Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️आठ वर्षों के प्यार का पलभर में प्रेमी ने घोंट दिया था गला

➡️चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर चलती कार में प्रेमिका का रस्सी से घोंट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा 

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात थाना बछरावां व सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1-शिराज अली पुत्र मखदूम निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 02- मोहर्रम अली पुत्र नासिर निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 03-अनिल यादव पुत्र श्यामलाल निवासी भोदूं का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त शिराज व मोहर्रम उपरोक्त के पैर में गोली लगी है , जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । जिनके विरूद्ध थाना बछरावां पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आलाकत्ल रस्सी एवं अवैध शस्त्र बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

एसपी ने कहा कि पूछताछ के दरम्यान पुलिस को गिरफ्तार हुए अभियुक्त शिराज अली ने बताया कि वह मृतका शलमा से पिछले 08 वर्षो से प्यार करता था परन्तु करीब 01 वर्ष पहले मेरी शादी मेरे परिवार वालों ने दूसरी लड़की से करवा दी थी। शादी के बाद शलमा उपरोक्त से अपना पीछा छुडाना चाहता था। अक्सर शलमा मेरे ऊपर दबाव बनाती थी कि अपनी वीवी से तलाक ले लो और मुझसे निकाह करलो। यहां तक कि वह मेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखवाकर मुझे जेल भेजने तक की धमकी देती थी। इसी बात को लेकर मैं मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। फिर योजनानुसार उससे पीछा छुड़ाने के लिये 31 दिसम्बर 2022 की शाम को उसको बहला-फुसलाकर उसे मिलने के लिये बुलाया एवं पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अपने चचेरे भाई मोहर्रम अली को चार पहिया गाड़ी लेकर महराजगंज आने को कहा जहां मोहर्रम अली अपने मित्र अनिल यादव की अल्टो कार अनिल यादव लेकर आया था जिसमें घुमने फिरने के लिये शलमा को बैठा लिया एवं इधर-उधर गाड़ी लेकर घूमते रहे और मैंने अपनी जेब से रस्सी निकालकर चलती गाड़ी में ही उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को हमलोग ग्राम हसनपुर स्थित कुएं में रस्सी बांधकर नीचे लटका दिया एवं नीचे कुएं में फेंककर हमलोग वहां से भाग गये। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बछरावां प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा उप-निरीक्षक प्रवीर कुमार गौतम प्रभारी सर्विलांस/ एसओजी, उप-निरीक्षक चन्द्रप्रताप सिंह, उप-निरीक्षक प्रशांत कुमार,उप-निरीक्षक मनोज कुमार, उप-निरीक्षक प्रकाश पाण्डेय, मुख्य आरक्षी रामधार सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी चालक अरुण सिंह एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी चालक इन्द्रजीत कुशवाहा, आरक्षी दुर्गेश सिंह, आरक्षी पंकज सिंह एसओजी, आरक्षी कौशल किशोर एसओजी, आरक्षी अमित कुमार सिंह एसओजी, आरक्षी राजीव शुक्ला एसओजी, आरक्षी सुरेश वर्मा एसओजी, आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस, आरक्षी राहुल पाल एसओजी, आरक्षी उदित राणा, आरक्षी रविशंकर, आरक्षी चालक उदयवीर सिंह, महिला आरक्षी रूवी सिंह थाना बछरावां जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।