Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूचना पर पहुंची पी.आर.वी के एसआई ने मारा थप्पड़ सिर फूटा

सूचना पर पहुंची पी.आर.वी के एसआई ने मारा थप्पड़ सिर फूटा

2017.07.18 05 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी के वरूण बिहार निवासी आशीष पाण्डे 30 अपने परिवार पत्नी गुड़िया मां नीलू व छोटा भाई सतीश के साथ रहता है। पिता स्व. श्याम कुमार का बहुत पहले ही देहान्त हो चुका है। आशीष प्राईवेट नौकरी में कार्य करता है। आशीष ने पूछताछ में बताया की पत्नी गुड़िया की शक की वजह से आये दिन घर में अखाडे़ जैसा मोहाल बना रहता है। फोन पर बात करना कही आना जाना हर काम को शक के नजर से देखती है व पूछताछ कर झगड़ा करती है। जिसकी वजह से हर दिन झगड़ा होता रहता है। वही थोड़ी सी नोकझोक की बात में गुड़िया अपने मायके फोन कर देती है व मायके वाले वही से 100 नम्बर पर सूचना दे देते है। कई बार पुलिस घर आकर समझौता करा चुकी है आज भी छोटी सी बात पर गुड़िया ने अपने परिजनों को मारपीट की सूचना दी व भाई ने 100 नम्बर सूचना दे दी मौके पर बर्रा में मौजूद पी.आर.वी 443 पहुंची। जिसमे एस.आई भोले बाबू पाठक ने पूछताछ के दौरान आशीष को जोरदार थप्पड़ मार दिया जिससे गश खाकर आशीष गिर पड़ा व सिर में ईट लग गयी जिससे आशीष लहु लुहान हो गया आनन फानन में पी.आर.वी. खुद ही अस्पताल लेकर गयी वही परिजन भी थाने पहुंच कर हंगामा काटने लगे।