Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भुगतान की मांग को लेकर भट्ठा मजदूरों ने किया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

भुगतान की मांग को लेकर भट्ठा मजदूरों ने किया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। ईट भट्टा मालिक द्वारा मजदूरों का भुगतान न किए जाने से नाराज मजदूरों ने शनिवार को तहसील पर प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन देकर भुगतान कराने जाने की मांग की।शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि लगभग 25 मजदूर बांके बिहारी ईट उद्योग अगसौली पर मजदूरी कर रहे थे, लेकिन भट्टा मालिक ने सभी मजदूरों की मजदूरी के 2 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान करने से इनकार कर दिया है । कुछ मजदूर वापस चले गए हैं। पीड़ित इंद्रपाल के पास उक्त मजदूरों की मजदूरी का ठेका था। शिकायत करने वालों में इंद्रपाल , इंदल , फट्टू , रामपाल, फूल सिंह, शैलेंद्र , रविंद्र, गुलाब सिंह, बल्लू , शुगर सिंह, रमेश , राजकुमारी, रामवती, मुन्नी , क्रांति, अनीता , बबली, विद्या, रेखा , अनुसुइया, सोमवती, सुदामा , आरती, गुड़िया आदि मौजूद थे।