Monday, November 25, 2024
Breaking News

गर्मी से बचने के लिए जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रखें सुदृढ़ः डीएम

2017.04.09 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि संभावित सूखे एवं गर्मी से निपटने के लिए कार्य योजना को शीघ्र तैयार करके दें। उन्होने विशेषकर रसूलाबाद, मैथा, झींझक, संदलपुर, भोगनीपुर, मूसानगर, गजनेर, रनियां आदि क्षेत्रों में जहां पर खुले में रखी फसल या कच्चे छप्पर वाले मकानों में आग लग जाने के कारणों को जानकर उसके निदान हेतु इसकी समुचित तैयारी कर गांव वालों को भी जागरूक कर इसकी जानकारी दें। उन्होने कहा गर्मी मे सूखे व वर्षा की स्थिति आने पर मानव, पशुओं के जीवन पर जहाॅ व्यापक प्रभाव पड़ता है वहीं कृषि कार्य भी प्रभावित होता है। अतः इस प्रकार की कार्य योजना तैयार की जाये जिससे मानव, फसल, पशुधन को सूखे के कारण होने वाली संभावित हानियों, नुक्सान से बचाया जा सके। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये कि सभी नलकूप, हैण्डपम्प, बोरिंग आदि को चेक कर लें। जहाॅं कही खराब हो उसे तुरन्त दुरुस्त करा लें। उन्होने कहा कर्मी, सूखे के कारण जलस्तर प्रायः नीचे चला जाता है जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है। जहाॅं कहीं हैण्डपम्प की जरूरत हो तो उसे भी लगवायें। 

Read More »

आरक्षियों, अधिकारियों ने पंगत में बैठकर किया भोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नागरिक सुरक्षा और समाजिक जिम्मेदारी को बढ़चढ़ कर निभाएं आरक्षी, समाजसेवा के बेहतर विकल्प पुलिस के पास है, कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रत्येकदशा में नियंत्रण करना तथा समाज के हर तबके की सुरक्षा एवं न्याय दिलाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट परेड) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतितिथ्य के रूप में आइजी जकी अहमद, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने आरक्षियों को सम्बोधित किया था वहीं विगत सायं को पुलिस लाइन में बड़ा खाना का भी आयोजन किया था। जिसमें आरक्षियों, अधिकारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों ने पंगत में बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया। 

Read More »

विद्यालय की नीतियों के खिलाफ अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्कूलों की मनमानी और उनके द्वारा बदलते स्लेवस के कारण बच्चों के अभिभावकों ने सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल पर विद्यालय की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढती फीस तथा बदलते स्लेवस के प्रति रवैया सुधारने की चेतावनी दी। आज सीमैक्स विद्यालय के बाहर प्रर्दशन कर रहे अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालयों में भारी मनमानी चल रही है। विद्यालय से ही किताबे बेची जाती हैं यहां तक कि ड्रेस तक बच्चों को विद्यालय से दी जाती है। जिसका सारा बोझ माता-पिता की जेब पर पडता हैं। 

Read More »

पति की हत्या व जबरन बैनामा करा लेने के आरोपों को बताया झूठा

भाकियू के बैनरतले धरना देकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्रातंर्गत गांव गढी गिरधरा निवासी एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या व जबरन बैनामा करा लेने के आरोपों की थाना हाथरस गेट में तहरीर देने के बाद अब दूसरे गुट के लोगों ने आज भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले थाना हाथरस गेट के सामने धरना देते हुए मामले को झूठा बताया तथा झूठी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की मांग की। 

Read More »

पुलिस ने एक शातिर को दबोचा, दूसरा भाग जाने में हुआ सफल

तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये आदि किए बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ पुलिस ने वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मौके से उसका साथी भाग जाने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि सिकन्द्राराऊ पुलिस टीम बीती रात्रि को अपराधियों की तलाश में थी तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने पुरदिलनगर नहर पुल के पास से बाइक सवार 2 बदमाशों में से एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बाइक लेकर भाग गया। 

Read More »

मीट खोखों में आग लगाने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

1 दबोचा, तीन फरार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्रातंर्गत जलेसर रोड पर कांशीराम कालौनी के पास मीट के 3 खोखों में गत दिनों आग लगाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं। 

Read More »

कलेक्ट्रेट स्थित सिंडीकेट बैंक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

मुठभेड़ के दौरान तीन दबोचे, चार भाग जाने में हुए सफल, बन्दूक बरामद
एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा रोड स्थित नई कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिंडीकेट बैंक में लगभग तीन माह पूर्व हुई चोरी व लाइसेंसी दोनाली बन्दूक चोरी की घटना का थाना मुरसान पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा करने का दावा करते हुए 3 आरोपियों को मुठभेड में गिरफ्तार किया है जबकि 4 आरोपी फरार हो जाने में सफल हो गये। 

Read More »

हनुमान जयंती पर 10-11 को होंगे अनेकों कार्यक्रम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुरसान के नगला बाबू स्थित श्री पोखर वाले दक्षिणमुखी हनुमान जी महाराज की जयन्ती व 17वां वार्षिकोत्सव आगामी 10 अप्रैल से मनाया जायेगा। इस मौके पर श्री हनुमान जयन्ती मेला भी धूमधाम से आयोजित होगा। मुरसान के नगला बाबू स्थित पोखर वाले श्री दक्षिणामुखी हनुमान जी महाराज का हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में 17वां वार्षिकोत्सव 10 व 11 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा। 10 अप्रैल को प्रातः 7 बजे अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन व श्री रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा, जबकि 11 अप्रैल को सायं 4 बजे से भव्य भजन कीर्तन, सायं 5 बजे से अलौकिक दर्शन व भोग वितरण तथा रात्रि 10 बजे महाआरती का आयोजन होगा।

Read More »

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने एडीएम को दिया ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीबीएसई व अन्य बोर्ड के स्कूलों में की जा रही मनमानी के चलते यूनिवर्सल हृयूमन राइट्स काउंसिल के पदाधिकरियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा उच्च शिक्षा के नाम पर बच्चों एव अभिभावकों का खुलकर उत्पीड़न किया जा रहा है। 

Read More »

आशा कार्यकत्री से अभद्रता करने पर पुलिस ने भेजा जेल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव बस्तोई में एक व्यक्ति को शराब के नशे में आशा कार्यकत्री के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेला भेजा है। एसओ हसायन एमएस भाटी ने बताया कि आशा कार्यकत्री द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई थी, जिसके बाद आरोपी सत्यप्रकाश पुत्र रतन सिंह निवासी बस्तोई को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ ने बताया कि आरोपी ने शराब पीकर गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया।

Read More »