Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक चालकों की थर्मल स्क्रीनिंग की करें सुविधा-वीरेन्द्र गुप्ता

ट्रक चालकों की थर्मल स्क्रीनिंग की करें सुविधा-वीरेन्द्र गुप्ता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए पेट्रोल पंप एवं टोल बेरियरों पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता एवं ट्रांसपोर्ट चैंबर आगरा के प्रेसिडेंट वीरेन्द्र गुप्ता ने बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते आवश्यक सेवाएं देने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए पेट्रोल पम्प एवं टोल बेरियरों पर सरकार को थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। गुप्ता ने कहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और पंजाब के नवाशहर में ट्रक ड्राइवर को कोरोना वायरस पाया गया है। गुप्ता ने कहा है कि ड्राइवरों एवं हैल्परों को उक्त सुविधा पेट्रोल पम्प एवं टोल बैरियरों पर मिलने से वह बेरोक टोक वाहन को सुरक्षित चला सकेंगे। गुप्ता ने कहा है कि ट्रकों की स्क्रीनिंग होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि उक्त सुविधाएं अति शीघ्र सरकार को प्रदान करनी चाहिए। क्योंकि ड्राइवर भी देश की आवश्यक सेवाएं देने वाले अग्रणी योद्धा बने हुए हैं।