Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणपति पूजा में विश्व हिंदू परिषद ने की सहभागिता 

गणपति पूजा में विश्व हिंदू परिषद ने की सहभागिता 

महाराजगंज, रायबरेली। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आज प्राचीन शीतला माता मंदिर आहिया रायपुर में स्थापित गणपति महाराज की चतुर्थ दिवस की आरती ,आराधना एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश सिंह लोधी ने बताया कि विघ्न हरता गणपति महाराज की आराधना एवं आरती कर राष्ट्र प्रान्त एवं जिले की मंगल की आशीर्वाद हेतु कामना किया गयाा। जिला सह मंत्री संतोष सोनी ने कहा कि धर्म ,संस्कृति ,मंदिर, गोवंश और गंगा की रक्षा हेतु तथा धर्मांतरण के विरुद्ध संगठन सदैव तत्पर रहा है। धर्म एवं सस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु ऐसे आयोजन विश्व हिन्दू परिषद निरन्तर करता चला आ रहा है। इस अवसर पर प्रान्त संत मार्ग दर्शक मण्डल सदस्य मंहत कृष्ण बिहारी जी, जिला संरक्षक भगवान दीन शाक्य, जिला सेवा प्रमुख संयोग चौरसिया, बजरंग दल सह सयोजक अनुपम मिश्र, दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुमन वर्मा , वैभव बाजपेयी, राजेश सोनी, अमन सहित अनेक कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

(न्यूज रिपोर्ट – नेहा मिश्रा)