महामंत्री ने नबीपुर के पास गौशाला का पूजन अर्चन कर किया शिलान्यास
सीएए के बारे में अब शायद भ्रांतियां दूर हो चुकी हैं लोग समझ चुके हैं उत्तर प्रदेश में 3 सालों में जो कार्य हुआ है: सुनील बंसल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ईको पार्क के सामुदायिक केंद्र हाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) गोष्ठी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गरीब परिवारों को कम्बल वितरण किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्रदेश का विकास तभी संभव है जब तक गांव में पानी, सड़क, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली आदि का विकास हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में जो काम हुआ है वह आप से छिपा नहीं है यही नहीं कश्मीर जो भारत का मुकुट है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान को सराहा गया है।
Jan Saamna Office
दो व्यक्तियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि दैनिक समाचार पत्रों जागरण, अमर उजाला, आज में दिनांक 27 से 31 दिसम्बर 2019 तक जनपद कानपुर देहात में शीतलहर एवं ठण्ड से 27 व्यक्तियों की मृत्यु होने का समाचार प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित समाचार के क्रम में सम्बन्धित तहसीलों से जांच आख्या प्राप्त की गयी है। जिसमें 17 व्यक्तियों की मृत्यु बीमरी के कारण हुई है। 03 व्यक्ति जनपद कानपुर देहात के निवासी नही है। 04 व्यक्तियों की मृत्यु स्वाभाविक रूप से हुई है। 01 व्यक्ति की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने के कारण तथा 02 व्यक्तियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही है।
Read More »‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम
डाक विभाग द्वारा ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी, चार हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक लिखा पत्र
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। गाँधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में डाक विभाग द्वारा ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर “ढाई आखर” राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके लिए विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों में डाक विभाग द्वारा अभियान चलाकर भी युवा पीढ़ी को इससे जोड़ा जा रहा है। लखनऊ परिक्षेत्र में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लिया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु इसकी अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 जनवरी, 2020 कर दी गई है।
सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
चायल/कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। चायल चिकित्सा प्रभारी डाॅ मुक्तेश्वर द्विवेदी ने समीक्षा बैठक को किया संबोधित। बैठक में उपस्थित विभागीय कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी की लापरवाही से एक भी बच्चा छूटा तो बक्सा नहीं जाएगा। इसलिए सभी लोग मिशन को सफल बनाने के लिए इससे संबंधित सभी पहलुओ को ध्यान देकर पूरी तैयारी के साथ वैक्सिन को लगाने की पूरी कार्य योजना को अंजाम तक पहुचाए। डाॅ द्विवेदी की कार्यशैली की वजह से ही चायल की चिकित्सा व्यवस्था से पूरा क्षेत्र लाभांवित हो रहा है। टीकाकरण करवाना हो या प्रशव हर तरह से अपनी पूरी टीम के साथ पूरी शिद्दत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है। डाॅ द्विवेदी की मेहनत व सच्ची सेवा से चायल पीएचसी पूरे कौशांबी जनपद की रैकिंग में नं एक बना हुआ है।
Read More »मास्टर ट्रेनर ने बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के तहत जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया
वोटर कार्ड में बदलाव या सुधार कैसे करें
मानव सेवा संगठन की ओर से खिचडी भोज का आयोजन किया गया
तीन कमरे के ब्लॉक में दो सफाई कर्मी नियुक्त, स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां
विकासखंड भगवतपुर में ब्लॉक के महज तीन कमरे जिनकी सफाई के लिए दो सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं।
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। विकासखंड भगवतपुर उत्तर प्रदेश का नवनिर्मित ब्लॉक है। जहां ब्लॉक के लिए अभी अपनी सरकारी इमारत ना होने के कारण ग्राम पंचायत में ही अस्थाई तौर पर ब्लॉक के कार्य किए जा रहे हैं। जहां सप्ताह में एक दिन गुरूवार को ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी बैठते हैं। वहां मात्र तीन कमरे ही बने है लेकिन अपने चहेते सफाई कर्मियों को महज खानापूर्ति करने के लिए ब्लॉक में रख दिया गया है। यह सफाई कर्मी आकर ब्लॉक में ही बैठे रहते हैं और अधिकारियों की आव भगत में लगे रहते हैं। उसी का फल उन्हें मिल रहा है की उन्हें गांव की सफाई करने की जिम्मेदारी से बाहर रखा गया। इस बाबत जब उच्चाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने गोल मोल जवाब देते हुए बताया कि इन्हीं कर्मचारियों से गांव की सफाई भी कराई जाएगी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद आज तक यह सफाई कर्मी कभी भी गांव के किसी कोने में सफाई के लिए नहीं गए।
भगवतपुर विकासखंड में पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन
संदिग्ध हालत में गोंली लगने से युवक की मौत
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जाॅच में जुटी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गावं के समीप चित्रगुप्त नगर मुरारीलाल के भट्टे के पास गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के समीप चित्रगुप्त नगर मुरारीलाल के भट्टे के समीप आज सुबह एक युवक को लोगो ने मृत हालत में पडा देखा। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर उसकी शिनाख्त थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के फतेहपुर माड़ई निवासी 26 वर्षीय ओमकार पुत्र रामकिशन के रूप में की गयी। परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि विगत रात्रि में वह फिरोजाबाद की ओर आया था। रात्रि में घर वापस नहीं लोटा सुबह उसके मरने की सूचना मिली। परिजनों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। उक्त घटना में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के संभवतः गोली मार कर हत्या की गयी है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकेगी। फिलहाल मामले की जाॅच पडताल की जा रही है।