हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की पीट-पीट कर की गई हत्या के बाद दोनों अमर संतो स्वर्गीय कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज एवं स्वर्गीय सुशील गिरी जी महाराज एवं उनके चालक स्वर्गीय निलेश तेलगड़े को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारत के साथ हाथरस जिले में भी विहिप द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन में नियमों का पालन करते हुए दोनों संतों को अपने परिवारों के साथ घर पर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों में अपने अपने परिवारों के साथ तीन दीपक जलाए गए और विजय महामंत्र श्री राम जय राम का 13 बार जप कर दो मिनट का मौन रखा गया और शांति मंत्र द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एड., शहर अध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, पदम सिंह, चौधरी रमेश चंद, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, प्रशांत मिश्रा, प्रवीन खंडेलवाल, सुरेंद्र सिसोदिया, अनिल कूलवाल, रजनीश वर्मा तथा मुरसान में अध्यक्ष रामप्रकाश प्रधान, मंत्री प्रेम सिंह आदि द्वारा अमर साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।