हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त हतीसा व मुरसान गेट, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक शाखाओं एवं बैंक सुविधा केंद्रों व थाना कोतवाली प्रभारी, थाना कोतवाली गेट प्रभारी व पुलिस बूथों व पुलिस चैकियों पर जनसमूह को रावत शिक्षा समिति निःशुल्क आवासीय विद्यालय एवं दिव्यांग जन विकास संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. एम. एल. रावत के निर्देशन में दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित मास्क, जलपान व पुष्प वितरण किया गया।
संस्था द्वारा जनसमूह को भोजन, पानी, आटा, दाल, आलू, तेल, मसाले दैनिक उपयोगी सामग्री संस्था द्वारा चिन्हित गरीब बेसहारा दिव्यांगजन, विधवाओं को वितरण किया जा रहा है।
Jan Saamna Office
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये संगठन मजबूती के निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, सोशल मीडिया प्रमुख पवन रावत ने हाथरस के सभी मण्डल प्रभारियों महेंद्र सिंह आचार्य, यशपाल सिंह चैहान, रामकुमार माहेश्वरी, कप्तान सिंह ठेनुआ, वासुदेव माहौर, डॉली माहौर, दुर्गेश नन्दिनी, सत्यपाल मदनावत, कुसुमा देवी मदनावत, भगवान दास माहौर, देव चंद गौड़, विपिन लाल पुंढीर, विपिन लवानिया, डा. अविन शर्मा, धर्मवीर सोलंकी के साथ भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया गया।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला अध्यक्ष के साथ साथ सभी विधानसभा के मण्डल प्रभारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज रजनीकांत माहेश्वरी और संगठन मंत्री ब्रज तथा कानपुर क्षेत्र भवानी सिंह ने सभी पदाधिकारियों को संगठन से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए।
अन्य प्रदेशों में फंसे मजूदरों को लाने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष ने की डीएम से वार्ता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य अन्य प्रदेशों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को अपने जिले में लाने के लिए जिलाधिकारी से मिले तथा मजदूरों की लिस्ट भी जिलाधिकारी को सौंपी।
हाथरस जिला के बहुत से मजदूर तेलंगाना, उड़ीसा, गुजरात जैसे अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं जो अपने दैनिक जीवन यापन करने के लिए अन्य प्रदेशों में गए थे लेकिन कोरोना जैसी महामारी के कारण सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन करना पड़ा जिससे ग्रह जनपद के मजदूर बाहर प्रदेशों में फंस जाने के कारण अपनी जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें अपने क्षेत्र में वापस लाने के लिए जो योजना चलाई जा रही है उसके तहत जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा और उन्हें अपने जिले में वापस बुलाने के लिए कहा और बनारस व मिर्जापुर से आये हुए मजदूर जो यहाँ जनपद में फंसे हैं जिन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत आ रही है उनको वापस भेजने को कहा।
इस पर जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया और कहा कि 3 दिनों में मजदूरों को वापस अपने अपने प्रदेश के जिलों में भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक वाष्र्णेय ने दी है।
ट्रक चालकों की थर्मल स्क्रीनिंग की करें सुविधा-वीरेन्द्र गुप्ता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए पेट्रोल पंप एवं टोल बेरियरों पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता एवं ट्रांसपोर्ट चैंबर आगरा के प्रेसिडेंट वीरेन्द्र गुप्ता ने बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते आवश्यक सेवाएं देने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए पेट्रोल पम्प एवं टोल बेरियरों पर सरकार को थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। गुप्ता ने कहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और पंजाब के नवाशहर में ट्रक ड्राइवर को कोरोना वायरस पाया गया है। गुप्ता ने कहा है कि ड्राइवरों एवं हैल्परों को उक्त सुविधा पेट्रोल पम्प एवं टोल बैरियरों पर मिलने से वह बेरोक टोक वाहन को सुरक्षित चला सकेंगे। गुप्ता ने कहा है कि ट्रकों की स्क्रीनिंग होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि उक्त सुविधाएं अति शीघ्र सरकार को प्रदान करनी चाहिए। क्योंकि ड्राइवर भी देश की आवश्यक सेवाएं देने वाले अग्रणी योद्धा बने हुए हैं।
बिस्कुट के पैकेट वितरित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाॅकडाउन में खाने की परेशानियों को देखते हुये रोज कमाने खाने वाले मजदूर जिनके पास खाने कि दिक्कत है। उनके लिए खाने कि व्यवस्था के लिए गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा व्यवस्था की जा रही है। जबसे लाॅकडाउन हुआ है तबसे सोसायटी लोगों को खाने की परेशानी को देखते हुये उनके खाने पीने राशन कि व्यवस्था कर निरन्तर समाज सेवा में लगी है। गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा जलेसर रोड़ कांशीराम काॅलोनी, खान का नगला में विस्कुटों के पैकिटों का वितरण किया गया। सोसायटी के संस्थापक पं. गोपाल शर्मा ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुये घर घर जाकर पैकिट दिये।
Read More »रमजान में घरों में ही नमाज अदा कर रहे मुस्लिम समाज के लोग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लागू लाॅकडाउन के तहत जहां सब कुछ बंद है। वहीं मुस्लिम समाज के रोजे शुरू हो गये हैं और पाक रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की जा रही है और नमाज अदा करने के दौरान घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और लाॅकडाउन के तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया गया है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए छूट दी गई है तथा गत 25 अप्रैल से मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान माह का शुभारंभ होने पर गाइड लाइन के तहत मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरों पर ही रहते हुए नमाज अदा की जा रही है।
विहिप ने अमर संतों को दी श्रद्धांजलि
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की पीट-पीट कर की गई हत्या के बाद दोनों अमर संतो स्वर्गीय कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज एवं स्वर्गीय सुशील गिरी जी महाराज एवं उनके चालक स्वर्गीय निलेश तेलगड़े को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारत के साथ हाथरस जिले में भी विहिप द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन में नियमों का पालन करते हुए दोनों संतों को अपने परिवारों के साथ घर पर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों में अपने अपने परिवारों के साथ तीन दीपक जलाए गए और विजय महामंत्र श्री राम जय राम का 13 बार जप कर दो मिनट का मौन रखा गया और शांति मंत्र द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एड., शहर अध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, पदम सिंह, चौधरी रमेश चंद, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, प्रशांत मिश्रा, प्रवीन खंडेलवाल, सुरेंद्र सिसोदिया, अनिल कूलवाल, रजनीश वर्मा तथा मुरसान में अध्यक्ष रामप्रकाश प्रधान, मंत्री प्रेम सिंह आदि द्वारा अमर साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्रहित में बिना अनुमति न दें अजान-हाजी रिजवान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर जनपद में अजान पर लगी पाबंदी को हटाने की मांग की है।
मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी व डा. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता की गई और कहा गया कि अजान पर शासन के आदेश पर पाबंदी लगा रखी है। इससे अहले मुस्लिम समाज के लोगों को इस पाक रमजान के महीने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि पांचों वक्त की अजान के लिए अनुमति दी जाए। जिससे कि रोजा इफ्तार व शहरी में लोगों को कोई परेशानी न हो।
हिन्दू युवा वाहिनी ने सफाई नायकों का किया सम्मान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना जन सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्यरत सफाई नायकों का हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और शहर के मेंडू गेट पर हिंदू युवा वाहिनी के अलीगढ़ मंडल के प्रदेश सह मंत्री अनूप वाष्र्णेय, शहर अध्यक्ष शेखर वाष्र्णेय, रूपेश गुप्ता, मणिक शर्मा आदि द्वारा सफाई नायकों का सम्मान करते हुए कहा गया कि इस महामारी के समय में जहां हम लोग लाॅकडाउन के तहत घरों में हैं। वही ऐसे में प्रत्येक जन की सेवा में कोरोना योद्धा के रूप में सफाई नायक दिन-रात सेवा कर रहे हैं, वह वास्तव में कोरोना योद्धा हैं। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
Read More »मित्र सेवा मंडल स्वयं भोजन बनाकर पहुंचा रहा घर-घर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लॉकडाउन के तहत जहां तमाम स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनवा कर उन्हें वितरित कर रही हैं। वहीं इसी कड़ी में युवाओं का एक संगठन मित्र सेवा मंडल भी भोजन की सेवा प्रतिदिन कर रहा है और वर्तमान में उनके द्वारा घर-घर तक भोजन पहुंचा रहा है।
युवाओं के संगठन मित्र सेवा मंडल द्वारा प्रतिदिन स्वयं वह अपने परिजनों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब असहाय व जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट बनवा कर उन्हें घर घर भोजन के पैकेट पहुंचा रहा है और मित्र सेवा मंडल द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में 300 खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। भोजन वितरण के कार्य में मंडल के रवि वाष्र्णेय, नीरज गोस्वामी, अमन जैन, जितेन्द्र वाष्र्णेय प्रधान आदि अपने तन मन धन से लगे हुए हैं।