Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Devendra Yadav

Devendra Yadav

I am interested in Software Development, I have a strong and diverse background in Software Development. I believe in Quotes -- 'I Can' is 100 times more important than 'IQ' -- Said by Max Lucado. My hobbies are listening to music , reading newspapers, playing games. I'm an honest individual who is very helpful and likes to build strong relationships with the people I work with. My desire to make people more computer literate in general.

बिटकॉइन आधुनिक दुनियाँ की मुद्रा या सिर्फ निवेश का नया माध्यम?

P_20160818_191621_BFबिटकॉइन अगर ये शब्दसुनने के बाद आपके मन में आ रहा है के “शायद  ये किसी देश की मुद्रा होगी  और उस देश का  नाम आपको  नहीं पता ” अगर आप  ऐसा ही सोचते है तो मैं आपको बताता चलु के आप नयी तकनिकी दुनियां से थोडा सा पीछे है ,दरसल बिटकॉइन किसी एक देश की मुद्रा का नाम नही है और ना ही इसका कोई आकार  बल्कि ये एक नई और डिजिटल मुद्रा है। जो की अद्रश है जिसको ना तो हम अपनी जेब में रख सकते है और नाहीं  छु सकते है दरसल इन दिनों  इसका उपयोग सिर्फ कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु किया जा रहा  है। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है  आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भोतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है | यह  केवल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होती है अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है |

वर्तमान में संसार मे  बिटकॉइन काफी लोकप्रिय हो रहा है इसका आविष्कार  सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने  2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी किया गया था परन्तु ये अभी तक ज्ञात नही हुआ है के सातोशी नकामोतो असलियत में कौन  व्यक्ति है बिटकॉइन के प्रसिद होने तक कई लोगो ने सातोशी नकामोतो होने का दावा की है परतु अभी तक ये पुख्ता नही हुआ है के असल व्यक्ति कौन है?

Read More »

ब्लूव्हेल गेमः उनके लिए बना है जो जीना नहीं चाहते!

2017-09-08-SSP-bluewhale game⇒देवेन्द्र यादव
ब्लू व्हेल अगर ये शब्द सुनने के बाद आपके मन में आ रहा है कि यह एक समुद्री विशालकाय स्तनपायी जीव है। इसकी लंबाई 20-30 मीटर तक होती है तो शायद आप नयी दुनियां से थोडा सा पीछे हैं। दरअसल ब्लूव्हेल एक नया गेम का नाम है जो कि असलियत में ब्लूव्हेल जितना ही खतरनाक है, आपको यदि ध्यान होगा कुछ वर्ष पहले पोकीमोन नाम का एक गेम आया था जिसमें यूजर की मौत रस्ते में अनजाने से ध्यान ना देने की वजह से हो जाती थी लेकिन ये गेम खेलने वाले की मौत स्वतः ही उसकी मर्जी से होती है। अभी हाल ही में मुंबई के में 9 वीं क्लास के 14 साल के मनप्रीत ने 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि इस गेम को खेलने के बाद ही मनप्रीत ने छलांग लगाई है एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम की वजह से सिर्फ रूस में अब तक 130 बच्चों की मौत हो गई है। विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मुताबिक ब्लूव्हेल शब्द ढूढने वालों में भारत का पहला स्थान है, ये खबर सुन कर शायद आपके मन में आ रहा होगा कि ऐसा क्या होता है इस गेम में के सब कोई जान दे देता है? तो हम आपको उसकी वजह भी बता देंना चाहते हैं। यह गेम आपका ना हीं प्ले-स्टोर पर मिलेगा और ना ही किसी साइट पर। यह एक सोशल मीडिया गेम है जिसके जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने वाले बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है।

Read More »