Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर घर तिरंगा अभियान में बांटे 1 हजार राष्ट्रीय ध्वज

हर घर तिरंगा अभियान में बांटे 1 हजार राष्ट्रीय ध्वज

समाजसेवी चिकित्सक डा. विकास को एसडीएम ने किया सम्मानित
हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला रति हसायन में आज डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा लहराने की शपथ भी दिलाई गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत, डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर, विद्यालय की वार्डन प्रभारी उमा भारती, नोडल हरिनगर डॉ. मनोज गौड़ के साथ छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।इस मौके पर उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा द्वारा आजादी के महत्व को बताया गया एवं देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिये गये बलिदान को भी छात्राओं को बताया गया। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा द्वारा डॉ. विकास शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।समाजसेवी चिकित्सक डॉ. विकास शर्मा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। उनके द्वारा यह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। विदित हो कि डॉ. विकास शर्मा द्वारा सादाबाद विकास खंड में भी पूर्व में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज अपने प्रयास से वितरित किए गए हैं।