Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 309)

Jan Saamna Office

मां भगवती इच्छा पूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कढ़ी चावल रोटी वितरित की गई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। शास्त्री नगर स्थित मां भगवती इच्छा पूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भोजन वितरण प्रतिदिन की तरह निरंतर जारी रहा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि लॉक डाउन से प्रारंभ से ट्रस्ट की रसोई निरंतर जारी है। प्रतिदिन अलग-अलग तरह का भोजन पदाधिकारी खुद तैयार कर वितरण कर रहे हैं। आज ट्रस्ट के द्वारा कढ़ी चावल रोटी वितरित की गई। कोषाध्यक्ष मंजू देवी ने जगत जननी मां जगदंबा से जल्द ही कोरोना से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की मंजू देवी ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी भोजन वितरण के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखने का कार्य कर रहे हैं। पदाधिकारियों के द्वारा छतों पर अनाज पानी रखने का कार्य विगत कुछ दिनों पूर्व से जारी है। भोजन रसोई में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने भोजन पैक कराकर सहयोग किया मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा रसोई से भोजन नौबस्ता, बर्रा, दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, फजलगंज क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। रामनरेश के मुताबिक अन्य दान से बड़ा कोई दान नहीं है रामनरेश ने अपील करते हुए कहा कि सभी नगरवासी कम से कम 2 निर्धन परिवारों को भोजन अवश्य कराएं। इस मौके पर सतीश शुक्ला, संजीव वर्मा, शिव शंकर, मनोज भदौरिया, अजय चौरसिया, मनीष मिश्रा, आकाश गुप्ता, संजय शर्मा, अमित गुप्ता, दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।

Read More »

आधुनिकता का दास आदमी…

परिवर्तन संसार का नियम है- सामाजिक ढांचा बदलते रहता है और साथ ही परिवेश भी। सोचती हूं कि वो दौर ज्यादा अच्छा था जब मशीनों के हम बंदी नहीं थे। हम स्वतंत्र थे इस मायने में कि हम मशीनों पर निर्भर नहीं थे। हमारी अपनी ऊर्जा और समझ महफूज थी। आदमी के विकास की गति धीमी जरूर थी मगर इंसान का वजूद जरूर दिख जाता था। आर्थिक जरूरतों और विकास के मद्देनजर हमें मशीनों की प्रभुता स्वीकार करनी पड़ी है और इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता, मगर जब रोजमर्रा का जीवन मशीनीकरण होते जा रहा हो तो मशीनीयुग या मशीनों द्वारा बंदी कहा जाना ज्यादा सही होगा। आज हर छोटी बड़ी चीज के लिए हम मशीनों पर निर्भर है। घर की सफाई से लेकर खरीदी, लेन देन, व्यापार, पढ़ाई और रिश्ते भी मशीनी युग के हवाले हो गए हैं। अक्सर मजाक में ही सही मगर एक तस्वीर वायरल होते रहती है कि घर के सदस्य एक ही कमरे में बैठे हैं मगर हर व्यक्ति अपने मोबाइल में बिजी है। जहां हंसी ठिठोली की आवाजें या आपसी बातचीत होनी चाहिए वहां एक सन्नाटा पसरा रहता है। ये सही है कि वक्त, जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से संसाधनों में बदलाव आना जरूरी है मगर इन संसाधनों का उपयोग कैसे और कितना किया जाये इसका मापदंड भी तय किया जाना चाहिए।

Read More »

राशन देखकर गरीब के चेहरे पर खुशी झलकने लगी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की महामारी से पूरा विश्व अपने अपने तरीके से जंग लड रहे है वैसे ही हमारा देश भारत भी इस महामारी से लड़ रहा है ऐसे में हमारे देश की केन्द्र सरकार राज्य सरकारें व सरकार से सम्बंधित सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी, डाक्टर, नर्स, आर्मी, विधुत विभाग, पत्रकार व गैर सरकारी संस्थाए समाजसेवी अन्य आदि विभाग व देश की जनता मिलकर इस जंग से लड़ रही है ऐसे में कानपुर छावनी से सर्वधर्म सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि भी अपने माता-पिता, गुरु के बताये हुए मानवता के रास्ते पर बाखूबी चल रहे है। एक माध्यम परिवार के होने के बावजूद जितेन्द्र वाल्मीकि ने बचपन से ही मन में अपने से कमजोर की मदद करने का जज्बा रहा है। उसी जज्बे कि बदौलत अपनी कमाई हुई रकम का कुछ प्रतिशत हिस्से से गरीब असहाय की मदद करते चले आ रहे है। एक दिन वाल्मीकि के मन में ख्याल आया कि क्यों न हम भी अपनी संस्था का पंजीकरण कराये और संस्था बनाये उन्होंने अपने गुरु श्याम सिंह पंवार के माध्यम से संस्था का रजिस्ट्रेशन करावा लिया।

Read More »

जनपद में आठ नये गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू खरीद हेतु क्रय एजेन्सी-खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, यू0पी0एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, यू0पी0एस0एस0, नैफेड, एन0सी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 व भा0खा0नि0 के जनपद में 71 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गेहॅू खरीद 24 अप्रैल द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त गेहॅू क्रय केन्द्रों को चयनित/अनुमोदित करते हुए एतद्द्वारा सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को आदेशित किया है कि प्रस्तावित अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत क्रय एजेन्सी नेफेड अनुमोदित क्रय केन्द्र गुजराई, रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत भैसाया, डेरापुर के अन्तर्गत रामपुर टप्पेवान, मैथा के अन्तग्रत कुढवा को अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार यूपीएसएस क्रय एजेन्सी रसूलाबाद के अन्तग्रत मलखानपुर, सिकन्दरा तहसील के ब्लाक राजपुर के अन्तर्गत रोहिनी, पीसीएफ के तहत सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत स0सह0स0लि0, दमनपुर, अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत स0सह0स0लि0,सूरजपुर क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए उठाये जायेंगे कठोर कदम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिये जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद स्तरीय अधिकारीयो एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के क्रम में समस्त थानो को अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर को बाल विवाह रोकने हेतु जनपद के समस्त ग्राम प्रधानो, आंगनवाडी, ए0एन0एम, आशा वर्कर से संर्पक कर इसे प्रभावी रूप से रोकने हेतु निर्देशित किया गया है वही दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से संर्पक करने एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत अपने – अपने क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस की सहायता से बाल विवाह को रूकवाने के लिये जिलाधिकारी महोदय की तरफ से आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। उन्हाेंने बताया कि बाल विवाह कराने वाले लड़की एवं लड़के के माता- पिता तथा शादी में सहयोंग देने वालों के विरूद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

बेजुबान जानवरों को कई वर्षों से खाना खिला रहे- जितेन्द्र वाल्मीकि

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर छावनी से सामाजिक संस्था सर्वधर्म सेवा समिति (रजि0) के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि की मानवता कि एक और तस्वीर देखने को मिल रही है। श्री वाल्मीकि ने बताया कई बेजुबान जानवरों को कई वर्षों से खाना खिला रहे है कोरोना वायरस की महामारी में तो जानवर भूख प्यास से परेशानी में है क्योंकि लोग लाँक डाउन के चलते घरों से नहीं निकल रहे है और होटल ढाबे ठेले आदि बन्द है जिसके कारण इन बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। यह बड़ा कठिनाइयों का समय मानव जाति पशु पक्षियों के लिए चल रहा है। हम सब को मिलकर इस महामारी की जंग से लड़ना है और जीतना भी है सक्षम लोगों से अपील करते है कि गरीब असहाय भूखे व्यक्तियों पशु पक्षियों की मदद व रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हर एक सक्षम व्यक्ति को अपने क्षेत्रों में इनको दाना पानी देकर सहयोग करना चाहिए।

Read More »

3 मई तक रहेगा लाॅक डाउन कानपुर में नहीं खुलेंगी दुकाने

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर ड़ीएम ड़ा0 ब्रहमदेव राम तिवारी के अदेशानुसार कानपुर में बिना आदेश के कोई भी दुकाने नहीं खुलेगंी। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैंै। जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया हैं।
शनिवार सुबह अखबार में दुकाने खुलने की खबर पढ कर गली, मोहल्ले ़की दुकानों के शटर खुल गये थे।।खरीदारों की भीड़ भी जमा हो गयी थी। जिसे सभी थाना क्षेत्राधिकारियों ने ड़ीएम के आदेशो का पालन करते हुये तत्काल बंद करवाया साथ ही अग्रिम 3 मई तक बिना पास कोई दुकाने न खोलने को कहा गया दुकाने खुली पाये जाने पर चालान कर सख्ती से निपटने को कहा। इसके अलावा रोजमर्रा की जरूरत की चीजो को ड़ोर टू ड़ोर सप्लाई कर पहुंचाने को कहा है।

Read More »

संजय धोत्रे ने डाक विभाग से कहा कि लोगों की सेवा के लिए अपने अथक प्रयास जारी रखें

लॉकडाउन अवधि के दौरान 300 करोड़ रुपये के मूल्य के 15 लाख से अधिक एईपीएस सौदे हुए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संचारएवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने वीडियो कांफ्रेंसके जरिये कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डाक विभाग द्वारा की गई अभिनव पहलोंकी समीक्षा की। मंत्री ने आरंभ किए गए विभिन्न उपायों पर संतोष व्यक्त कियाऔर सोशल डिस्टैंसिंग के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए राष्ट्र की सेवा में खुद से अधिकतम रूप से प्रयास करने के लिए डाक विभाग को प्रोत्साहित किया।
संजय धोत्रे ने यह भी कहा कि सरकार के कई विभागों को भी डाकविभाग की मजबूत प्रदायगी प्रणाली की आवश्यकता हो सकती है और अंतरविभागीयसमन्वयन डाक विभाग को नए अवसरों की पेशकश कर सकता है। मंत्री ने जोर देकरकहा कि एईपीएस को डाक विभाग द्वारा व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाया जानाचाहिए और डाक प्रभांगों के डिवीजनल प्रमुखों को नकदी की ग्राहकों के द्वारपर प्रदायगी के लिए जिला कलेक्टरों एवं राज्य प्रशासनो के साथ समन्वय करना चाहिए।

Read More »

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 से लड़ने में जम्मू एवं कश्मीर की तैयारी की समीक्षा की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रधानमंत्री कार्यालय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड-19 वायरस से लड़ने में जम्मू एवं कश्मीर की तैयारी की समीक्षा की। यह समीक्षा जम्मू एवं कश्मीर यूटी के वरिष्ठ अधिकारियों, सरकारी चिकित्सा संस्थानों एवं महाविद्यालयों के प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई।
राज्य मंत्री ने यूटी के चिकित्सा से जुड़े लोगों, खासकर, जूनियर रेसीडेंट डाॅक्टरों एवं चिकित्सा अधिकारियों की सराहना की जो कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से लड़ने में रोगियों के साथ प्रत्यक्ष संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से लड़ने में विश्व के अग्रिम पंक्ति के देशों में एक है। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर महामारी से लड़ने में केरल की तरह ही अच्छा साबित हुआ है।

Read More »

CRPF के सीधे नियुक्त राजपत्रित प्रशिक्षु अधिकारियों के 51वे बैच का दीक्षांत समारोह ‘वेबिनार’

अपेक्षा है कि आप देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपना सर्वोच्च योगदान देंगे: केंद्रीय गृह मंत्री सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा की रीढ़ है: श्री अमित शाह सीआरपीएफ देश में COVID-19 महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही है: जी. किशन रेड्डी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सीधे नियुक्त राजपत्रित प्रशिक्षु अधिकारियों के 51वे बैच के दीक्षांत समारोह ‘वेबिनार’ संपन्न हुआ। COVID-19 से लड़ने हेतु बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालाना करते हुए यह ऑनलाइन आयोजन 42 प्रशिक्षु अधिकारियों का बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। वेबिनार में सीआरपीएफ महानिदेशक, श्री ए.पी. महेश्वरी ने केंद्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह का संदेश पढ़ा।
गृह मंत्री ने अपने संदेश में प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि “अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए परिचालनिक कार्यों को पूर्ण करने में निश्चित रूप से अनेकों प्रकार की चुनौतियां आपके सम्मुख आएंगी, जिनसे निपुणतापूर्वक निपटने के लिए आप अपने उचित प्रशिक्षण के बल पर परिपक्वता हासिल कर चुके हैं, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है”।

Read More »