अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर माढो ग्राम सभा निवासी निशीष श्रीवास्तव पुत्र रामबिहारी श्रीवास्तव के घर बीती रात छत के रास्ते आंगन में पहुंच कर खिड़की को काटकर अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकदी सहित चांदी के सिक्के, मंगल सूत्र, शिव श्रृंगार, पार्वती श्रृंगार, तोड़िया सहित जेवर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी के घर खलबली मच गई। निशीष श्रीवास्तव प्रयागराज में सर्विस करते हैं उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में थीं घर में उनकी मां और पिता थे जो कि पास के कमरे में सो रहे थे।
चोरी की लिखित सूचना निशीष श्रीवास्तव ने सैनी कोतवाली में दी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है हमारे गांव में बीसों वर्ष हो गए चोरी नहीं हुई। पुलिस गश्त न होने से क्षेत्र में चोरियाँ हो रही हैं। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस जांच तक नहीं करने गयी है।
Jan Saamna Office
टेवा पश्चिम शरीरा मार्ग के निर्माण हेतु विधायक ने भूमि पूजन किया
कौशाम्बी, विकास सिंह। कौशाम्बी सदर विधायक लाल बहादुर ने पश्चिमशरीरा टेवा मार्ग निर्माण हेतु पश्चिम शरीरा चौराहा में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। अब आरसीसी रोड बनाई जाएगी इस मार्ग से ओवर लोड बालू वाहन रात दिन दौडा करते है। जिसके कारण सड़क जगह-जगह टूट गई है। लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यद्यपि इस मार्ग की पांच वर्ष की गारंटी है और उसी के तहत ठेकेदार सड़क बना भी रहा है। लेकिन इस मार्ग को आरसीसी रोड बनाकर लोगों को राहत देने के लिए सदर विधायक ने प्रयास किया। उसी का प्रतिफल है कि शुक्रवार को वह सुनहरा मौका आया जब विधायक ने भूमि पूजन और शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ करने की हरी झण्डी दी।
Read More »चादर चढ़ाने गई महिला का खेत में मिला शव
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के गाँव गोपाल पुर में एक नगीना नाम की महिला उम्र लगभग 45 वर्ष अपने बेटे आबिद के साथ गांव के बाहर खेतों पर सैय्यद बाबा की मजार पर चादर चढाने गई थी, महिला धान के खेत मे मृत अवस्था मे मिली है, वही घर वालों का कहना है कि महिला के ऊपर ऊपरी हवा का चक्कर था,परिवारीजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्ज़े में ले कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया हैं, वही महिला की मौत की खबर गाँव में फैलते ही गाँव मे सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, हसायन कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नही आई है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Read More »दो भाइयों को मारी गोली एक की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हसायन इलाके के गांव सीधामई में शराब पीने के चलते 3 युवकों में हुआ विवाद, विवाद इतना बढ़ा की एक युवक को मार दी गोली, युवक की हुई मौके पर मौत, गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई को भी युवको ने मार दी गोली, दूसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने घायल को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, वही गोली कांड की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और आला अधिकारी, शव को लिया कब्जे में और मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
आपको बतादें हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई का युवक राहुल और गांव के ही दो युवक देर शाम गांव के पास ही एक ट्यूबल में बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान पुरानी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा के साथ बैठे युवकों ने राहुल के गोली मार दी।
गरीबों के आवास के नाम पर अफसरों ने किया खेल
मृतकों को भी अलॉट हुई कॉलोनी, खाते से धन भी निकला, करोड़ों के घोटाले की आशंका !
आरोप : विकास दुबे के संरक्षण में प्रधानपती रामजी त्रिवेदी ने अफसरों की मिलीभगत से छीना गरीबों का हक, जन सामना से बयां की पीड़ा
वादी दस सालों से अफसरों की चौखट पर दे रहा दस्तक, कोई सुनने वाला नहीं, शिकायत पर अफसर लगाते फर्जी रिपोर्ट
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। खूंखार अपराधी विकास दुबे ने अपने आतंक के साये में न वल्कि अपराधियों की फेहरिस्त खड़ी की अपितु सरकारी अफसरों को भी अपनी जालसाजी का हिस्सेदार बनाया। यही वजह रही कि क्षेत्र का कोई भी अफसर विकास दुबे व उसकी टीम के किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाता था। शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्र ही वह शख्स थे जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अपराधियों के आगे घुटने नहीं टेके।
गुरूवार को विकास खण्ड व तहसील बिल्हौर थाना ककवन क्षेत्र ग्राम अनेई निवासी बालकृष्ण पुत्र मथुरा ने जन सामना से अपनी पीङा बयां की तो उनका दर्द छलक पङा। बालकृष्ण ने बताया कि गत् दस सालों से वह अपने हक के लिए अफसरों की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं।
गढ़रौली हत्याकांड का खुलासा, चचेरा भाई गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर पुलिस ने गढ़रौली हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के हत्यारोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा आदि बरामद किया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व गढ़रौली निवासी नंदकिशोर की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नसीरपुर पुलिस ने हत्यारोपी अनिल पुत्र अनोखे लाल निवासी गढ़रौली हाल निवासी मोहल्ला खेड़ा शिकोहाबाद को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। सीओ सिरसागंज डाॅ ईरज राजा ने बताया कि अनिल ने नंदकिशोर की हत्या अबैध सम्बंधों के चलते उसके ही चचेरे भाई अनिल ने की थी। हत्यारोपी की निशानहदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, मृतक की चप्पल, साईकिल आदि बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेजा है।
सपा ने साइकिल रैली निकालकर जन-जन तक पहुंचाई आहान पत्रिका
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना से बचाव के संदेश के साथ-साथ आहान पत्रिका को भी साइकिल रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। रविवार को साइकिल यात्रा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर से शुरू होकर जहांगीरपुर, बिलहना, नूरपुर, कुतकपुरा, फतेहपुर, आनंदीपुर, बालचंदपुर, न. मुल्ला, लडुपुर चकरपुर से होकर गुजरी। कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक गांव में पत्र एवं कोरोना बचाव के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का संदेश साइकिल से चलकर गांवों तक पहुंचाने का कार्य किया। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुर्जर और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव देवेंद्र सिंह यादव (नीरू) ने पूर्व सांसद अक्षय यादव द्वारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। साइकिल यात्रा में राजवीर सिंह धनगर एड., मोहम्मद रेहान, धनपाल सिंह, ओमसरन यादव, पंकज बघेल, सतवीर सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Read More »नगर आयुक्त ने सुहागनगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने सुहाग नगर सेक्टर नं.-3 स्थित भुजरिया विसर्जन वाले पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में खरपतवार की सफाई कराकर पार्क की घास की कटिंग कराए जाने, पार्क की बाउण्ड्रीवाल पर सफेट पेन्ट कराने एवं पार्क में स्थित कुण्ड में भरे बरसात का पानी निकालकर साफ पानी भरवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सोमवार को पार्क में साफ-सफाई, चूना, रंगोली एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार सहायक अभियंता, दलवीर सिंह जोनल सैनेट्री ऑफिसर, प्रवीन कुमार अवर अभियंता, प्रकाश सिंह, सुदेश यादव स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।
Read More »रक्षाबंधन पर्व पर वृक्षों को राखी बांधकर स्वयंसेवक लेंगे रक्षा का संकल्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरएसएस कार्यकर्ता पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम के लिए रक्षाबंधन पर्व पर एक अनूठी पहल करेंगे। स्वयंसेवक वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे ।
चंद्र नगर विभाग के स्वयंसेवकों ने एक पखवाड़े पूर्व हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों पौधे रोपे गए थे। रक्षाबंधन पर्व के दिवस पर स्वयंसेवक स्वयं द्वारा रोपे गए पौधों को राखी बांधकर वर्ष भर उनकी देखभाल और रक्षा करने का संकल्प लेंगे। विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने स्वयंसेवकों से आव्हान करते हुए कहा कि वृक्षा रोपण करने के बाद अधिकतर लोग स्वयं के द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करना भूल जाते हैं। जिसके कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में वृक्षारोपण होने के बाद भी हरीतिमा का बढ़ाव अपेक्षित तौर पर नहीं हो पाता। उन्होने कहा कि जिस तरह जन्म लेने के बाद शिशु की देखभाल की जाती है। ठीक उसी तरह से रोपे गए पौधे की देखभाल, खाद, पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। प्राकृतिक संतुलन के मेरुदंड वृक्षों की सुरक्षा के बंधन में बंधने के लिए स्वयंसेवक स्वयं के द्वारा रोपे गए पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे।
प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद रक्षाबंधन से पूर्व खुली मिठाई एवं राखी की दुकानें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिनी लाॅकडाउन में रविवार को मिठाई एवं राखी की दुकानों को खोलने की छूट दी। रविवार को सुबह से ही सुहागनगरी में मिठाई और राखी की दुकानें खुल गई। जिससे व्यापारियों और आम जनमानस में खुशी दिखाई दी।
रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन के दौरान मिठाई, राखी, मेडिकल स्टोर, डेयरी एवं किराना स्टोर की दुकानें खुली। लेकिन बाजार पूरी तरह बंद रहा। साप्ताहिक लाॅकडाउन के चलते बाजारों में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं रही। इक्का-दुक्का लोगों ही राखी एवं मिठाई की दुकानों पर नजर आए। वहीं पुलिस-प्रशासन लोगों से लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद दिखाई दिए। वहीं बेवजह घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने रोककर पूछताछ भी की। साथ ही बिना हैलमेट दो पहिया वाहन चालकों एवं मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के पुलिस ने चालन भी कांटे। शहर में पुलिस कर्मी गस्त कर लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जोर देते नजर आए। उन्होंने लोगों को कोविड-19 के प्रति संचेत करते हुए घरों में रहने की अपील की।