Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 220)

Jan Saamna Office

विकास दुबे के दो और साथी एक कानपुर तो दूसरा इटावा मुठभेड में ढ़ेर

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर पुलिस टीम द्वारा फरीदाबाद में गिरफ्तार बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के दो और साथी प्रशांत और बउवा को यूपी पुलिस ने मुठभेड के दौरान मार गिराया।
विकास दुबे के कारखास प्रशांत को फरीदाबाद में गिरफ्तार कर कानपुर पुलिस रिमांड़ पर लेकर आ रही थी। आज तडके सुबह कानपुर के सरायमीता के पास पहुंचने पर आरोपी प्रशांत ने पुलिस की पिस्टल निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा गोली चलाने में आरोपी प्रशांत के गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही इटावा एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार दूसरा आरोपी बउवा भी इटावा पुलिस द्वारा मुठभेड में ढेर कर दिया गया है।

Read More »

डीएम ने ईको पार्क का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती कलेक्ट्रेट के निकट स्थित ईको पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीती 5 जुलाई को ईको पार्क में जो वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया है उसके तहत सभी पौधे की देख रेख की जाये तथा जो बारिश के कारण जो ईको पार्क में ज्यादा पानी भर गया है उसे निकालने का कार्य किया जाये जिससे कि लगाये गये छोटे व फूलदार वाले पौधे खराब न हो। उन्होने कहा कि पार्क में बालू, मिट्टी की जहां कही कमी हो उसे डलाकर सही करे तथा ईको पार्क को हरा भरा किया जाये। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत अकबरपुर, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां कही ईको पार्क में जहां कही अभी पौधे लगने रह गये है उन्हें भी लगवा दे तथा इसकी देख रेख सही प्रकार से की जाये इसमें किसी भी प्रकार की लारवाही न बरते तथा कर्मचारियों को लगाकर पौधे लगाने का कार्य करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण छह पुलों का ई-उद्घाटन किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट स्थित संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति का सूत्रपात करते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया। सामरिक दृष्टि से अत्‍यंत महत्वपूर्ण इन पुलों का निर्माण कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया।
रक्षा मंत्री ने रिकॉर्ड समय में छह पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बीआरओ के सभी योद्धाओं को बधाई दी। रक्षा मंत्री ने इसके साथ ही सर्वाधिक दुर्गम इलाकों और अत्‍यंत खराब मौसम में भी मुस्‍तैदी के साथ काम करके राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्‍य योगदान देने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सड़कें एवं पुल किसी भी राष्ट्र की जीवन रेखा हैं और इसके साथ ही ये दूर-दराज के क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने संबंधी केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नियमित रूप से इन परियोजनाओं की प्रगति पर करीबी नजर रख रहे हैं। यही नहीं, इन परियोजनाओं का समय पर कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

Read More »

भीमराव आम्बेडकर बाल विवाह के मुद्दे के खिलाफ उठाएंगे आवाज

एण्ड टीवी के शो एक महानायक डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर में ढेर सारा ड्रामा और टेंशन देखने को मिलने वाला है, क्योंकि भीमाबाई (नेहा जोशी) अपनी बेटी मंजुला (वंशिका यादव) की शादी करवाना चाहती है। हालांकि, भास्कर (आदित्य कोनार), मंजुला के लिये बिल्कुल सही संभावित दूल्हा है, लेकिन सकपाल परिवार में बाकी लोगों को छोड़कर आम्बेडकर, उसके भाई-बहन और रामजी को नहीं लगता है कि मंजुला की शादी इतनी छोटी उम्र में की जानी चाहिये।
इस शो के आगामी एपिसोड्स में, सकपाल परिवार में मंजुला की शादी को लेकर कई बातों पर अहसहमतियां देखने को मिलेंगी और बहस होगी। भीमाबाई की तबियत हमेशा खराब रहती है और इसलिये वह चाहती है कि उसकी बेटी की शादी हो जाये। रामजी उसे निराश नहीं करना चाहते हैं और इस बात का ख्याल रखते हैं कि हर चीज अच्छे से हो। बाबासाहेब इसका पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि वह बाल विवाह के खिलाफ हैं। लेकिन परिवार में कोई भी उनकी बात मानने को तैयार नहीं है, और इसलिये गुस्से में वह घर छोड़ देते हैं।

Read More »

तरुण सिसौदिया के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया और दिल्ली जर्नलिस्टस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दैनिक भास्कर के पत्रकार रहे स्वर्गीय तरुण सिसौदिया के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की है। साथ ही उनकी पत्नी मोनिका श्रीवास्तव को नौकरी देने का अनुरोध भी किया गया है।
एनयूजे के अध्यक्ष रास बिहारी, डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक की तरफ से प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तरुण सिसौदिया को कोरोना संक्रमित होने पर नई दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पत्र में कहा गया है कि तरुण सिसौदिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु से मीडिया जगत दुखी है।
एनयूजे और डीजेए ने प्रधानमंत्री से तरुण सिसौदिया की मृत्यु की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। रास बिहारी, राकेश थपलियाल और के पी मलिक ने कहा है कि न्यायिक जांच के बिना तरुण सिसौदिया की मौत का सच सामने नहीं आ सकता है।

Read More »

विकास दुबे का साथी बउअन मुठभेड़ में हुआ ढेर

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों पर विकास दुबे और उसके साथियों ने हमला करके पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद इटावा में पुलिस ने विकास दुबे के साथी प्रवीण दुबे के साथ मुठभेड़ करते हुए प्रवीण दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया है इस मामले में तीन आरोपी मौके से फरार हो गए वही फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
इटावा जनपद में आज सुबह लगभग 3:00 बजे थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा महेवा के पास 04 स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार DL1ZA 3602 को लूट लेने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी लूट की सूचना के संबंध में कंट्रोल रूम से प्रसारित सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कचौरा घाट रोड पर पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

Read More »

सन्यासी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी का विद्यालय में स्वागत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पूर्व अपरजिलाधिकारी  एवं एच एल एस इंटर कॉलेज के प्रबंधक तथा राष्ट्रीय कवि राजकुमार सचान”होरी” के सन्यास लेने के उपरांत बुधवार को प्रथम पैतृक गांव एवं विद्यालय आगमन पर एच एल एस इंटर कॉलेज देवमनपुर के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए स्वागत एवं सम्मान किया गया। कालेज पहुंचे सन्यासी प्रबंधक राजकुमार सचान होरी ने कॉलेज में स्थापित अपने पिताश्री की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ मस्तिष्क स्वच्छ वातावरण की शपथ दिलवाई। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ऋतुराज कटियार, प्रधानाचार्य डॉ जीपी वर्मा, प्रदीप यादव, तनवीर अहमद सिद्दीकी, राकेश कुमार, प्रधान लिपिक विष्णु कांत बाजपेई एवं महाराजगंज से आए अतिथि विश्राम सिंह चौधरी तथा कालेज परिवार के लोग मौजूद रहे।

Read More »

कस्बे में तीन और कोरोनासंक्रमित मरीज निकले

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में रोज संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से आम आदमी दहशत में है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के नगर पालिका क्षेत्र स्थित टीचर कॉलोनी वार्ड में बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंप लगाकर तीस कोरोना संदिग्धों की रेंडम सैम्पलिंग की। जिसमें टीचर कॉलोनी निवासी दो व्यक्ति व उसी से सटे स्टेशन रोड निवासी एक व्यक्ति को कोरोनासंक्रमित पाया गया। कस्बे में तीन दिनों से लगातार निकल रहे कोरोनासंक्रमित मरीजों की मौजूदगी से कस्बे के लोगों में दहशत एवं भय व्याप्त है। टीचर कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित पारस कांप्लेक्स में दुकान है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा संक्रमित व्यक्ति की दुकान को बंद करवा कर संबंधित क्षेत्र में सैनिटाइजिंग भी करवाया गया है। तथा कोरोना संक्रमित पाए गए स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर बल्ली लगाकर उन क्षेत्रों को प्रतिबंधित भी किया गया है।

Read More »

समस्त थानों में नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की 15 दिन के अंदर ट्रेनिंग कराई जाए

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति की लगातार बैठक आयोजित की जाए तथा बालक, बालिकाओं की प्राथमिकता के आधार पर काउंसलिंग करते हुए उनको घर भेजने का प्रबंध किया जाए। इसमें किसी तरह की समस्या आने पर अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया। यदि कोई समस्या आती है तो उसे दूर करने में नामित नोडल अधिकारी की मदद ली जाये। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आने वाली समस्त सुविधएं बालक, बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही है।

Read More »

शहीद लौटन निषाद की पत्नी को मिला चार लाख रुपये का चेक

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि गत मंगलवार निज आवास पर शहर पश्चिमी विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा ग्राम बक्शी मोढ़ा प्रयागराज में तब्लीगी जमातियों पर टिप्पणी करने के कारण कट्टरपंथी बदमाशों के द्वारा शहीद हुये लौटन निषाद की बेवा पत्नी सविता निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मैंने चुनाव में गद्दी को रद्दी बनाने का संकल्प लिया था। विधानसभा शहर पश्चिमी में किसी भी भूमाफिया, लूट, हत्या आदि घटनाओं का अंजाम देने वाला अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। अपराधी को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा पुलिस अधिकारी कस कर कठोर कार्यवाही करेगी। अपराधियों को संरक्षण देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति या पुलिस का भेदिया हो सब पर योगी सरकार कठोर कार्यवाही से नहीं हिचकेंगी। अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा या शहर पश्चिमी छोड़कर चले जाय। आज शहर पश्चिमी का ऐतिहासिक पहचान विकास बन गया है।सविता निषाद के साथ मैं सदैव खड़ा रहूँगा। हर संभव मदद सरकार करेंगी।
इस मौके पर एडीएम नजूल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी, समाजसेवी जितेन्द्र बजरंगी, बक्शी मोढ़ा के ग्राम प्रधान मुबारक अली, लेखपाल प्रतीक पाण्डेय, लौटन निषाद के बड़े भाई बिरजू निषाद, समाजसेवी श्यामू भारतीया, धर्मेन्द्र निषाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Read More »