Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 209)

Jan Saamna Office

बालू की नीलामी 30 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत ग्राम जहांगीरपुर के गाटा संख्या 586 पर बिना ई-एम0एम-11 के भण्डारित साधारण बालू को जब्त किया गया था। जिसकी निलामी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा साधारण बालू की नीलामी समिति का गठन किया गया।जिसमें उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक की अध्यक्षता में दिनांक 30 जुलाई 2020 को तहसील भोगनीपुर के सभागार कक्ष पुखरायां में 1 बजे होगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

कानपुर पुलिस हुई बेलगाम तीन थाना क्षेत्रों से वायरल हुए वीडियो

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर में लाॅकडाउन के नाम पर पुलिस उत्पीड़न जोरो से बढ़ रहा हैं। कानपुर की मित्र पुलिस की भाषा शैली भी लोगों की इज्जत को तार-तार कर रही हैं। ऐसे ही कुछ वीडियो कानपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वायरल हो रहे हैं। जिससे पुलिस की धूमिल छवि को और धूमिल करने में लगी कानपुर पुलिस।
पहला वीडियो कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से वायरल हैं। जिसमे दरोगा जी मार खाये पीड़ित के सूचना देने पर इतना बौखला गये की उस पर फोन पर ही तीखे शब्दों के तीर छोड़ने लगे अब बताये क्या आम आदमी फोन पर अपनी शिकायत भी नहीं बतायेगा?

Read More »

दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या पर पत्रकारों ने आज कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और रोष व्यक्त किया गया। 2 मिनट का मौन रखकर पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व महामंत्री कुशाग्र पांडे ने सरकार से मांग की पत्रकारों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की जाए श्रद्धांजलि सभा में कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल, मोहम्मद इरफान, रमन गुप्ता, निखिल गुप्ता, बबलू जायसवाल, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, अशोक, सौरव मिश्रा, दीपक आदि उपस्थित रहे।

Read More »

छात्र/छात्राएं दर्ज करायें शिकायत

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र/छात्राओं जो जनपद में रहकर अध्ययनरत है। ऐसे छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव शिक्षा विभाग/उचित माध्यम से शासन को उपलब्ध कराया जायेगा तथा उनके निराकरण होने तक उसका सतत् अनुश्रवण भी किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि उक्त के क्रम में जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र/छात्राओं जो जनपद में रह रहें है उनको सुरक्षा एवं शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो रही हो तो वह विकास भवन, कक्ष सं0 202 में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात में अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।

Read More »

एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में क्या स्वाति इंद्रेश को बचा पाएगी?

एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ ‘भक्त और भगवान‘ के बीच के सच्चे रिश्ते को दर्शाता है। शो के पिछले एपिसोड में, सभी दर्शकों ने कुछ नाटकीय मोड़ देखे जहां स्वाति (तन्वी डोगरा) इंद्रेश (आशीष कादयान) को जिन्दगी में आने वाली बाधाओं से सुरक्षित रखने के लिए पंडित जी से निर्देश के अनुसार घर छोड़ देती है। लेकिन ये नाटक यहीं पर खत्म नहीं होता। इन दोनों की जिंदगी में आगे कई और बाधाएं आने वाली हैं, इनका क्या परिणाम होगा, ये देखने के लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा।
देव लोक में, पॉलोमी (सारा खान) जोकि इंद्रेश की गंभीर हालत से पूरी तरह वाकिफ है वो किसी न किसी तरह से उसकी जान लेने की साजिश रचने लगती है। जबकि पृथ्वीलोक पर स्वाति सभी देवताओं और संतोषी मां से इंद्रेश की जिंदगी बचाने के लिए मदद मांग रही है। स्वाति अपने पति को पॉलोमी के चंगुल से छुड़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, क्योंकि वो इंद्रेश की जान लेने पर अड़ी हुई है। हर कोई उसके ठीक होने को लेकर चिंतित है, जबकि सिंहासन स्वाति से बहुत ज्यादा गुस्सा है और इस दुर्घटना के लिए स्वाति को जिम्मेदार ठहराता है। ये सब सुनने के बाद, इंद्रेश के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर स्वाति संतोषी से मां से मदद मांगती है और इंद्रेश के जीवन को बचाने के लिए मां से मदद की गुहार लगाती है।

Read More »

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में वेयरवोल्फ में बदल जाएगा अलादीन

मल्लिका (देबिना बनर्जी) के खंजर को ढूंढने का सिलसिला शुरू हो गया है। अलादीन (सिद्धार्थ निगम) एक और साहसिक कार्य के लिए निकल पड़ा है, लेकिन यह सिर्फ एक खोज नहीं है बल्कि यह अम्मी (स्मिता बंसल) के भविष्य को निर्धारित करेगी, जो मल्लिका द्वारा नियंत्रित की जा रही है। सोनी सब के ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ एक रोमांचक मोड़ लेने के लिए तैयार है, क्योंकि अलादीन और उसकी टीम के आगे नई चुनौतियां आने वाली हैं। दर्शकों को इस धमाकेदार ट्विस्ट के लिए अपनी कमर कस लेनी चाहिए क्योंकि ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ में बहुत ही रहस्यमयी चुनौतियां देखने को मिलेगी।
फ़राज़ (आमिर दलवी) अलादीन और रिंग के जिनी (प्रणीत भट्ट) को अपनी ईमानदार धारणाओं पर विश्वास दिलाता है। अलादीन फ़राज़ को सबसे मिलाने का निर्णय करता है और उसकी विश्वसनीयता की पुष्टि करता है। उसके बाद अलादीन मल्लिका की मांग को स्वीकार करता है और घोषणा करता है कि वह जादुई खंजर तभी ढूंढकर लाएगा जब मल्लिका उसके लौटने पर अम्मी को मनुष्य के रूप में वापस ले लाएगी।

Read More »

पानी विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालने के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की थी लेकिन मुख्यमंत्री की यह कोशिश अधूरी रह गई क्योंकि जनपद इटावा में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस बेबस होती हुई दिखाई दे रही है। ताजा मामला इटावा का है जहां पर पानी के विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इटावा जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धोवा में एक किसान अपने खेत पर रात के अंधेरे में पानी लगा रहा था तभी पानी लगाने को लेकर किसान की दबंगों से कहासुनी हो गई इस दौरान दबंगों ने किसान के गोली मारकर किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई वैसे ही कोहराम का मातम छा गया। वहीं स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस समेत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां पर मामले को संज्ञान में लिया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसान की जिन लोगों ने हत्या की है उन लोगों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है और जल्द ही किसान के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Read More »

विकास दुबे बिकरू कांड में जय की भूमिका, एमएलए पास की जाँच की मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने विकास दुबे मामले की शुरुआत करने में जय वाजपेयी की भूमिका की जाँच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जय वाजपेयी 01 तथा 02 जुलाई 2020 को लखनऊ आया तथा नेताओं व अनंत देव सहित नौकरशाहों से मिलकर उन्हें राहुल तिवारी की घटना के बारे में बता कर विकास के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा। 02 जुलाई को रात लगभग 08:30 बजे एक ताकतवर अफसर द्वारा एसएसपी कानपुर नगर को फोन कर विकास दुबे पर “कठोर कार्यवाही” करने का आदेश दिए गया, जिस पर एसएसपी ने सीओ देवेन्द्र मिश्रा तथा अन्य को विकास पर “कठोर कार्यवाही” के आदेश दिए। इसके बाद रात 11:52 बजे राहुल तिवारी का एफआईआर दर्ज किया गया व उसके 26 मिनट बाद भारी पुलिस फ़ोर्स 03 जुलाई रात 00:28 बजे विकास दूबे पर कार्यवाही को निकल गयी, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

Read More »

10 थाना क्षेत्रों में हुए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने सर्किट हाउस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 10 थाना क्षेत्रों में हुए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये तथा इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित किया जाये। बिना कार्य के सड़को पर घूमने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। सभी लोगो को यह मानना ही होगा कि सावधनी ही बचाव है सोशल डिस्टिसिंग का पालन करे अपने घरों से बिना मास्क के न निकले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्विलांस टीम द्वारा घर घर सर्वे करते हुए सर्विलांस गतिविधि पर बल दिया जाये। और सर्विलांस टीम द्वारा सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जाये। पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगो का सैम्पल तेजी से कराया जाये। उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगो की सूची बनाते हुए उनकी निगरानी की जाये ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी, पी एच सी तथा समस्त सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे यह सुनिश्चित किया जाये। कोविड पॉजिटिव गम्भीर मरीजों की निगरानी रखी जाये प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को कम करना है इस लिए कोरोना के गम्भीर मरीजों की मॉनिटरिंग लगातार की जाये। बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, नोडल अधिकारी समीर वर्मा, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एसएसपी दिनेश कुमार पी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

दिव्यांगजन विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र ( UDID) निर्गत करने की परियोजना संचालित की जा रही है। यह पहचान पत्र सम्पूर्ण भारतवर्ष में मान्य होगा एवं इसे जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को बनवाया जाना आवश्यक है। पहचान पत्र भविष्य में समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में व्यक्तिगत आई0डी0 के रूप में आवश्यक दस्तावेज होगा।
जनपद के समस्त दिव्यांगजनों विशिष्टि दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) प्राप्त करने हेतु http://www.swavlambancard.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र पूर्ण करने पर किसी प्रकार की समस्या होने पर विकास भवन में कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »