Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 24 को अमर सेनानी राणा बेनी माधव बख्श की 218 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

24 को अमर सेनानी राणा बेनी माधव बख्श की 218 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

रायबरेली।  अवध क्षेत्र को अंग्रेजों से 18 महीने तक मुक्त रखने वाले अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श की 218वीं जयंती 24 अगस्त को जनपद रायबरेली में मनायी जायेगी। राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक इन्द्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को समिति की ओर से सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में किया जायेगा। वहीं जिला अस्पताल (महिला एंव पुरूष) में फल वितरण संस्था द्वारा कराया जायेगा। वहीं शाम को 218 दीपों द्वारा दीपदान किया जायेगा। 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमर सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे। तत्पश्चात फिरोज गांधी महाविद्यालय स्थित आडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र से अलंकृत योद्वा सुबेदार संजय कुमार को राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मृति शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं साहित्य के क्षेत्र में नवगीतकार अनूप अषेष को शिव बहादुर सिंह भदौरिया स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समाज में सेवा कार्य क्षेत्र में पशुओं की सेवा व इलाज करने के लिए अर्पित यादव को वीरा पासी स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में जी मीडिया के मैनेजिंग एडीटर शमशेर सिंह को स्व. दिलीप सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने माने कवि डा० हरिओम पवार विनीत चौहान, वसीम बरेलवी, संयम श्रीवास्तव, मंजर भोपाली व डा० तारिफ अपनी रचना से रसपान करायेंगे। इसके अलावा संस्था की वेबसाइट, वेब पेज एव इंट्राग्राम पेज का मुख्यमंत्री शुभारम्भ करेंगे।