Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक कर्मी निकाला कोरोना पॉजिटिव,खलबली

बैंक कर्मी निकाला कोरोना पॉजिटिव,खलबली

हाथरस। पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना का जिन्न फिर से निकल कर बाहर आ रहा है। आज शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित कैनरा बैंक मुख्य शाखा में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे फिर से खलबली मच गई है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गयी है।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 द्वारा पूरी दुनिया में भारी हाहाकार एवं तबाही मचाए जाने से लोग अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं और लोगों के तमाम व्यापार, काम धंधे व अन्य कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गए थे। वहीं सरकार की भी अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी और उक्त कोरोना संक्रमण पर जैसे तैसे भारत सरकार ने नियंत्रण पाते हुए वैक्सीनेशन शुरू करा कर लगभग उस पर विजयश्री प्राप्त कर ली है और इसके बावजूद भी सरकार द्वारा लोगों को प्रीकोशन डोज भी लगवाई जा रही है। लेकिन कोरोना फिर से शहर में पैर पसारने लग गया है और आज बुर्ज वाला कुआं स्थित कैनारा बैंक मुख्य शाखा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है।बताया जाता है उक्त कर्मचारी द्वारा 5 अगस्त को सर्दी जुकाम होने पर अपना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पाजिटिव निकली है और उसे क्वारंटीन कर दिया गया है और उसके साथियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जांच कराई जा रही है।