Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र

2017.06.27 03 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान कार्यक्रम में युवाओं के योगदान हेतु कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन में आयोजित किया गया था जिसमें जनपदस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। इन कार्यक्रमों में सफल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एडी सूचना प्रमोद कुमार व प्रधानाचार्य एके राय केन्द्रीय विद्यालय के सफल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया। शिक्षक डा. मीरा कनौजिया ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा समूह गान, नाटक, हरमोनियम वादक आदि का आयोजित प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन इशिता, लायबा, अग्रिमा, इशाअली, प्रिंसी, इलाअली, प्रगति, अनुष्का, तनवी, अंशिका, शिवम दीक्षित, इशिता, सनिया ने प्रदर्शन किया जिसे जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण दिया जा रहा है। इस मौके पर संगीत शिक्षक अभिजीत सिंह, पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित भी उपस्थित थे।