Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर पुलिस हुई बेलगाम तीन थाना क्षेत्रों से वायरल हुए वीडियो

कानपुर पुलिस हुई बेलगाम तीन थाना क्षेत्रों से वायरल हुए वीडियो

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर में लाॅकडाउन के नाम पर पुलिस उत्पीड़न जोरो से बढ़ रहा हैं। कानपुर की मित्र पुलिस की भाषा शैली भी लोगों की इज्जत को तार-तार कर रही हैं। ऐसे ही कुछ वीडियो कानपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वायरल हो रहे हैं। जिससे पुलिस की धूमिल छवि को और धूमिल करने में लगी कानपुर पुलिस।
पहला वीडियो कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से वायरल हैं। जिसमे दरोगा जी मार खाये पीड़ित के सूचना देने पर इतना बौखला गये की उस पर फोन पर ही तीखे शब्दों के तीर छोड़ने लगे अब बताये क्या आम आदमी फोन पर अपनी शिकायत भी नहीं बतायेगा?
दूसरा वीडियो काका देव थाना क्षेत्र से बताया जा रहा हैं। जिसमे एक व्यक्ति अपने घर से किसी काम से बाहर निकला जिसे स्थानीय चैकी इंचार्ज ने रोक कर उसके साथ जमकर अभ्रदता की यही नहीं दरोगा जी ने उसे लठिया भी दिया। इस पूरे घटनाक्रम का पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया जिसमे साफ शब्दों में सुनाई दे रहा हैं कि पीड़ित व्यक्ति ने घर से निकलने के दौरान लाॅकडाउन के सारे नियम फालो किये थे। यानि की व्यक्ति ने मास्क लगा रखा था और यदि मास्क नहीं लगाया था तो पुलिस को भी उक्त व्यक्ति का भी वीडियो बनाना चाहिये ऐसे तो पुलिस निरंकुश हो जायेगी।
तीसरा वीडियो कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से हैं। जहाॅ एक व्यक्ति का चालान तब काट दिया गया जब वह अपने घर से सरकारी राशन की दुकान से गेंहू लेने जा रहा था। जहाॅ चकेरी थाना क्षेत्र के चैकी इंचार्ज ने उन्हें यह कह कर रोक लिया की उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई हैं। इस माामले में भी पीड़ित व्यक्ति का कहना था कि उसने सीट बेल्ट लगाई थी। उसका जबरन चालान काटा गया हैं।
इन तीनों मामले में एक बात तो साफ हैं कि जब बात-बात पर पुलिस द्वारा भी मामलो की वीडियो बनाई जाती हैं। तो ऐसे में लाॅकडाउन की चैकिंग करते समय पुलिस द्वारा वीडियो फोटो क्यो नहीं बनाई जाती हैं।
वही इन तीनो प्रकरण में कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना हैं कि चकेरी मामले में पीड़ित का दोष था। वही अन्य दोनो मामलो की जाॅच की जा रही हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=gGEjHrD-pro