अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव को फोन से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ थाना रसूलाबाद में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी है। हाजी फैजान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने से जनता में व्यापक रोष व्याप्त है।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद निवासी समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव हाजी फैजान खान को मंगलवार को एक नंबर से एक फोन आया। जिसमें युवक ने फोन करके बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। युवक ने फोन पर साफ-साफ धमकी दी कि यदि बाहर दिखे तो गोली मारकर हत्या कर देंगे। हाजी फैजान खान पेशे से प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी हैं और उनका आना जाना कई जगहों पर रहता है। उक्त मामले की शिकायत कोतवाल तुलसीराम पांडेय से की गई तो पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाकर अपराधी तक पहुंचने की कोशिशें तेजी के साथ शुरू कर दी है।
Jan Saamna Office
नोडल अधिकारी ने चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी कानपुर नगर अनिल गर्ग आई0ए0एस0 ने आज चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी की व्यवस्था के विषय में जानकारी की तो जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि वर्तमान समय में ऑड – इवेन व्यवस्था लागू की ही है उसी के आधार पर मण्डी संचालित हो रही। इस पर श्री गर्ग ने यहां के व्यवसाइयों से वार्ता की तो सुनील कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई समस्या तो नही हो रही है। अब मण्डी में भीड़ भी नही लगती है आने वाले व्यापरियों को आसानी से फल, सब्जियां उपलब्ध हो रही है। नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने अन्य व्यापारियों से भी इस विषय में वार्ता की तो सभी के द्वारा संतोषजनक उत्तर मिला। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यवसाई आपकी दुकान में आता है। उन सभी के हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए साथ ही आने वाले व्यापरियों को सैनेटाइजर अवश्य दिया जाए और आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर आए, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अनन्त देव, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एस0पी 0ग्रामीण, मण्डी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति के गठन का शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज तहसील अकबरपुर में सदर एसडीएम आनंद कुमार सिंह के संरक्षण में इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति के गठन का शुभारंभ किया गया। एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने समिति के गठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकार्ड विजेता रजत गुप्ता को दी, इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति दो महत्वपूर्ण ग्रुप में गठन करना प्रस्तावित हैं जिसमें पहला ग्रुप कानपुर देहात इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति है। जिसमें कानपुर देहात के सभी महिला और पुरुष सदस्य शामिल होंगे जबकि दूसरा ग्रुप राष्ट्रीय इंडिया फाइटर कोरोना जागरूकता समिति है। जिसमें कानपुर देहात के अतिरिक्त अन्य सभी जिलों के महिला और पुरुष सदस्य शामिल होंगे। इस समिति का मुख्य उद्देश्य अपने अपने घरों में रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर कोरोना को हराने और प्यारे भारत को जीतने में महत्वपूर्ण योगदान देना है।
Read More »शौर्य चक्र विभूषित मेजर सलमान के परिजनों को आज तक नहीं मिला आवंटित भूखण्ड
जानें : शहीद की शख्सियत और सरकारी मशीनरी की वादाखिलाफी
कानपुर नगर। शौर्य चक्र विभूषित अमर शहीद मेजर सलमान अहमद खान का जन्म 22 अक्तूबर 1978 बाबूपुरवा कालोनी, किदवई नगर कानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम मुश्ताक़ अहमद खान है। जो सीओडी कानपुर में कार्यरत थे। उनके दो बड़े भाइयों के नाम इकरार अहमद खान और कामरान अहमद खान हैं। कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा आर्मी स्कूल में प्राप्त की। 1995 में उनका चयन एन.डी.ए. में हुआ। 1999 में पहली पोस्टिंग सिख रेजीमेंट पठानकोट में हुई। 05 मई 2005 को मेजर सलमान खान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी हमले के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी कोमार गिराया। दूसरे आतंकी के भागने पर उसका पीछा करने लगे। एक घर में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली लेकिन वहाँ से स्वचालित हथियारों से आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गये।
मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों की सर्विस बुक का किया जायेगा वेरिफिकेशन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकासखंड में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सर्विस बुक का मानव संपदा पोर्टल पर इंट्री/ सर्विस बुक वेरिफिकेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा यह अत्यंत ही खेदजनक है कि अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर सर्विस बुक वेरीफिकेशन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस संदर्भ में कई बार दिशा-निर्देश दिये जाने के बाद भी ढिलाई बरती जा रही है। उन्होंने बीईओ को यह भी निर्देश दिया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ की भी सर्विस बुक एंट्री का कार्य मानव संपदा पोर्टल पर किया जाना है। यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदाई होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकासखंड के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में अन्य जनपदों में स्थानांतरित होकर गये शिक्षकों की आईडी अपने विकासखंड से संबंधित जनपद में स्थानांतरित कर दी है और कितने शिक्षकों की अभी की जानी है की सूची बनाकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायें, इसके साथ ही ऐसे अध्यापक जो अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आपके विकासखंड में आये हुए हैं उनके मानव संपदा पोर्टल का डाटा स्थानांतरित जनपद से कितने शिक्षकों का आया है, कितने का नहीं उनकी भी सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शत-प्रतिशत शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण कराया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
Read More »कोरोना वैश्विक महामारी में फार्मासिस्टों को नियुक्त करे सरकार, शिक्षकों पर न करे अत्याचार
एससी-एसटी आरक्षण की समीक्षा के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों ने उठाई मांग
ईडब्ल्यूएस आरक्षण की समीक्षा को गठित हो सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ
सुप्रीम कोर्ट में लंबित है 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण के खिलाफ याचिकाएं
मुद्दा यह कि संवैधानिक ढांचे का उलंघन करता है गत वर्ष से लागू ईडब्ल्यूएस आरक्षण
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। देश में फैली कोराना महामारी यानि कोविड-19 वायरस हमले के संकटकालीन दौर में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने देशवासियों के बीच एक बड़ी बहस छेड़ दी है। गत हफ्ते गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सरकार को अपना फैसला दिया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति में क्रीमीलेयर सिद्धान्त लागू करे, जो एससी-एसटी के लोग आरक्षण का लाभ लेकर आगे बढे या धनी हो चुके हैं, उन्हें शाश्वत रूप से आरक्षण देना जारी नहीं रखा जा सकता। जस्टिस अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह फैंसला दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर देश की एक बङी आबादी के लोगों के बीच असहमति पूर्वक विरोध देखने को मिला है। ऐसे में लोगों के बीच ईडब्ल्यूएस (ईकोनाॅमिकली वीकर सेक्सन) यानि सवर्ण आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिकाओं की सुनवाई और इसकी समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ के गठन को लेकर आवाज उठने लगी है। गौरतलब है 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण को संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ देखा जा रहा है और इसको कानून के रूप में लाने के लिए पीएम मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र की भाजपा सरकार व इसकी समर्थक राजनैतिक पार्टियों की सामाजिक जातीय राजनीति करार दिया जा रहा है।
समाजिक संगठन कर रहे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद की मदद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में समाजिक संगठन एवं प्रशासन द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के द्वारा बुधवार को 78 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान दीपक गुप्ता (कालू), मनीष चैदहराना, विनोद कुमार टिल्लू, राखी गुप्ता (पार्षद), देवेंद्र राजपूत, वैभव मुरवारिया, अर्चित गुप्ता, रोमी सागर, राजेन्द्र गुप्ता, गिर्राज यादव आदि मौजूद रहे। वहीं एमएसबीबा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका नंदनी यादव ने नगला श्रुति निकट जिला मुख्यालय के अत्यंत निर्धन एवं दिहाड़ी मजदूरों के 30 परिवारों को एवं संतोष नगर में दो परिवारों को राशन एवं सब्जी का वितरण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मटसेना राजेश कुमार राशन वितरण के समय मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस कोरेना आपदा में आप लोगों को कोई भी समस्या हो तो हमें इसकी सूचना दे।
Read More »सिख श्रद्धालुओं की तब्लीकी जमातियों से तुलना करना कांग्रेस की ओछी मानसिकता-अनिकेत जैन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जैन मंच (हिन्द ग्रुप) व राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सिख श्रद्धालुओं की तुलना कोरोना योद्वाओं पर पत्थर फेंकने वाले, अस्पतालों में थूकने वाले, नर्सो से अश्लीलता करने वाले तब्लीकी जमातियों से करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है।
मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि सिख समुदाय देश हित मे सदा अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। कोरोना महामारी में सिख समुदाय जन सेवा का कार्य कर मिशाल पेश की है। देश मे संकट के समय कांग्रेस झूठ व भ्रम फैलाकर राजनीतिक रोटियों को सेकने लगती है। हाल में ही मजदूरों के रेल किराये देने के झूठ का पर्दाफास हो गया। आक्रोश प्रकट करने वालों में महक जैन, सत्यनारायण शर्मा, अर्पित जैन, सनी प्रजापति, लक्ष्य जैन, अक्षत जैन, वीर जैन, राजा जैन , गगन प्रजापति, कंचन गुप्ता, देवेंद्र राठौर, पवन राठौर, आशी जैन, खुशी जैन, विकास दिवाकर, विशाल कश्यप, उज्ज्वल जैन, अंजू जैन, अनिता जैन, रूबी जैन, विवेक जैन, बल्लू बाबू जैन, राजीव जैन(कुक्कू), प्रवीन जैन, प्रधुम्न जैन, धर्मेंद्र जैन, अनिल जैन, पंकज जैन, सचिन जैन, विनय जैन आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद में एक और मिला कोरोना पाॅजिटिव
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 168, 44 हुई ठीक, एक्टिव केस 117
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को एक और कोरोना पाॅजिटिव मिला है। वहीं तीन मरीजों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 168 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन है। वर्तमान में 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। 117 केस वर्तमान में एक्टिव हैं।
सुहागनगरी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को एक कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिला है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 168 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि फिरोजाबाद में बुधवार को एक मदीना काॅलौनी की महिला कोरोना पॉजीटिव पायी गई है। विभाग द्वारा 1707 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी। 228 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं एक आगरा एवं तीन सैफई इटावा में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। वर्तमान में फिरोजाबाद के अंदर 117 केस एक्टिव हैं। इससे पूर्व मंगलवार को दस लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले थे।