास का है, जहां एक एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक UP 78 FN 8416 जो भौंती की तरफ से बर्रा की ओर आ रहा था। वहीं कब्रिस्तान के समीप मोड़ पर एक एक्टिवा स्कूटी UP 78 EM 1698 को जोरदार टक्कर मारी। व घसीटते हुए ले गया। जिसमें स्कूटी सवार दूर जा गिरा और बाल बाल बच गया। जबकि स्कूटी ट्रक के नीचे फंसी हुई घसीटते आगे तक ले गया और ट्रक बन्द हो गया,मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक वाले को पकड़ लिया और वहां मौजूद पुलिस के हाथों सौंप दिया। घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस और थाना बर्रा की पुलिस मौजूद थी। बर्रा थाने की पुलिस आयशर ट्रक को पास स्थित जनता नगर चौकी ले गई।