Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1210)

Jan Saamna Office

जिला अस्पताल लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें पूराः डीएम

2017.03.01 05 ravijansaamnaकृमि मुक्त बच्चों को दबा खाने से बच्चों में एनेमिया में कमी एवं पोषण स्तर में वृद्धि के साथ ही बच्चें के शारीरिक.मानसिक विकास में होती हैं वृद्धि: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला स्वास्थ समिति के जो कार्य जिला अस्पताल सीएचसीए पीएचसी चल रहे है जैसे जननी सुरक्षा योजनाए संस्थागत प्रसवए आशा तथा आगनबाड़ियों के कार्यए प्रसूताओं को मिलने वाले इन्सेन्टिवए अंटाइडफन्डए क्षय नियंत्रण कार्यक्रमए नेत्र उपचारए कुष्ठ निवारण आदि कार्यक्रमों को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें। इसके अलावा जो अधिसूचना से पूर्व निर्माण व विकास कार्य पूरे होने है उनको निर्धारित समय के अन्दर ही पूरा करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही होगी। सभी एमओआईसी शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाये तथा आशाओं तथा एएनएम के संस्थागत प्रसव किये जा रहे कार्यो की नियमित रूप से समीक्षा करते रहे। 

Read More »

माल्यार्पण कर की गई विदाई

2017.03.01 04 ravijansaamnaरसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज विकास खण्ड रसूलाबाद में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र कुमार मिश्रा को दी गयी भावभीनी विदाई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलदीप यादव,बीडीओ झींझक ज्ञानेन्द्र मिश्रा, बीडीओ रसूलाबाद सौरभ कुमार बर्नवाल सहित कई प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

होली में हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही होगी

2017.03.01 01 ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। स्थानीय पुलिस चौकी पर होली को लेकर शान्ति समिति की बैठक आहुत हुयी जिसमें कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक को प्रशिक्षु सी0 ओ0 आलोक कुमार ने सम्बोधित करते हुये कहा कि होली का पर्व सौहार्दपूर्ण ढंग के साथ मनाये हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गलत अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में दुलीचन्द सैनी, रियाजुदद्ीन कुरैशी, सलामत अली, बाबी शर्मा, बीरपाल सिंह, राजेबाबू अग्रवाल, अख्तर मेवती, मनोज गुप्ता राकेश गिरी आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Read More »

आईडी कार्ड समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पनाह संस्था द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम न होने एवं नये वोटर आईडी कार्ड न बनने की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया देते हुए कहा गया कि कुछ दिनों पहले सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में काफी संख्या में मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदाता मतदान नही कर सके जिसके कारण मतदान का प्रतिशत शहर में काफी कम रहा। प्रशासन एवं संस्थाओं द्वारा बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी जागरूकता अभियान सफल नही हो सके। मांग की गयी कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि ऐसी भूल दुबारा न हो और अगली बार कानपुर शहर में मतदान प्रतिशत और अधिक हो सके।

Read More »

बदनाम गली में पुलिस की छापामारी

2017.02.28 01 ravijansaamnaबालिकाओं को गलीच धंधे में डालने वाले रफूचक्कर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। देह व्यापार के लिए बदनाम राधा गली में आज छत्तीसगढ पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को एक भी वांछित हाथ नहीं लगा। हालांकि टुण्डला थाना क्षेत्र से गत दिवस पकड़ी गई दो लड़कियो के नाम पते जानकारी होने पर उन्हें उनके माता पिता के सुपुर्द किए जाने की कार्यवाही चल रही थी। बताते चलें कि गत दिवस थाना टूण्डला क्षेत्र में पुलिस को दो लड़कियां बदहवास हालत में मिलीं थी। 

Read More »

पुलिस कर्मी सहित पांच घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई वहीं पुलिस कर्मी सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Read More »

जिला अस्पताल से बाइक चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में बीमार पिता को दिखाने आये एक शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। लाइनपार क्षेत्र के संत नगर निवासी सीताराम पुत्र हरप्रसाद नगला हिम्मत प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। जिसके पिता हरप्रसाद कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। आज सुबह शिक्षक बीमार पिता को दिखाने के लिए बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल गया था। उसी दौरान बाइक संख्या यूपी 83 एसी 5307 को मुख्य द्वार पर खड़ा कर नामांकन पर्ची कटाने लगा। जैसे ही पर्ची लेकर वह आया कि मौके से उसकी बाइक गायब नजर आयी। जिसे देख उसके होश उड़ गये, पीड़ित ने बाइक को काफी खोजा लेकिन वह कही न मिली। तो पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

तमंचे की नोंक पर दंपति से लूट

रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के दौरान बदमाशों ने की मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जीआपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप विगत रात्रि में दम्पति को अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर नगदी व आभूषण लूट ले गये। 

Read More »

इफको उर्वरक खरीदने पर किसानों का स्वतः ही बीमा हो जाता है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इफको द्वारा ग्राम पदू में किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ए. के. सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव शर्मा ने किसानों को नवीन तकनीकी खेती कर कम लागत पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने की अपील की। 

Read More »

सहपऊ में तमंचे की नोंक पर युवती से दुष्कर्म

हाथरस/सहपऊ, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में तमंचे की नोंक पर एक युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना की खबर पाकर पुलिस हरकत में आ गई और घटना की रिपोर्ट 2 युवकों के खिलाफ दर्ज कर पीड़िता को मेडीकल के लिये भेजा है। 

Read More »