प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज सुबह ग्राम पंचायत बमरौली पंतरवा में दो सगे भाइयों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई एक भाई की मौत सर में चोट लगने के कारण एवं दूसरे की ट्रेन से कटने के कारण बड़े भाई का नाम जितेंद्र पुत्र रमेश 25 वर्ष जो अपने घर पंतरवा से थोड़ी दूर पर सड़क के किनारे पटरी पर मृत पड़ा पाया गया। दूसरा भाई छोटू पुत्र रमेश उम्र 20 वर्ष थाना पुरामुफ्ती के अंतर्गत ग्राम मंदर रेलवे लाइन के ट्रैक पर कटा हुआ पाया गया। जब इसकी सूचना थाना धूमनगंज एवं थाना पूरामुफ्ति को हुई तो बमरौली चौकी प्रभारी रमेश सिंह एवं सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार साथ में धूमनगंज इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिवेदी, सिपाही दीपक यादव मय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत ही अपने उच्च अधिकारियों को दी उसके बाद घटनास्थल पर एसपी सिटी प्रयागराज दिनेश कुमार सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इस घटना के बारे में एसपी सिटी से बात की गई तो उनका कहना है कि यह हत्या कैसे हुई क्यों हुई यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read More »Jan Saamna Office
आवारा पशुओं का आतंक डर के साये में जी रहे किसान
कौशाम्बी, विकास सिंह। इन दिनों जिले में किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान हैं। किसानों का कहना है कि आवारा पशु रात दिन खेतों में उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं। कई बार तो टॉर्च लेकर उनके पीछे भागना पड़ता है। किसानों का कहना है कि मोदी सरकार खेती में तकनीक के प्रयोग से आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन आय दोगुनी कैसे होगी? यदि फसल अच्छी हो भी जाए तो इन आवारा पशुओं का क्या करें। किसान को तो दोहरी मार सहनी पड़ती है। किसान ऋण लेकर खेती करता है, वहीं कभी मौसम और कभी पशु उसकी मेहनत पर पानी फेरने को उतारू हैं। किसानों को अपनी फसल बचाने के लाले हैं। जहां गांवों में नील गाय समस्या बनी हुई हैं। वहीं इन किसानों को यहां के छुट्टा जानवर अपनी फसलें उगाने में अड़चने डाल रहे हैं। हालात ये हैं कि रात-रात जागने के बावजूद उनके खेतों में खड़ी धान की फसलें ये जानवर साफ कर रहे हैं। आए दिन नुकसान उठा रहे किसान इस बात से परेशान हैं कि आखिर इस समस्या का निदान क्या है।
Read More »11 जिलों में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए होगा सीरो सर्वे
कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। इसलिए सर्वे होगा। कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में सीरो सर्वे कराया जाएगा। इसमें 11 टीमे होंगी। प्रत्येक टीम में चार सदस्य होंगे। इसका नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर करेंगे।
संक्रमण की रफ्तार पता चलेगी
संक्रमण कितने लोगों को हो चुका है। इसका अनुमान लगाने के लिए सीरो सर्वे जरूरी है। नतीजों के आधार पर यह माना जाएगा कि उस इलाके की कितनी आबादी संक्रमित हो चुकी है। साथ ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है।
तीन तरह की होंगी जांचें
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि सीरो सर्वे बाकी प्रदेश से भिन्न होगा। इसमें कोरोना संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस बी व सी वायरस का भी पता लगाया जाएगा। खास बात यह है कि खून का नमूना लेकर एंटीबॉडी जांची जाएगी। हेपेटाइटिस वायरस का पता लगाया जाएगा।
मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा घोषित करने व वृक्षारोपण में उ0प्र0 देश में अग्रणी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्राकृतिक संसाधनों में वनों की अत्यन्त ही महत्वपूर्ण भूमिका पाई गई है। वन हमारे अतीत के गौरव, संस्कृति, सभ्यता व विकास के प्रतीक हैं। वनों से हमें एक ओर जहां इमारती लकड़ी, ईंधन, चारा, रबर, गोंद, लाख, औद्योगिक विकास के लिए कच्चा माल, जड़ी-बूटियां, फल-फूल व विविध प्रकार के रसायन प्राप्त होते हैं, वहीं दूसरी तरफ वनों से विदेशी मुद्रा अर्जन, रोजगार सृजन, जलवायु को समुचित बनाये रखने, भू-क्षरण व रेगिस्तान के फैलाव को नियंत्रित करने, प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ाने, पर्यावरण की सुरक्षा, वर्षा लाने, वायु को शुद्ध करने सहित प्राणदायिनी वायु व जीवों की उत्पत्ति में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। उ0प्र0 सरकार ने वनों के क्षेत्र को बढ़ाने पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखने, वन्य जीवों व मानव संघर्ष को आपदा घोषित करने जैसे कई फैसले लेते हुए सुरक्षा प्रदान किया है।
Read More »पुलिस ने मोटी रकम लेकर लिख डाला फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा
पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
सिकंदरा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जमीनी विवाद को लेकर मामूली कहासुनी हो गई इतने में परिवार की एक चाची ने भतीजे के खिलाफ जमीनी विवाद में दबाव बनाने के मकसद को लेकर भतीजे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल की सलाखों में भेजने का अंजाम दे डाला जिसके कारण चाची और भतीजे के रिश्तो को सभ्य समाज में तार-तार कर डाला। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना अमराहट के गांव बिलासपुर निवासी कंचन लता पत्नी मानवेंद्र उर्फ छोटे राजपूत ने रोते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि विगत 11 अगस्त को बिछावली मौजे में समतलीकरण को लेकर जे0सी0वी0 मशीन चल रही थी। उसी समय अचानक चाची पार्वती देवी पत्नी पूरन राजपूत ने जमीन हड़पने की नीयत को लेकर आग बबूला हो गई और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रिश्तो को तार-तार करने लगी।उन्होंने बताया वहीं पर आक्रोशित होकर चाची पार्वती ने थाना अमराहट की पुलिस से भारी पैमाने पर सुविधा शुल्क के बल पर मेरे पति मानवेंद्र उर्फ छोटू राजपूत के खिलाफ धारा 354, 506 के अंतर्गत फर्जी मुकदमा कायम करवा दिया। लेकिन वहीं पर पुलिस ने खाओ कमाओ नीति के चलते तत्काल प्रभाव से चाची पार्वती से 164 के बयान करवा कर मामले की नाकाबंदी कर दी। पीड़ित महिला ने उपरोक्त फर्जी मुकदमे के मामले को लेकर जिले के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोविड एल-1 हाॅस्पिटल में बताई गई समस्याओं का डीएम ने कराया निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एल-1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, माती कानपुर देहात में भर्ती कोविड मरीजों से दिनांक 19 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र कानपुर देहात एवं कन्ट्रोल रूम की सह प्रभारी दीपाली भार्गव द्वारा वार्ता की गयी एवं फीड बैक लिया गया। कतिपय मरीजों द्वारा कुछ समस्यायें बताई गयी जिसके निराकरण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि केस नम्बर केएनडीएन 004216059 अखिलेश कुमार पुत्र सूरज राम उम्र 47 वर्ष द्वारा बताया गया कि उन्हें गुनगुना पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके सम्बन्ध में ब्वायलर की व्यवस्था करा दी गयी है और अब इन्हें गुनगुना पानी दिया जा रहा है। इसी प्रकार केस नं0 केएनडीए 03721020 प्रशान्त शुक्ला पुत्र महेश उम्र 35 वर्ष ने बताया कि 8 दिन से पंखा नही चल रहा है तथा चादर गन्दी है। जिसके तहत 02 पंखों की व्यवस्था करा दी गयी है तथा चादर बदलवा दी गयी है। अब कोई समस्या नहीं है। केस नं0 केएनडीए003911169 राम सिंह पाल पुत्र कामता प्रसाद उम्र 45 वर्ष एवं केस नं0 केएनडीएन 003731787 हंसराज सिंह पुत्र छन्गूलाल उम्र 46 वर्ष द्वारा बताया गया कि वह शुगर के मरीज है, उन्हें नास्ता व खाना शुगर के हिसाब से दिया जाये। इन दोनों मरीजों की शुगर की बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए नास्ता व खाने की व्यवस्था करा दी गयी हैं। अब कोई समस्या नहीं है।
Read More »सतत विकास के लिये डायवर्सिटी को अपनाना बेहद जरूरी
देश की शासन-सत्ता पर आसीन लोगों के चरित्र व व्यवहार को देखते हुये यह आशंका जताई जा रही है कि हाल में जारी की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में जिन सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के अंतरराष्ट्रीय एजेंडों को शामिल करनेभर की संतुष्टि प्रदान की गई है, उन्हें क्रूर व विषमतावादी तरीकों से लागू किया जा सकता है, फलस्वरूप उसका मोटा लाभ वर्ग एवं जाति विशेष के लोग ही उठा सकेंगे।
– सत्येन्द्र मुरली, रिसर्चर एवं मीडिया पेडागॉग
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) जिन सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals- SDGs) की बात करता है, और तमाम देशों की पॉलिसी में शामिल करवाने का दबाव बनाये रखता है, उनको भारत सरकार व राज्य सरकारें दिखावे भर के लिये ही अपनाती है।संतुष्टी के लिये लिखित अथवा मौख़िक रूप में कुछ और कहा जाता है, लेकिन उन्हें लागू करते वक्त क्रूर, अन्यायी, विषमतावादी व घोर जातिवादी तरीके अपनाये जाते हैं।
उदाहरण स्वरूप,
सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की पूर्ति के लिये नवीन सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी को काफी अहम माना गया है और डिजिटल डिवाइड (Digital Divide) को पाटने के अंतरराष्ट्रीय एजेंडे को साधने के लिये भारत सरकार ने ‘डिजिटल इंडिया अभियान’ (Digital India Campaign) को सरकारी कंपनी जैसे कि भारत संचार निगम लिमिटेड़ (BSNL) के बजाय प्राइवेट लिमिटेड़ कंपनी के माध्यम से चलाया है जिसमें शीर्ष पूंजीपति मुकेश अंबानी की ‘जियो’ (Jio) कंपनी प्रमुखता से शामिल है. अंतरराष्ट्रीय एजेंडे को संतुष्ट करने के लिये कुछ समय तक फ्री अथवा सस्ती इंटरनेट सुविधायें उपलब्ध करवायी गई, लेकिन वर्तमान में हालात यह हैं कि भारतीय टेलीकॉम व डिजिटल सेक्टर में मुकेश अंबानी की जियो कंपनी ने एकाधिकार (Monopoly) हासिल कर लिया है और वो भारी मुनाफा कमा रही है।
जनता के पैसे का हिसाब आरटीआई व कैग ऑडिट के दायरे से बाहर क्यों ?
– सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड का पैसा एनडीआरएफ में स्थानांतरित करने की मांग पर किया साफ इंकार
– सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक व वैब मीडिया के हवाले आई खबरों से जनता के बीच चर्चा जोरों पर है
– पीएम केयर्सफंड के पीएम अध्यक्ष और फंड का खाता वैध लेकिन जनता हिसाब नहीं ले सकती!
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कोरोना वायरस से फैली महामारी से लड़ने के लिए केन्द्र सरकार की ओर लाए गए पीएम केयर फण्ड को लेकर सवाल अब भी जनता के बीच हैं कि जो पैसा जनता ने पीएम केयर फंड में दान किया है उसका हिसाब जनता क्यूं नहीं ले सकती? पीएम केयर फंड का ऑडिट सरकारी ऑडिट एजेंसी कैग के द्वारा क्यों नहीं किया जा सकता। पीएम केयर फंड कैग व आरटीआई के दायरे से बाहर क्यों रखा गया है? यह सब प्रश्न जनता के बीच में बरकरार हैं।
हालांकि मंगलवार को आई खबरों के अनुसार पीएम केयर फंड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर वो याचिका खारिज कर दी गई जिसमें सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन नामक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका कर मांग की थी कि पीएम केयर फंड का पैसा नैशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड (NDRF) में ट्रांसफर किया जाए। उच्चतम् न्यायालय ने इसके लिए आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। उच्चतम् न्यायालय ने कोष को वैध मानते हुए कहा कि कोविड 19 जैसी आपात स्थिति में मदद के लिए इसे बनाया गया है। जरूरत की घङी में इसके गठन पर आपत्ति नहीं कर सकते।
मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने कहा सरकार जरूरत के हिसाब से फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मोहर्रम की बैठक सम्पन्न
मोहर्रम पर न तो जुलूस निकले और न ही सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा हो-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में मोहर्रम की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान स्थिति कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए जो भी त्यौहार मनाये जा रहे है, चाहे किसी भी धर्म से जुड़े है, बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाये जा रहे है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश है कि कोई भी जुलूस या मेला आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही सामूहिक कार्यक्रम ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईद, बकरीद आदि त्यौहारों पर आप सभी के द्वारा प्रशासन का जो सहयोग दिया गया है, उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी परम्परा रही हैं, वे इस वातावरण में सही नहीं बैठ रही है। आज हम सब को ज्यादा सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है।
चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक को पकड़ा
चकिया/चंदौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर के सहदुल्लापुर से पुलिस ने एक चोरी की टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्ला खान के द्वारा गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के भीषमपुर गांव निवासी राजीव साहनी के पास से उक्त बाइक काले रंग की जिसका नं० UP63Z1975 को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त का एक साथी शाहनवाज निवासी बड़ागांव थाना शहाबगंज ने उक्त बाइक को मीरजापुर से चोरी किया था, जो वर्तमान समय में थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर के मुकदमों में जिला कारागार मिर्जापुर में निरुद्ध है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 150/20 धारा 41/0भादवि 411 का अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में व्यस्त है। इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अमीरुद्दीन खान, उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, का०अनुप शुक्ला, का० चंदन तिवारी थाना चकिया शामिल रहे।
Read More »