Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में पहुंचा मवेशियों को लाठी डंडे से पीटने का मामला

समाधान दिवस में पहुंचा मवेशियों को लाठी डंडे से पीटने का मामला

एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस 

रायबरेली।  शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आयी 22 शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है। आयोजित समाधान दिवस मे एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व सीओ अशोक कुमार सिंह ने जनसमस्या सुनी। छिपिया गांव व रत्नापर गांव निवासी चंद्रभान शुक्ला, शिवबाबू,रामू, रनबहादुर,कुलदीप, सत्यम सिंह आदि लोगों ने शिकायती पत्र देकर बताया कि हम लोग छुट्टा मवेशियों को लेकर गौशाला जा रहे थे, रास्ते में पूरे हुल्ला गांव के कुछ लोगों ने मवेशियों को लाठी डंडे से मारकर खदेड़ दिया। शहजादपुर ग्राम पंचायत के राजन सिंह, रामलखन,धीरेंद्र, शिवकमल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा कटरी के किनारे करीबन20 बीघे किये गए अवैध कब्जे को हटवाने का शिकायती पत्र दिया। इस मौके पर अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।