Monday, February 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1654)

मुख्य समाचार

युवक की चाकू मारकर हत्या, ममेरा भाई घायल

फिरोजाबाद,जन सामना। शिकोहाबाद क्षेत्र में युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है। नौशहरा निवासी प्रेमवीर 32 वर्ष पुत्र केशव दयाल सिविल इंजीनियर था। वह उड़ीसा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। चार-पांच दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया था। वह मंगलवार की रात अपने ममेरे भाई सूरज पुत्र पप्पू के साथ सामान लेने गया था। उसके भाई पंकज की माने तो किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। उन लोगों ने प्रेम तथा सूरज को लाठी-डंडों से पहले मारा पीटा। उसके बाद में उन पर चाकू से हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुन पंकज उन्हें बचाने पहुंचा। हमलावरों ने उस पर भी वार कर दिया।

Read More »

सूने मकान के ताले चोरों ने चटकाए, 13 तोला सोना व नकदी लेकर फरार

फिरोजाबाद,जन सामना। दक्षिण के आदर्श नगर में एक सुने मकान में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए, लाखों की नगदी, आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार ने थानें में तहरीर दी है।  दक्षिण क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला के समीप निवासी अमित गुप्ता पुत्र संतोष कुमार विगत रात्रि अपने भांजे की शादी में मध्यप्रदेश के मुरैना गया हुआ था। देर रात्रि में जब वह घर वापस लौटा दरवाजे खुलने के बाद घर में सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। जब अलमारी को देखा तो अलमारी से 13 तोला सोना 425000 की नगरी गायब थी, जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अमित गुप्ता और उसके परिजनों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू की है।

Read More »

अपना घर आश्रम में प्रभुओं को कराया भोजन

फिरोजाबाद,जन सामना। राम चरण लाल अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र पंकज अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी द्वारा अपना घर आश्रम पर प्रभुओं को भोजन कराया गया। मिथिलेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल अपना घर आश्रम को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। अपना घर के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव मुकेश गुप्ता मामा के द्वारा बताया गया है कि अपना घर आश्रम में प्रतिदिन हमारे जनपद के लोगों द्वारा जो अपने किसी भी उपलक्ष्या यादगार में या स्मृतियों में प्रभु भोजन कराने के लिए आश्रम में आते हैं और हमारे आश्रम के द्वारा अतिथियों स्वागत अभिनंदन किया जाता है। जिससे इस आश्रम को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान अनिल लहरी मौजूद रहे।

Read More »

रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद,जन सामना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा द्वितीय सरसंघचालक प. पू माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरु के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर माथुर वैश्य धर्मशाला पथवारी रोड शिकोहाबाद में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। वही शिविर में 50 स्वयंसेवक द्वारा रक्त परीक्षण कराया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक चंद्र नगर धर्मेन्द्र व जिला कार्यवाह यदुवंश पलिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र बौद्धिक शिक्षा प्रमुख सुशील ने कहा कि संघ के द्वितीय सर संघचालक प. पू. माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरु का समस्त जीवन महज निःस्वार्थ सेवा भाव के साथ ही बीता है और सदैव सेवार्थ जनसेवा को समर्पित रहा है। इस अवसर पर जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि गुरुजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए किया गया है।

Read More »

सड़क निर्माण में उपयोग हो रहे मटेरियल की गुणवत्ता की जायें जांच: मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत बनने वाली सड़कें निर्धारित समयावधि में पूरी हों। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाये तथा सड़कों की गुणवत्ता की जांच में नवीनतम टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाये। इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्मित सड़कों का अनुरक्षण सड़क बनने के बाद पांच वर्ष तक सम्बन्धित कान्ट्रैक्टर द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि नवीन गाइडलाइन्स के अनुसार सड़क निर्माण के पश्चात् 05 साल तक अनुरक्षण सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। अवधि के समाप्त होने पर सड़क का नवीनीकरण स्टेट द्वारा कराया जायेगा तथा अगले 05 साल तक अनुरक्षण पुनः सम्बन्धित ठेकेदार, जिसने सड़क का नवीनीकरण किया है, द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019.24 के लिए 18937 किमी0 सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Read More »

जन्मदिन के मौके पर शिवपाल यादव का छलका दर्द, बोले एकजुट हो परिवार, मिलकर लड़ें 2022 का चुनाव

इटावा, राहुुल तिवारी। इसी दौरान शहर के इस्लामिया इंटर कालेज में सजंय शुक्ला,धर्मवीर सिंह यादव, बिट्टू, हाजी मो० अल्ताफ ने कौमी एकता के लिए कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया। जिसमें देश के नामी कवि व शायरों ने शिरकत की, शिवपाल सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अलग अलग जनपदों से उनके शुभचिंतक उनको बधाई देने के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे।
जन्मदिन पर मंच से छलका शिवपाल का दर्दए अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि हमारे लोग कैसे कैसे मजाक कर रहे हैं, कैसे निर्णय ले रहे है, वो जिनको मैंने पाला.पोषा हो।कई बार हमने 403 सीटों की सूची तैयार की हो वो 1 सीट देने की बात करके मजाक कर रहे हैं। मुझे बिल्कुल अच्छा नही लगा। शिवपाल ने कहा जो काम मैंने 1988 में किया, वो काम मुझे 2019 से फिर से करना पड़ रहा है। लेकिन अभी हमारे हाथ पांव चल रहे है, हम कर ले जायेंगे। समाजवादी परिवार एक हो हमारा परिवार फिर से एक हो राजनीति में 2 ही चीजें काम आतीं है संघर्ष और संघर्ष के साथ प्यार भी होना चाहिए प्यार भी जरूरी है।इटावा शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में शिवपाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखा गया था |कौमी एकता के लिए कवि सम्मेलन व मुशायरा।

Read More »

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास प्रोत्साहन केन्द्र के अन्तर्गत “जिला उद्योग बन्धु” की बैठक की। बैठक में दादा नगर से विजय नगर को आने वाले पुल के सर्विस लेन के चौड़ीकरण के कार्य को गन्दे नाले पर पायलिंग एवं रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य शीघ्र निर्धारित अवधि में कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये। उन्होंने कोआपरेटिव स्टेट के मुख्य मार्ग पर लगे इन्टर लाॅकिंग खडंजे का कार्य मार्च, 2021 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पनकी साइट-1 में नहर पुल से लेकर सी0टी0आई0 चौराहे तक दोनो तरफ का अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण उद्यमियों के सहयोग से कराये जाने की तैयारी किये जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को दिये।

Read More »

विकास खण्ड कौडिहार में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया है कि बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विकास खण्ड परिसर कौडिहार, प्रयागराज में पूर्वान्ह 11ः00 बजे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विक्रमाजीत मौर्य, विधायक, विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ, प्रयागराज के कर-कमलों द्वारा दिव्यांगजनों को 21 ट्राईसाइकिल, 11 कान की मशीन, 06 व्हील चेयर एवं 07 ब्लाइण्ड स्टिक, 04 एम0आर0 किट 02 जोडी वैषाखी एवं 28 विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), कौडिहार एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Read More »

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत वाहन बीमा की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई

प्रयागराज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद प्रयागराज में अपराह्न 01ः00 बजे सम्भागीय परिवहन कार्यालय में जी0आई0सी0 साधारण बीमा निगम द्वारा वाहन चालकों को वाहन बीमा की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। आदित्य शर्मा, उप प्रबन्धक नेशनल इन्श्योंरेंस कम्पनी, लिमिटेड, नीरज कुमार ठाकुर, सहायक प्रबन्धक न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी, जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबन्धक नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा बताया गया कि सभी वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य है।

Read More »

अभियान चलाकर राजस्व वसूली के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें – मण्डलायुक्त

आरसी जारी हुए वाहनों के संचालन के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई
योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं-मण्डलायुक्त
मण्डल स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में एक बार विभागीय बैठक कर कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करते रहने के दिये निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में राजस्व वसूली एवं विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपलब्ध धन के सापेक्ष कार्य को शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डलायुक्त ने सख्त सचेत करते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है। लापरवाही या उदासीनता बरतने वालें अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »