ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट द्वारा करीबन डेढ़ साल से टेंट हाउस संचालक द्वारा किये गए डेकोरेशन के कार्य का पैसा नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगायी है। जमुनापुर चौराहा निवासी दिनेश कुमार मौर्य टेंट हाउस व लाइट हाउस की दुकान चलाते हैं और शादी आदि कार्यक्रमों में डेकोरेशन का कार्य करते हैं। उनका कहना है कि करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व सवैया तिराहा स्थित बटी रेस्टोरेंट के संचालक से रेस्टोरेंट परिसर में होने वाली शादियों को लेकर डेकोरेशन के कार्य के लिए बात तय हुई थी।
Read More »Pawan Gupta
“एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान की हुई शुरुआत
रायबरेली। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व गर्भवती तथा धात्री के पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान की शुरुआत एक सितंबर से हुई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा | इस अभियान के दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड , कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोलियां प्रदान की जा रही हैं । साथ ही आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित कर रही हैं और उनकी सेहत परख रही हैं। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के. चौधरी ने बताया कि अभियान में प्रसव पूर्व जांच व समय से गोलियों के सेवन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैै।
Read More »अध्यक्ष की मां के निधन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ब्यक्त की संवेदनाएं
महाराजगंज, रायबरेली। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर शोक जताया है। सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य ने संवेदनाएं ब्यक्त करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर मेरी श्रद्धांजलि, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है। इस दौरान सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला महासचिव जैनुलाब्दीन, जिला सचिव कृपा शंकर शर्मा, अनुराग अग्रहरि सहित अन्य कांग्रेसियो ने दुःख प्रकट किया।
(न्यूज रिपोर्ट – नेहा मिश्रा)
Read More »1500 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार
ऊंचाहार, रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की शाम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अभियुक्तगण01-सीताराम बडमानुष पुत्र रामकुमार बडमानुष निवासी नकटी नारी मजरे दीनशाह गौरा थाना गदागंज तथा 02-रोहित तिवारी पुत्र हरिश्चन्द तिवारी निवासी भरथना थाना डलमऊ रायबरेली को कुल-1500 ग्राम (प्रत्येक से 750 ग्राम) अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Read More »डॉक्टर दंपत्ति को मिला पतंजलि योग रत्न सम्मान
रायबरेली। डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में आयोजित 40वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में डॉ० मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वंदना श्रीवास्तव को डॉ० दयाशंकरमिश्र “दयालु जी” आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पतंजलि योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। बता दें कि डॉ० मनीष श्रीवास्तव जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में नियुक्त हैं और वंदना श्रीवास्तव बेसिक शिक्षा परिषद में उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं जो नेशनल रेफरी भी है। योग के प्रति उनकी काफी रुचि है। पतंजलि योग रत्न सम्मान मिलने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका राधिका देवी,खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल , लक्ष्मी कांत शुक्ला व साथ ही समस्त स्टाफ ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
Read More »एनटीपीसी में गणेश मूर्ति की स्थापना के साथ उत्सव का शुभारंभ
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश पूजन की विधि परंपरा के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने गणेश पूजन एवं आरती की। अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख समैयार ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे आयोजन करने से परस्पर भाईचारा और सौहार्द का वातावरण तो बनता ही है, साथ ही साथ पूरे परिसर में सकारात्मकता का भाव प्रशस्त होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना महामारी के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने आयोजन समिति के प्रयासों को संबल प्रदान किया है और इससे आगे होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की शक्ति मिलेगी। गणेश उत्सव के दौरान डॉइंग, रंगोली व दैवीय वेशभूषा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Read More »जेल जाना बन रहा बच्चों और युवाओं का शौक, उड़ रहा न्यायपालिका का मजाक
➡️रेस्टोरेंट में न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया की हुबहू उतारी गई नकल
➡️बच्चे और युवा पीढ़ी में खत्म हो रहा कानून का डर, मूकदर्शक हुए कानून के रखवाले
➡️ भारतीयों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे गांव और शहर में खुले रेस्टोरेंट
रायबरेली। फिल्मों के बाद अब इस आधुनिक काल में शहर के रेस्टोरेंट में भी न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया की हुबहू नकल उतारी जा रही है। इस तरह से पूरे कानूनी प्रक्रिया का सार्वजनिक तरीके से मजाक बनाना अब आम बात हो चली है। बच्चे और युवा पीढ़ी सभी में कानून नाम का डर खत्म हो रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्र भी आधुनिकता के युग में जीने लगा है। बीते कई महीनों से देखा गया है कि जनपद रायबरेली में शहर के अंदर कैदी रेस्टोरेंट और ऊंचाहार क्षेत्र के अंदर जेल पिज्जा रेस्टोरेंट में तो पूरी की पूरी न्यायपालिका ही बना दी गई है और जिला कारागार की तो हुबहू नकल भी उतारकर रख दी गई है। जहां खासकर बच्चे, युवा और कपल अधिक जाना पसंद कर रहे हैं। ऊंचाहार से सलोन रोड पर अलीगंज मोड़ के नजदीक बने इस जेल पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में मैनेजर की कुर्सी के ठीक पीछे दीवाल पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ प्रिंट किया गया है। जिससे इस कुर्सी को देखते ही लगता है कि हम किसी न्यायालय के अंदर आ गए हैं। इसके साथ ही जेल के कई बैरक बनाए गए हैं। जिसके अलग-अलग बैरक में किसी में बच्चे, किसी में युवा तो किसी में कपल बैठकर मस्ती करते नजर आते हैं। खास बात तो यह है कि यहां पर हथकड़ी भी रखी गई है जो कि बैरक के अंदर प्रवेश करते ही बच्चों को, युवाओं को और वहां बैठे कपल को हथकड़ियां लगा दी जाती हैं और फिर पूरे जेल परिसर का आनंद लिया जाता है और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी डाला जाता है। यहां तक कि लोग अपने परिवार के साथ भी यहां पर पहुंच रहे हैं। अब गौरतलब यह है कि क्या ऐसे में न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया का मजाक नहीं उड़ाया जा रहा है। कचहरी और जिला कारागार की हूबहू नकल करने वाला यह रेस्टोरेंट बच्चों और युवा पीढ़ी में क्या अच्छे संस्कार डाल सकेगा या फिर इन्हें अपराध करने के लिए और भी अधिक प्रेरित करेगा। जबकि जिला प्रशासन ढाबे और रेस्टोरेंट में चेकिंग करती रहती है लेकिन पुलिस और प्रशासन को ऐसे रेस्टोरेंट जो समाज में अपराध और अपराधियों को बढ़ावा दे सकते हैं, इस पर उनकी नजर नहीं जा रही है।
आमजनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ –
राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को सभी भारतीयों में राष्ट्र का गौरव और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इसके सम्मान के लिए कई जवान शहीद भी हुए हैं। इसके साथ संविधान में भी इसके लिए नियम बनाए गए हैं जैसे कि किसी शासकीय पद पर बैठे व्यक्ति के लेटर पैड, लेखन सामग्री या मुद्रा पर ही राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग किया जा सकता है। परंतु रायबरेली जिला प्रशासन की अनदेखी से शहर में खुले रेस्टोरेंट्स अब सभी भारतीय जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।
Read More »सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी
सुंदरीकरण की मिली सौगात: ऊंचाहार तहसील परिसर को सजाएगी एनटीपीसी
रायबरेली। एनटीपीसी अपनी नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत परियोजना के आसपास के क्षेत्र में समाज कल्याण के नए-नए प्रयोग करती रहती है। इसी अनुक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना ने ऊंचाहार तहसील परिसर के सौंदर्यीकृत करने का संकल्प लिया है। करीब साढ़े ग्यारह लाख रूपये की लागत से तहसील परिसर का सौंदरीकरण होने जा रहा है। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष मिश्र तथा एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी की उपस्थिति में तहसील परिसर में भूमि पूजन किया गया। तहसील परिसर में साफ-सफाई, वृक्षारोपण तथा पार्क का निर्माण व उसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में बैठने की व्यवस्था व इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण भी एनटीपीसी द्वारा कराया जाएगा। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के अपने मूल ध्येय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपने स्तर से भरपूर प्रयास करती रहती है। उसी के क्रम में तहसील परिसर को सजाने-संवारने का निर्णय लिया गया है। ताकि तहसील में आने वाले लोगों को सहूलियत भी मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष मिश्र ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र के लिए ये गर्व की बात है कि भारत सरकार की एनटीपीसी जैसी बड़ी संस्था इस क्षेत्र में स्थित है। यहां न केवल आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रोजगार मिला हुआ है। इसके साथ ही साथ आसपास के गांवों व परियोजना प्रभावित लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एनटीपीसी का योगदान अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं एनटीपीसी के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More »प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप, शिकायतकर्ता ने डीएम से की जांच की मांग
महाराजगंज, रायबरेली। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्योना में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली करने का आरोप लगाया गया है। बताते चलें कि राम देव पुत्र महादेव निवासी पूरे बरियार सिंह मजरे ज्योना व जगजीवन पुत्र प्रभू निवासी ग्राम पूरे मोती मजरे ज्योना ने थाना समाधान दिवस में पहुंच कर विपक्षीगणों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। शिकायतकर्ता जगजीवन व राम देव का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की गई है। झोपड़ी में रहने वाले गरीबों की समस्या के लिए योजना चलाई गई है, लेकिन ग्राम पंचायत ज्योना में आवास के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है और धन का बंदरबांट किया जा रहा है। पात्रों को आवास नहीं दिया गया जबकि अपात्रों को आवास दिया गया है और उसमें भी बहुत ज्यादा गड़बड़झाला किया जा रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी जगजीवन ने किया था। डीएम ने मामलें में जांच के आदेश दिये हैं, वहीं शिकायतकर्ता ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डीएम से शिकायत के बाद क्या कार्यवाही होती है या ऐसे ही जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी जायगी। क्षेत्र में पीएम आवास के धांधली का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था मार्क कर दिया गया है ,इसकी जांच सेक्टर प्रभारी को दे दी गई है अभी रिपोर्ट नहीं आई है। ग्राम प्रधान उमेश कुमार ज्योना ने बताया कि पीएम आवास से हमारा कोई मतलब नहीं रहता है, ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी देते है। राम देव व विपक्षीगणों से मेरी कोई बात नहीं हुई है
Read More »समाधान दिवस में पहुंचा मवेशियों को लाठी डंडे से पीटने का मामला
एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस
रायबरेली। शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आयी 22 शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है। आयोजित समाधान दिवस मे एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व सीओ अशोक कुमार सिंह ने जनसमस्या सुनी। छिपिया गांव व रत्नापर गांव निवासी चंद्रभान शुक्ला, शिवबाबू,रामू, रनबहादुर,कुलदीप, सत्यम सिंह आदि लोगों ने शिकायती पत्र देकर बताया कि हम लोग छुट्टा मवेशियों को लेकर गौशाला जा रहे थे, रास्ते में पूरे हुल्ला गांव के कुछ लोगों ने मवेशियों को लाठी डंडे से मारकर खदेड़ दिया। शहजादपुर ग्राम पंचायत के राजन सिंह, रामलखन,धीरेंद्र, शिवकमल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा कटरी के किनारे करीबन20 बीघे किये गए अवैध कब्जे को हटवाने का शिकायती पत्र दिया। इस मौके पर अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Read More »