Wednesday, July 3, 2024
Breaking News

धड़ल्ले से हो रहा सट्टे का कारोबार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में सट्टे का करोबार घड़ल्ले से फलफूल रहा है। यहां सट्टेबाजों पर शिंकजा कसने में पुलिस नाकामयाब दिखाई दे रही है। सटटे के साथ गांजे का भी व्यापार जोरो पर है। पचास रूपये से लेकर दो सौ रूपये तक की पुड़िया चलते फिरते युवाओं द्वारा चवन्नी-अठन्नी एक रूपैया नामों से बेची जा रही हैं गांजे के धुंए से उठने वाली बदबू से लोगों का मार्ग में चलना मुश्किल का हो गया है। 

Read More »

सड़क पर मिला अर्द्धनग्न शव

2017.05.02 11 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। सासनी-हाथरस मार्ग पर स्थित न्यू बिजलीघर के निकट सब्जी मंडी परिसर के सामने सुबह मिले एक व्यक्ति के शव को देखकर सनसनी फैल गई। काफी देर तक शव को सड़क के किनारे रखने पर उसकी पहचान गांव नगला सिंह के जुगेन्द्र पुत्र भगवती प्रसाद जाटव के रूप में की गईं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आज सुबह लोगों ने एक अर्द्धनग्न व्यक्ति का शव सडक के किनारे देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गईं। राहगीर और आस-पास के लेागों की भीड जुट गई। सडक पर मिले शव की सूचना पुलि को दी गई। सूचना पाकर एसआई रामभूल शर्मा अपने हमराहों के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को सडक के किनारे रखकर उसकी पहचान कराने लगे। तभी गांव नगला सिंह के एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान जुगेन्द्र सिंह पुत्र भगवती प्रसाद के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनो ने घटना की सूचना कोतवाली में दी है।

Read More »

भाभी से परेशान देवर फांसी पर झूला

2017.05.02 10 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। मोहल्ला चामणवाला में एक युवक ने भाभी से परेशान होने पर खुद को फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक के भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। कोतवाली में दी सूचना में मृतक मनोज के भाई अमित पुत्र जितेन्द्र उर्फ लांगुरिया ने कहा है कि मृतक मनोज एक रेडीमेड कपड़ा दुकान पर काम करता था। रात को वह खाना पीना खाकर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने गया था। सुबह काफी देर तक वह नहीं जागा तो उसे जगाने के लिए अमित और उसकी मां छत पर गये तो वह प्लास्टिक की रस्सी से छत के लेंटर में लटके लोहे के छल्ले में फांसी लगाकर झूलता मिला। 

Read More »

डिब्बा गली में कई घरों में चोरी का प्रयास

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में सत्ता बदल गई और जिले में बड़े-बड़े अफसर बदल गये लेकिन बदमाशों में खौफ कम नहीं हो रहा है और बीती रात्रि को चोरों द्वारा शहर की डिब्बा गली में आधा दर्जन से अधिक घरों में धावा बोलने से जहां हड़कम्प मच गया वहीं जगार होने पर चोरों को खदेड़ दिया गया। 

Read More »

मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर काॅमर्शियल उपयोग का आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी गेट स्थित एक आॅटो पार्टस विक्रेता ने जिलाधिकारी से शिकायत कर एक पेट्रोल पम्प संचालक पर मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर दुकान व होटल का निर्माण कर धन अर्जित करने का आरोप लगाया है। सासनी गेट चैराहा स्थित सिटी आॅटो मोबाइल्स के संचालक प्रेमचन्द्र शर्मा ने आज जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि अलीगढ रोड पर बसंतबाग में प्राचीन ज्योतिष महादेव का मंदिर है तथा इस मंदिर की सडक से लगी हुई 250 वर्ग गज से भी अधिक भूमि पर एक पेट्रोल पम्प संचालक ने अवैध कब्जा कर कई दुकानों व होटल आदि का निर्माण कर रखा है तथा पूरे परिसर को व्यावसायिक प्रयोग कर मंदिर की भूमि को धन अर्जित करने का माध्यम बना रखा है। शिकायतकर्ता प्रेमचन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर मंदिर की भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर मंदिर की भूमि मंदिर को वापस करने की मांग की है।

Read More »

तहसील दिवस में आई 71 शिकायतें

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का पहला तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी फाइनेंस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 71 शिकायती प्रार्थनापत्र आए जिनमें आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को सौंप दिया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह तहसीलदार संजीव कुमार नायब तहसीलदार मौजी लाल बी0डी0ओ0 गंगाराम यादव ने भी शिकायतें सुनी।

Read More »

तीन अधिकारियों की अनुपस्थित पर डीएम ने कार्रवाई के दिये निर्देश

2017.05.02 09 ravijansaamnaडीएम-एसपी ने डेरापुर तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी फरियाद
तहसील समाधान दिवस पर विधायक मथुरापाल भी हुए उपस्थित
समाधान दिवस, तहसील दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम अधिकारी गंभीरता से लेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में तहसील समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर विधायक मथुरापाल भी उपस्थित हुए तथा फरियादियों की समस्याओं को सुना और 

Read More »

डीएम ने नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियों को दुरस्त रखने दिये के दिये निर्देश

2017.05.02 07 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनावों को देखते हुए श्रेणीवार आरक्षण, आपत्तियों के निराकरण व चुनाव की सभी तैयारियों को दुरस्त रखने दिये के दिये है। उन्होंने कहा कि परिसीमन व रेपिट सर्वे आदि का कार्य समय रहते पूरा करा ले जो भी आपत्ति आये उसका गुणवत्तायुक्त भी निस्तारण करा ले। श्रेणीबार आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे सभी मांगी गयी रिपोर्ट/सूचना को तैयार कर शासन को समयवद्ध तरीके से एडीएम व सभी अधिकारी भेजना सुनिश्चित करें। 

Read More »

पुलिस महानिदेशक(डी0जी0) पी0ए0सी0, उ0 प्र0 ने लखनऊ मेट्रो का दौरा किया

2017.05.02 06 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जाविद अहमद पुलिस महानिदेशक (डी0जी0), प्राविन्सियल आम्र्ड कान्सटेबुलरि (पी0ए0सी0) ने आज 32वीं बटालियन पी0ए0सी0 कैम्पस के पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण किया तथा ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो का भी दौरा किया। कुमार केशव प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ श्री अहमद ने ट्रान्सपोर्ट नगर के 

Read More »

युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार शाम ज्योति गाँव में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है थाना क्षेत्र के ज्योति गांव निवासी मृदुल सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम उसके बड़े भाई अतुल सिंह पुत्र हरगोविंद सिंह उर्फ लालू 28 वर्ष ने कमरे के अंदर बिजली की केबिल के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एस आई सन्तोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Read More »