Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत पोल में करंट आने से 24 वर्षीय युवक की मौत, लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश

विद्युत पोल में करंट आने से 24 वर्षीय युवक की मौत, लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला गौसगंज में विद्युत पोल से करंट लगने के कारण एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।गौरव कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र राम अवतार यादव निवासी मोहल्ला गौसगंज सिकंदराराऊ सोमवार की सुबह गोबर डालने के लिए गया था। तभी मोहल्ले के एक विद्युत पोल में करंट प्रभावित हो रहा था। विद्युत पोल के नजदीक से गुजरते समय गौरव कुमार विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मोहल्ले के लोगों ने जाकर गौरव के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर गौरव के परिजन पहुंच गए तथा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन आनन-फानन में गौरव को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के चलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गौरव भैंस का गोबर डालने के लिए गया था, उसी समय विद्युत पोल में आ रहे करंट से उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत की सूचना मिली थी, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।वहीं मोहल्ले के समस्त लोगों के द्वारा मांग करते हुए कहा गया कि मोहल्ले में लोहे के विद्युत पोल अधिक संख्या में हैं जिनमें आए दिन करंट की शिकायत आती रहती हैं। जिसकी वजह से बहुत से पशुओं की भी मौत हो चुकी है तथा गौरव की मौत का बड़ा हादसा भी हो गया है । गोसगंज में से ही सभी स्कूलों के लिए छात्र एवं छात्राओं को इन्हीं रास्तों से निकलना पड़ता है। जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। जिसको देखते हुए प्रशासन से लोगों ने मांग की है की सभी विद्युत पोलों पर लगभग 7 फुट तक तिरपाल लगवाया जाए जिससे लोग भयमुक्त एवं सुरक्षित रह सकें।