Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की वारिसान तथा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण तहसील स्तर पर कराने की मांग

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की वारिसान तथा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण तहसील स्तर पर कराने की मांग

सिकंदराराऊ ।हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल ने जिलाधिकारी रमेश रंजन से भेंट कर समिति के बारे में बताया कि समिति नई पीढ़ी में मातृभाषा हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने की दृष्टि से हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम कराती है तथा हिंदी विषय में अच्छे अंक वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है । हिंदी विषय में विशिष्ट अंक वालों को हिंदी शब्दकोश भी प्रदान करते हैं ।समिति की एक पत्रिका हिंदी सुरभि भी प्रकाशित होती है जिसे नि: शुल्क वितरित किया जाता है। हिंदी सुरभि के आगामी अंक हेतु आप अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करें । शूल ने जिलाधिकारी महोदय को हिंदी सुरभि पत्रिका भेंट की । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वीरपाल सिंह यादव ,मृदुल यादव एड,अरविंद शर्मा एड ,कल्लू सिंह कुशवाहा एड आदि अधिवक्ता व समिति के पदाधिकारी रहे ।इसके बाद अध्यक्ष वीरपाल सिंह ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण उप जिलाधिकारी के माध्यम से ही कराने की मांग की।देवेन्द्र दीक्षित शूल एड ने पारिवारिक सदस्यता (वारिसान) प्रमाण पत्र आदि पर आख्या के लिएआदेश हेतु जिले पर भागना पड़ता है । यदि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से आख्या हेतु आदेश उपजिलाधिकारी कर दिया करें तो केवल आख्या मांगने के लिए जिले पर भागदौड़ न करनी पड़े।