Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा बाइक रैली को डीएम ने किया रवाना

अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा बाइक रैली को डीएम ने किया रवाना

हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम नीयर विकास भवन मथुरा रोड से विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत रामगढ़ के पंचायत घर तक जिला पंचायतीराज विभाग के बैनर तले निकाली गई। तिरंगा बाईक रैली को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र ध्वज तिरंगा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी और गैर सरकारी इमारतों, भवनों, औद्योगिक इकाईयों पर तिरंगा फहराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। किसी भी देशवासी के लिए राष्ट्र ध्वज के सम्मान से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने जनपद वासियों से 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया। रैली में भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद एवं हाथरस होगा रंग बिरंगा, हर घर फहरेगा तिरंगा जैसे देश भक्ति नारों और देश भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और चारों तरफ देशभक्ति की लहर लोगों में जागृत हो गई।हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जनपद वासियों को राष्ट्रीय अभियान से जुड़ने एवं उनमें जागरूकता लाने के लिए जिला पंचायतीराज विभाग के बैनर तले तिरंगा बाईक रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों की संख्या में बाईकें शामिल हुई। रैली के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने आव्हान किया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर प्रत्येक परिवार को अपने घर पर तिरंगा फहराना है और पूरे सम्मान एवं देशभक्ति की भावना के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ.प्र. लखनऊ द्वारा प्रेषित एल.ई.डी. वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।तिरंगा रैली यात्रा में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, एडीओ पंचायत व भारी संख्या में जनसामान्य आदि ने रैली में प्रतिभाग किया।