जोधपुर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय जोधपुर द्वारा राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देशों की अनुपालना में सम्पूर्ण जिले में रेंजर्स एवं रोवर्स के लिए कोविड काल में गतिविधियों के संचालन के लिए आॅनलाइन नव किरण प्रोजेक्ट का आरम्भ किया गया है। जिला आयुक्त मनीष चैधरी ने जिले में संचालित सभी ईकाइयों को प्रोजेक्ट पर कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. जनक सिंह मीणा को जिला प्रभारी बनाया गया है। डाॅ. मीणा ने बताया कि जोधपुर की रेंजर्स पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट में रेंजर्स एवं रोवर्स द्वारा अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है तथा घर में मास्क बनाना, पक्षियों के लिए परिंडे तैयार करना, प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कर सजाबटी सामान का निर्माण करना एवं पौधारोपण करना। इस प्रोजेक्ट में प्रमुख रूप से रेंजर तनिष्का अरोडा, दर्शना, दीपिका जोशी, राखी बोराणा, सानवी, सिमरन, सोनिया, अल्का डगला, गीतांजली, पिंकू, हर्षिता, निकिता, हिमानी, चारू जोधा, आशा आदि ने भाग लिया।
मुख्य समाचार
जिलाधिकारी आक्सीजन प्लांट की स्थापना की दैनिक प्रगति की करें समीक्षाः मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना एवं वेन्टीलेटर्स की क्रियाशीलता आदि की जनपदवार समीक्षा की गयी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जनपदों में स्थापित किये जा रहे आक्सीजन प्लांट की स्थापना की दैनिक प्रगति की समीक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी स्वयं इसकी समीक्षा करें कि प्लांट स्थापना के लिए समय से टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो जाये तथा कार्यादेश समय से निर्गत हो जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सभी आक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य तेजी से पूरा किया जाना है।जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त एक.एक नोडल अधिकारी नामित करें जोकि उक्त का नियमित रूप से अनुश्रवण कर दैनिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों एवं उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि जनपदों में एम.पी/ एम.एल.ए. फण्ड, स्टेट फण्ड के साथ.साथ सी.एस.आर. फण्ड से भी बड़ी संख्या में आक्सीजन प्लान्ट्स स्थापित कराये जा रहे हैं। अतः सम्बन्धित जिलाधिकारी सी.एस.आर फण्ड से सम्बन्धित कम्पनियों से सम्पर्क, संवाद एवं समन्वय के लिए अलग से नोडल अधिकारी नामित करें ताकि प्लान्ट्स समय से स्थापित होकर क्रियाशील हो सके।
संवेदीकरण बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने का पढाया पाठ
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में बुधवार को पालीवाल हाॅल में संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निगरानी समितियों को संवेदीकृत करने एवं अधिक प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में योगदान देने पर विस्तार पूर्वक मंथन किया गया। नगर आयुक्त विजय कुमार ने निगरानी समितियो के अध्यक्ष (पार्षद) के साथ-साथ समिति के सभी सदस्यों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम के सुपरवाइजरों से अपील करते हुये कहा कि वैश्विक महामारी के कारण व्याप्त इस भीषण संकट की घड़ी में सभी पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान दे।
Read More »पुलिस ने दो युवको को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने अल आज सुबह मैनपुरी चैराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ देखा। जैसे ही पुलिस युवकों की तरफ बढ़ी युवक भागने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
Read More »ज्वैलर्स की दुकान पर तीन युवकों ने की फायरिंग,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
शिकोहाबाद। नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। उन्हें ना तो पुलिस का खौफ है ना ही किसी चलते फिरते राहगीरों का। ऐसा ही मामला बीती रात मंगलवार को कटरा बाजार में देखने को मिला जहाॅ तीन युवकों ने एक ज्वैलर्स की दुकान के शटर में फायरिंग की। जिससे शटर में छेद हो गये। यदि दिन होता तो बडी घटना हो सकती थी। पीडित ने थाने में तहरीर दी है। कटरा बाजार में निक्की ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के साथ रहते है।
Read More »एमएलसी ने बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। नई आबादी दीदामई में विद्युत की समस्या को दूर करने के लिये सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने अपनी विधायक निधी से क्षेत्र में विद्युत कार्य कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को एक ज्ञापन सौंपा। नई आबादी दीदामई के मोहल्ला हसमतनगर में तत्कालीन विधायक द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर कराने के उद्देश्य टीटीएसपी पेयजल योजनाओं की स्थापना कराई गई थी। जिसमें विद्युत संयोजक हेतु धनराशि सलंग्न पत्र अनुसार उत्तर प्रदेश जल निगम फिरोजाबाद द्वारा विद्युत विभाग द्वारा फिरोजाबाद को उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन लंबी दूरी होने के कारण उक्त योजनाएं नियमित रूप से नहीं चल पा रही हैं। क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत समस्या को देखते हुये सपा एमएलसी डां दिलीप यादव ने अपनी विधायक निधी से क्षेत्र में तीन विद्युत पोल लगाये जाने एवं एक 16 केवीए का परिवर्तक लगये जाने के हेतु एक पत्र अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को उनके कार्यालय पर जाकर सौपा है। जिसमें उन्हांेने अपनी विधायक निधी क्षेत्र में कार्य कराये जाने की बात कही है।
झमाझम बरसात से कई इलाकों में हुआ जलभराव
फिरोजाबाद। शहर में कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार को मौसम में तब्दीली होने से राहत मिली। सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बादल गरजने लगे। सुबह से रूक-रूकर हुई बारिश कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों को सड़क हुए जलभराव के कारण काफी समस्या का सामान करना पड़ा। सुबह से ही सुहागनगरी का आसमान बादलों से ढक गया। तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। रूक-रूक कर हुई तेज एवं रिर्मिझम बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। कोरोना की बजह से लोगों ने अपने घरों में रह कर इस मौसम का आनन्द लिया। वही रामलीला चौराहा, जिला अस्पताल के सामने लिंक रोड, नई आबादी में सड़को बरसात का पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का समाना करना पडा। लोगों को बरसात के कारण हुये जलभराव से होकर गुजरना पडा।
ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का हुआ ट्राॅयल,अब नहीं होगी आक्सीजन की किल्लत
फिरोजाबाद। कोरोना काल मेंऑक्सीजन की किल्लत को लेकर कई मरीजों को दम तोड़ते देखा गया था। वहीं जनपद में नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने उप्र का सबसे बड़ा बहुप्रतीक्षित एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चालू कराया गया। जिसका बुधवार को ट्राॅयल कर चालू किया गया। जनपद में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई ने अपनी जिंदगी की जंग हार कर दम तोड़ा था। ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुये नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा प्रदेश सरकार से आॅक्सीजन प्लांट को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए। जिससे ऑक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सके। प्रदेश सरकार से जनपद के मेडीकल काॅलेज में उप्र का सबसे बड़ा बहुप्रतीक्षित एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने को लेकर हरी झंडी मिल गई। इसके बाद प्लांट के कार्य में तेजी लाने को लेकर नगर विधायक लगातार प्रयास करते देखे गये।
लाॅकडाउन का पालन को पुलिस ने दिखाई सख्ती, कांटे चालान
फिरोजाबाद। कोविड-19 महामारी को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन सख्त नजर आने लगा है। वहीं सड़को पर बेवजह घूमने वाले एवं मास्क न लगाने वालों लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत के साथ चालान भी कांटे जा रहे। वहीं सड़कों पर दिनभर वाहन फर्राटा भरते नजर आए। बेवजह खुली दुकानों को पुलिस ने बंद भी कराया।
Read More »नोडल अधिकारी ने कोविड कमाण्ड व कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं की जानी हकीकत
फिरोजाबाद। जिले के नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा बुधवार को जिला पंचायत में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का स्थलीय निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने जिला पंचायत में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत एकीकृत कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जो कि चैबीसों घंटे तीन पालियों में संचालित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।