Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 287)

Jan Saamna Office

सांसद ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सांसद डा. चंद्रसेन जादौन व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने जिले के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में कोविड-19 के मामले में बढ़ रहे मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर इससे निजात दिलाने की रूपरेखा तैयार कर जिले को कोरोना मुक्त बनाने की बात कही। बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि ललित मोहन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महानगर अंकित तिवारी, कोषाध्यक्ष हेमंत मित्तल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

एसपी व एसडीएम ने किया हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण

नगर पालिका की टीम ने की गलियां बंद, घरों को सेनेटाइज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एटा चैराहे के समीप एक महिला को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। हॉटस्पॉट से एक किमी का दायरा पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं एसपी ग्रामीण राजेश कुमार एवं एसडीएम नरेंद्र सिंह ने मय फोर्स के साथ हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। उनके साथ सीओ इंदुप्रभा सिंह भी थी। अधिकारियों ने मय फोर्स के साथ सड़क पर मिलने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में ही रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी घर से बाहर नही निकलने दिया जाये। उन्होंने नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार को गलियों को सील करने के आदेश दिए। नगर पालिका की टीम ने एसआई दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में नानक चंद्र कश्यप एवं अन्य पलिकाकर्मियों द्वारा आस पास की गलियों को सील करने के साथ ही सेनेटाइज का कार्य किया गया। एसपी ग्रामीण सहित कई अधिकारियों ने मय फोर्स के साथ हाट-स्पाट इलाके में पैदल ही गस्त भी किया। इस दौरान उन्होने सील इलाकों का जायजा लिया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार सिंह के अलावा उप जिला अधिकारी नरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह, अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार, थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव भी थे।

Read More »

पैदल जा रहे लोगों को बांटे खाने के पैकेट

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉक डाउन व कोरोना महामारी से जहां देश ग्रसित है, वहीं इस आपदा की घड़ी में नारायण एंग्लो वर्नाकुलर स्कूल एसोसिएशन व नारायण महाविद्यालय के ट्रस्टियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन के मार्गदशन में इटावा की ओर अपने अपने गन्तव्य तक पैदल जाने वाले मजदूरों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। संस्था प्रतिदिन 100 पैकेट सुबह व 100 पैकेट शाम को बाटने का काम कर रही है। पैदल यात्रियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको काफी आगे तक जाना है। वहीं एटा बाई पास चैराहे पर स्थानीय पुलिस भी सद्भावना का परिचय देते हुए ट्रकों को रोककर उनसे ऐसे पैदल चलने वाले लोगों को बैठाकर ले जाने का निवेदन करके यात्रियों को बैठा रहे थे। भोजन वितरण करने वालों में सीए अवधेश कुमार पाठक, राम मनोहर अग्रवाल एडवोकेट, डॉ. एल सी मेहरा, सुबोध बैजल, डॉ विनोद चतुर्वेदी, डॉ जे. के. अवस्थी, रिंकू शर्मा आदि थे।

Read More »

तहसील कर्मियों की हुई थर्मल स्कैनिंग

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। तहसील परिसर में कार्यरत सभी तहसीलकर्मियों की आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग की गई। इस दौरान टीम द्वारा तहसील में काम कर रहे सभी कर्मियों एवं तहसील के अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा कर एक-एक करके सभी की स्कैनिंग करने का कार्य किया गया। एसडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर तहसील कर्मचारियों की भी थर्मल स्कैनिंग कराई गई, जिसमें सभी तहसील कर्मी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी स्वस्थ पाए गए। वहीं हॉट स्पॉट एरिया एटा रोड पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और जहां मंगलवार को एक संक्रमित महिला मिली थी, वहां के लोगों की भी थर्मल स्कैनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई।

Read More »

श्रीगंगानगर बार्डर पर तैनात बीएसएफ जवान का शव आया गांव

डयूटी पर ही साथी द्वारा की गई फायरिंग में हुई थी मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। तीन दिन पूर्व जैसलमेर (राजस्थान) के श्रीगंगानगर में रेणुका चैकी, जो श्रीगंगानगर बार्डर पाकिस्तान बार्डर के पास है पर तैनात दो बीएसएफ जवानों में आपस में विवाद के बाद हवलदार ने एसआई पद पर तैनात जसराना निवासी 52 साल के रविन्द्र चैहान को गोली मारकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया था। जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी। इनमें एक जवान फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव टीकतपुरा के निवासी रविंद्र सिंह चैहान पुत्र शिव सिंह थे। जो वहां पर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताये गये हैं। इनका हवलदार से विवाद होने पर शिव चंद्र ने इन्हें गोली मार खुद को भी गोली मार ली थी।

Read More »

सुबह बाजार में जमकर उडी सोशल डिस्टेंस की धज्जिया

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में बुधवार को बंदी दिवस होने के बाद भी कुछ लोगों ने अपने प्रतिष्ठान को खोल लिया जहां पर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जिया उडाई गईं। लोग सोशल डिस्टेंस भूलकर सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। दुकान स्वामी भी ग्राहकों की भीड को सामान देने में जुटा रहा लेकिन सोशल डिस्टेंस का कोई ध्यान नही रखा।
एसडीएम ने मंगलवार की सायं बुधवार को सभी दुकानों के बंद रखने के आदेश दिए थे। लेकिन प्रशासन के आदेश को धता बताकर कुछ व्यापारियों ने सुबह ही अपनी दुंकानों को खोल लिया। इस दौरान सामान खरीदने वालों की भीड उमड पडी। लोग विभिन्न प्रकार के सामान की खरीदारी कर रहे थे। इसके साथ ही एटा रोड पर सुबह के समय बाइकों व पैदल चलने वालों की भीड जमा दिखाई दी। लोग झुड में रोड पर खडे हुए थे। सुबह के समय प्रशासन की ढील का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। सुबह के समय पुलिस के जवानों की संख्या कम होने के चलते लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का नया संकट पैदा हो सकता है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी ने सभी जगहों को सेनेटाइज के लिए आदेश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोविड-19 के संबध में प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी को नगर में सेनेटाइज करने के आदेश दिए है। अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने सभी सफाई नायको के साथ बैठक कर प्रत्येक वार्ड की समस्त नाली, नालों की सफाई व सेनेटाइज करना होगा। कोई भी गली व घर बिना सेनेटाइज के नही रहना चािहए। इस दौरान पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम, अब्दुल वाहिद, रॉकी यादव, गौतम यादव, हृदयराम, कुलदीप सिह, नानक चंद्र, दिनेश चंद्र आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

ऑनलाइन सेमिनार में साइबर अपराध से बचने के बताएं तरीके

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। साइबर अपराध पर एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन बुधवार को फेसबुक पर किया गया। यह नवीन तकनीकी ब्राडकास्टिंग सिस्टम पर आधारित थी।
सेमिनार में आईटी विषेशज्ञ प्रवीन अगव्राल ने बताया कि साइबर क्राइम से बचना है एवं जूम एप का प्रयोग अपने मोबाइल पर न करें, यदि आप किसी को कोई आई डी प्रूफ फोटो कापी कर देते हैं। तो आपको उस फोटो कापी पर देने के कारण को लिखकर दिनांक भी लिखकर दे। जिससे उसकी दूसरी काॅपी बनाकर कोई उसका दुरूपयाोग न कर सके। यदि आप कम्प्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं तो किसी अनजान व्यक्ति को अपनी गोपनीय सूचनाओं को न बतायें। न ही अपना नाम पता, मोबाइल अथवा टेलीफोन, बेंक खाते, ए.टी.एम. पिन आई.डी. आदि किसी को न बतायें तथा बच्चों को इंटरनेट प्रयोग करते समय यह सलाह दें कि वह भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोटो व उपरोक्त सभी चीजें को कभी नहीं बतायें।

Read More »

कम्युनिटी किचन एवं समाजिक संगठन ने जरूरतमंदो को बांटे भोजन के पैकिट

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में लॉकडाउन के दौरान बेसहारा, निर्धन एवं बेघर लोगों को तहसील की कम्युनिटी किचिन द्वारा लगातार रसद किट के अलावा खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं। वहीं समाजिक संस्थाओं द्वारा भी ऐसे लोगों तक भोजन, चाय आदि का वितरण किया जा रहा है।
कम्युनिटी किचिन प्रभारी नायब तहसीलदार ने बताया कि बुधवार को भी कई परिवारों को रसद किट का वितरण किया गया है। साथ ही पांच सौ खाने के पैकेट अलग से बांटे गए हैं ताकि कोई भी भूखा न रहे। साथ ही लेखपाल व अमीनों द्वारा प्रतिदिन सर्वे किया जा रहा है कि कहीं भी अगर राशन अथवा भोजन की आवश्यकता है तो उस तक पहुंचायी जा सके। सामाजिक संस्था आप और हम के तत्वावधान में रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन दो सौ पैकेट खाने के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष बीएस बेदी, सरदार मनमिंदर सिंह, साजिद अली, विमल जैन, बंटी पाल, रोहन सिंह, कपिल जैन, तेजिंदर कौर, सुशांत शर्मा, उमेश राजवानी, नीटू राठौर आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Read More »

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तेलमिल रोड पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में पड़ा देख ससुरालीजन फरार हो गये। मायका पक्ष ने पति सहित आठ ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा है।
आगरा के थाना पिनाहट अंतर्गत गांव रघुनाथपुरा निवासी रविन्द्र सिंह की बहन ममतेश की शादी विगत 13 वर्ष पूर्व टूंडला के तेल मिलरोड निवासी लालता प्रसाद पुत्र ओमीशंकर के साथ की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन ममतेश को परेशान करते थे। इतना ही नहीं मारपीट भी करते थे। कई बार ससुरालियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।

Read More »