Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन सेमिनार में साइबर अपराध से बचने के बताएं तरीके

ऑनलाइन सेमिनार में साइबर अपराध से बचने के बताएं तरीके

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। साइबर अपराध पर एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन बुधवार को फेसबुक पर किया गया। यह नवीन तकनीकी ब्राडकास्टिंग सिस्टम पर आधारित थी।
सेमिनार में आईटी विषेशज्ञ प्रवीन अगव्राल ने बताया कि साइबर क्राइम से बचना है एवं जूम एप का प्रयोग अपने मोबाइल पर न करें, यदि आप किसी को कोई आई डी प्रूफ फोटो कापी कर देते हैं। तो आपको उस फोटो कापी पर देने के कारण को लिखकर दिनांक भी लिखकर दे। जिससे उसकी दूसरी काॅपी बनाकर कोई उसका दुरूपयाोग न कर सके। यदि आप कम्प्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं तो किसी अनजान व्यक्ति को अपनी गोपनीय सूचनाओं को न बतायें। न ही अपना नाम पता, मोबाइल अथवा टेलीफोन, बेंक खाते, ए.टी.एम. पिन आई.डी. आदि किसी को न बतायें तथा बच्चों को इंटरनेट प्रयोग करते समय यह सलाह दें कि वह भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोटो व उपरोक्त सभी चीजें को कभी नहीं बतायें। जब भी आप इंटरनेट ई.मेल एकाउन्ट को प्रयोग करें तो कार्य समाप्ति पर अपना ईमेल एकाउन्ट लाॅग ऑफ जरूर कर दें। जहाॅं पर कई सारे कम्प्यूटर प्रयोग किये जा रहे तथा एक मास्टर कम्प्यूटर अर्थात सर्वर प्रयेाग किया जा रहा है वहाॅ पर सभी प्रयोग कर्ता हमेशा अपना पासवर्ड तथा अपने नेटवर्क से सम्बन्धित सूचनाओं को किसी से भी शेयर न करें तथा उठने से पहले लाॅगआउट कर दे। सर्वर एडमिनिस्टेटर हमेशा नेटवर्क स्केनिंग प्रोग्राम का प्रयोग करें। तथा यह निगरानी करें कि किसी बाहरी नेटवर्क का प्रयोग तो नहीं किया जा रहा है। महत्वपूर्ण डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते समय एनक्रिप्शन तथा डिक्रिप्शन साॅफ्टवेयर का प्रयोग करें। सेमिनार को सफल बनाने में पीयूष अग्रवाल, अर्पित सिंघल, सजल, उज्जवल आदि का विशेष सहयोग रहा।