Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 103)

Jan Saamna Office

डाक विभाग की 25 वीं अखिल भारतीय कैरम टूर्नामेंट का समापन

लखनऊ। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 09 फरवरी से चल रही 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 फरवरी को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उ.प्र. आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा द्रोणाचार्य एवं यशभारती से सम्मानित, पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ पी.एम.जी. एसपी ओझा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष, महाप्रबन्धक (वित्त) आर के वर्मा तथा निदेशक डाक सेवाएं (मु) मो. शाहनवाज अख्तर मंच पर उपस्थित रहे।

Read More »

भारत विरोधी अभियान के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना हो – मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

नागरिकों के मूलभूत अधिकारों में अभिव्यक्ति की आज़ादी निरंकुश नहीं है, इस पर भी अनुच्छेद 19(2) में वर्णित प्रतिबंध लागू होते हैं – एड किशन भावनानी
वर्तमान तकनीकी युग के बदलते परिवेश में और डिजिटलाइजेशन की क्रांति में जहां अनेक लाभ मिलेते हैं तो स्वभाविक ही कुछ परेशानियों व विपत्तियों काभी सामना करना पड़ता है। हालांकि हर देश में इससे निपटने के लिए सूचना व तकनीकी अधिनियम भी बने हैं जो इसपर नियंत्रण करते हैं। बात अगर हम भारत की करें, तो यहां भी तीव्र गति से तकनीकी विकास व डिजिटलाइजेशन हुआ है और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (संशोधन)2009, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885, सूचना तकनीकी अधिनियम,यह अधिनियम सहित अनेक नियम विनियम बने हैं। अभी हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन का, मीडिया के अनुसार,कुछ वर्ग या कुछ देश प्रतिकूल फायदा उठाने में लगे हैं।

Read More »

ग्लेशियर का टूटना और उससे होने वाली भयानक तबाही

उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी 2021 को कुदरत ने तांडव मचा दिया। सुबह 10:30 से 11:00 के करीब नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटा तो सारा मंजर भयानक तबाही में बदल गया। न बादल फटा, न बारिश हुई, हिमालय की चोटी पर अचानक हलचल हुई, ग्लेशियर दरका और सैलाब का समंदर फूट पड़ा। ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया और इस सैलाब के सामने डैम, मकान, इंसान जो भी आया वह बहता चला गया। पानी और मलबे के साथ मौत चुपके से पहाड़ से नीचे उतरी और कई मासूमों को अपने साथ बहा ले गई। कुदरत के इस कहर से पूरा उत्तराखंड थर्रा उठा। वर्ष 2013 की केदारनाथ महाप्रलय की तस्वीर फिर से आंखों में तैर गई।

Read More »

राह दिखाएं भी क्यों

गम ए फुर्क़त उन्हें हम सुनाएं भी क्यों
दीदा -ए-तर सबको अपने दिखाएं भी क्यों
दिल जिनका बेखुशबू सा है गुलज़मी
रायगां ऐसी जगहों पर जाएं भी क्यों
तमाम खुशियां हैं जो करती हैं रौशन ये दिल
तेरे बेरूख़ी के अज़ाबों से दिल डराएं भी क्यों
जमाना निहायत नेक दिल को भी बख्सता नहीं
खुद को जमाने की बातों में हम उलझाएं भी क्यों
है काफ़ी मेरी मासुमियत तुझे जलाने के लिए
बेवजह मेरे अदू तुझसे टकराएं भी क्यों
जिन्हें नफरत के जंगल में है भटकना मंजूर
प्यार के चराग़ से उनको हम राह दिखाएं भी क्यों
फुर्कत-जुदाई, दूरी
दिदाए तर -आसुओं से भीगी आंखें रायगां- फ़िज़ूल में अदू- दुश्मन
बीना राय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

Read More »

क्या किसान आंदोलन अपनी प्रासंगिकता खो रहा है

आज सोशल मीडिया हर आमोखास के लिए केवल अपनी बात मजबूती के साथ रखने का एक शक्तिशाली माध्यम मात्र नहीं रह गया है बल्कि यह एक शक्तिशाली हथियार का रूप भी ले चुका है। देश में चलने वाला किसान आंदोलन इस बात का सशक्त प्रमाण है। दरअसल सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले दो माह से भी अधिक समय से चल रहा किसान आंदोलन भले ही 26 जनवरी के बाद से दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर पा रहा हो लेकिन ट्विटर पर अपने प्रवेश के साथ ही उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर लिया। वैसे होना तो यह चाहिए था कि बीतते समय और इस आंदोलन को लगातार बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचो की उपलब्धता के साथ आंदोलनरत किसानों के प्रति देश भर में सहानुभूति की लहर उठती और देश का आम जन सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाता।

Read More »

भारत में समान नागरिक संहिता लागू करना अब समय व परिस्थितियों अनुसार अनिवार्य हो गया

कार्यपालिका व न्यायपालिका द्वारा कानूनों का सम्मान व क्रियान्वयन जरूरी – संविधान के अनुच्छेद 44 में यूसीसी लागू करने का उल्लेख – एड किशन भावनानी
अभी हाल ही में जिस प्रकार से आए कार्यपालिका व न्यायपालिका क्षेत्र के निर्देश व आदेशों का अगर हम अध्ययन करें, तो हम यह महसूस करेंगे कि अब वह उचित समय आ गया है कि, भारत में समान नागरिक संहिता लागू करना जरूरी हो गया है, जिसका उल्लेख भारत संविधान में पहले से ही है। भारतीय संविधान अनुच्छेद 44 राज्य नीति के निर्देशकों तथा सिद्धांतों को परिभाषित करता है इसमें समान नागरिक संहिता (UCC) शामिल है। अनुच्छेद 44 में यह उल्लेख किया गया है कि नागरिकों के लिए देश के पूरे क्षेत्र में एक समान अधिकार हो तथा समान नागरिक संहिता की रक्षा करना राज्य का प्रमुख कर्तव्य है। अभी हाल ही में न्यायपालिकाओं के जिस प्रकार जजमेंट आए हैं उसमें तो यह प्रतीत होता ही है।

Read More »

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन डिजिटल खसरे का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के विभिन्न लाभार्थियो से किया गया संवाद
चंदौली। स्वामित्व योजना में 1001 ग्रामों के 157244 भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासी अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण एवं पूर्णतया ऑनलाइन डिजिटल खसरा प्रारूप का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार द्वारा एन0आई0सी0 में मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण को देखा गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने हाथों से विभिन्न जनपदों के 07 लाभार्थियों को भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासी अभिलेख (घरौनी) का प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाभार्थियो से संवाद किया गया।

Read More »

ज्वैलर्स की दुकान की तिजोरी काटकर एक लाख की चोरी

शिवली/कानपुर देहात। कुछ माह में लगातार चोरों द्वारा किये जा रहे चोरी के प्रयास से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सराफा व्यापारी व मेडिकल स्टोर में दीवार में सेंध मारी कर लाखो रुपये का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। वही व्यापारियों ने घटना खोले जाने की मांग की है पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाल ने घटना को जल्द खोले जाने का आश्वसन दिया है।

Read More »

स्वरूप नगर पुलिस की मूफ्तखोरी के आगे लाचार मोटर मेकैनिक

कानपुर। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कैंसर पीड़ित मोटर मैकेनिक अनूप गौतम को स्वरूप नगर थाना कर्मियों द्वारा परेशान किये जाने के संबंध में शिकायत की है।
एसएसपी कानपुर नगर तथा अन्य सीनियर अफसरों को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि उन्हें आज अनूप गौतम के बारे में बताया गया कि उन्हें स्वरूपनगर थाना कर्मियों द्वारा 1500 रुपये के लिए परेशान किया जा रहा है तथा उनसे मुफ्तखोरी करायी जाती है।
इस पर अमिताभ ने अनूप गौतम से उनके मोबाइल नंबर पर बात की। बातचीत में अनूप गौतम ने बताया कि वे एक गरीब, बिना माँ-पिता के व्यक्ति हैं जो हैलेट नहारिया पर मेकेनिक का काम करते हैं और बड़ी मुश्किल से अपना गुजरा करते हैं।

Read More »

उन्नाव: पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी की बड़ी कार्यवाही

लापरवाह दो उपनिरीक्षको को किया निलबिंत
उन्नाव। सफीपुर थाना में दर्ज एक विवेचना के दौरान फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी थी एक लाख की रिश्वत, दोनो उपनिरीक्षकों पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने की कार्यवाही विवेचना के दौरान अपने कर्तव्यों के प्रति दोनो उपनिरीक्षक कर रहे थे घोर लापरवाही।
अनुशासनहीनता एवं पुलिस की छवि को कर रहे थे धूमिल।
सफीपुर में तैनात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक नाजुद्दीन खां निलंबित। थाना प्रभारी भी जाँच में बरत रहे थे लापरवाही। पुलिस अधीक्षक के आदेश को दरकिनार करते नजर आए थे सफीपुर थाना प्रभारी। एक विवेचना में हो रहा था बड़ा खेल। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद मामले को गम्भीरता से लिया संज्ञान।

Read More »