Monday, February 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1692)

मुख्य समाचार

राम मंदिर निर्माण : भाजपा नेत्री संध्या ने घर-घर व दुकानों से लिया सहयोग

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवानराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे| निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतु भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य ने शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग मांगा और भगवान राम के भक्तों द्वारा भी दिल खोल कर दान दिया जा रहा है।भाजपा नेत्री  संध्या आर्य के नेतृत्व में राम भक्तों की टोली शहर के रामलीला मैदान, बंगाली गली, बख्तावर गली आदि क्षेत्रों में घर घर, दुकान दुकान जाकर महिलाओं पुरुषों से राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त किया और उनको राम मंदिर निर्माण संबंधी प्रचार सामग्री वितरित की। भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने लोगों से भगवान  राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।

Read More »

टाॅपर छात्राओं को बनाया एक दिन का अधिकारी

हाथरस,जन सामना। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नायिका इवेंट का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दसवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया गया। नायिका इवेंट के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह ने दसवीं कक्षा की टॉपर जे.के. इंटर कॉलेज तामसी की छात्रा कुमारी काजल पुत्री सत्यवीर सिंह निवासी मढनई सादाबाद को 1 दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी नियुक्त किया गया। उक्त पद पर रहते हुए 1 दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों के विषय में जानकारी ली गई। साथ ही वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया तथा शेल्टर होम में आवासित महिला के विषय में स्वास्थ्य संबंधी तथा समस्त स्टाफ से उनके कार्य क्षेत्र के विषय में जानकारी ली गई।नायिका इवेंट के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर रुचि गुप्ता द्वारा दसवीं कक्षा में जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी विजेता पुत्री प्रेमवीर सिंह निवासी मढनई, सादाबाद, हाथरस को 1 दिन के लिए क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया। उक्त पद पर रहते हुए 1 दिन की क्षेत्राधिकारी छात्रा द्वारा पुलिस विभाग की कार्यशैली के विषय में विस्तृत जानकारी ली गई तथा सरकारी वाहन से भ्रमण कर आम जनमानस से संपर्क किया गया।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एन0जी0टी नई दिल्ली में लम्बित प्रमुख वादों में पारित आदेशों की समीक्षा बैठक

लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण एन0जी0टी द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु शासन स्तर से निर्गत निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि कानपुर में रनिया खानचंदपुर, कानपुर देहात में क्रोमियम अपशिष्ट को शिफ्ट कराने हेतु आईआईटी कानपुर द्वारा इस कार्य में निविदा शर्तों एवं अनुमानित लागत का आगणन करने हेतु अपनी परामर्शी सेवायें प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस पर मुख्य सचिव ने आईआईटी कानपुर से एक सप्ताह के अन्दर अपशिष्ट को शिफ्ट कराने हेतु रोडमैप प्राप्त करने के निर्देश दिये। यह भी अवगत कराया गया कि प्रभावित क्षेत्र रनिया खानचंदपुर कानपुर देहात में 15 जुलाई 2020 से और राखी मण्डी कानपुर में 15 जनवरी 2020 से जलनिगम द्वारा पेयजल की आपूर्ति पाइप लाइन के द्वारा निरन्तर की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है।

Read More »

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के द्वारा मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

कानपुर, जन सामना। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय रिटेल के तत्वाधान में आज क्लब एचपी आउटलेटों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को क्लब एचपी छात्रवृत्ति आयोजन के दौरान 8वीं .10वीं एवं स्नातक परीक्षा में वर्ष 2020 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्तिया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन उत्तर मध्य अंचल. लखनऊ के प्रमुख संजय मल्होत्रा. मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में यूपी.बिहार व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है और.क्लब एचपी छात्रवृतियां प्रदान कर रहा है कानपुर में मेसर्स नारायण ऑटोमोबाइल्स पर आयोजित एक भव्य समारोह में अमिय कुमार पात्रों. उप महाप्रबंधक. ए आर बी एंड ब्रांडिंग.लखनऊ द्वारा ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शिरकत की गई ।कार्यक्रम स्थल पर सिद्धार्थ जैन.मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक. रीटेल कानपुर द्वारा चुने गए मेधावी छात्र.छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की गई।

Read More »

सीबीएससी बोर्ड के डाटा लीक केस में डीआईजी ने डीएम को जाँच के लिये लिखा पत्र

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा सीबीएससी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के डेटाबेस के निजी व्यक्ति को लीक होने तथा इसे अन्य व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से बेचे जाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के प्रार्थनापत्र को डीआईजी कानपुर नगर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने डीएम कानपुर नगर को पत्र भेजा है।
अमिताभ ने 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के छात्रों का डाटाबेस लीक होने तथा रायपुरवा, कानपुर नगर स्थित इंडीस कंपनी के लोगों द्वारा इसे बेचे जाने की शिकायत की थी।

Read More »

नौकरी के नाम पर ठगी गैंग का पर्दाफाश,तीन दबोचे

हाथरस,जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली सदर पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 28 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 2 पम्पलेट्स, एप्लीकेशन फार्म आदि बरामद किए हैं। कोतवाली सदर परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से एक लैपटॉप (डैल कम्पनी), 28 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 2 पम्पलेट्स व एप्लीकेशन फार्म बरामद किये हैं।

Read More »

यात्रियों को झटका, हाथरस जंक्शन पर कई ट्रेनों का ठहराव निरस्त

 हाथरस जंक्शन पर पहले से चले आ रहे ट्रनों के ठहराव को समाप्त करने की तीव्र निंदा
हाथरस,जन सामना। अखिल ब्राह्मण सेवा मंडल की वैठक में वक्ताओं ने कोरोना को लेकर रेलवे द्वारा हाथरस जंक्शन पर पहले से चले आ रहे ट्रनों के ठहराव को समाप्त करने की तीव्र निंदा वक्ताओं का कहना था 18 लाख आवादी वाले जिले से ट्रेनों के ठहराव समाप्त करना सबका साथ सबका विकास जैेसे नारे को झूठा साबित करता है जब फ्रेट कारीडोर की शुरुआत होने से दिल्ली से हावडा रुट पर ट्रैफिक कम हो रहा है ट्रनों के ठहराव को समाप्त कर क्या संदेश दिया जा रहा है? हाथरस के विकास के लिए व्यापारियों, समाज सेवी संस्थऐं, दैनिक यात्रियों , छात्रों द्वारा समय समय पर ज्यादा स्टापेज के लिए हाथरस के सांसद व सरकार को लिखा गया लेकिन इसका असर उल्टा ही हो रहा है । वर्तमान सांसद हाथरस शहर के न हाने से उनको शायद ही इससे सरोकार हो। पर जिले की जनता के लिए ये सुविधाऐं जीवन दायनी से कम नहीं ।

Read More »

महापौर ने हवन-पूजन कर रखीं निर्माण कार्य की आधारशिला

फिरोजाबाद। महापौर ने बुधवार को गांधी पार्क में लगभग 22 लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं 21 लाख के दो जगह सार्वजनिक शुलभ शौचालय का लोकार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
महापौर नूतन राठौर सबसे पहले एस.एन.एम. जिला चिकित्सालय के सामने सर्विस रोड के किनारे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 10.87 लाख रूपए से निर्मित सार्वजनिक शुलभ शौचालय एवं वार्ड नं. 16 के मौहल्ला हनुमानगढ़ स्थित मौ. दुली चैराहा पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 10.87 लाख रूपए से निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के अलावा पार्षदगण मौजूद रहे। महापौर ने बताया कि उक्त सार्वजनिक शुुलभ शौचालय का निर्माण सुलभ इण्टरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन नामक कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया है। इसका संचालन कार्यदायी संस्था को सौंपा गया है। इसके बाद महापौर ने वार्ड नं. 37 गांधी पार्क में 22 लाख 85 हजार रूपए से निर्मित होने वाले फुटपाथ पर रंगीन टाइल्स लगाने के कार्य का हवन-पूजन का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार को निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य को सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दिए।

Read More »

आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सिकन्द्राराऊ/ हाथरस,जन सामना। ऑनलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए आईटीआई ऐसोसियेशन के बैनरतले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के संचलाकों सिकन्द्रराराऊ आई.टी.आई के प्रधानाचार्य ने ज्ञापन सौंपा।  जनपद की प्राइवेट आई.टी.आई एसोसिएशन के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सिकन्द्राराऊ राजकीय आई.टी.आई पर धरना प्रदर्शन कर ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्राइवेट आई.टी.आई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व वाइस प्रेसिडेंट पुष्पेंद्र सिंह और सुधीर दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि ऑनलाइन परीक्षा कराकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सूचना मेल के माध्यम से 23 जनवरी को दी गई है, जिसमें 28 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा संचालित कराई जानी है। जबकि 24 व 26 जनवरी का अवकाश होने की वजह से परीक्षार्थी अपनी तैयारी नहीं कर सकता है। इतने कम समय में परीक्षा से संबंधित कार्यों का निष्पादन और छात्रों को एकत्र करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-20 के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण जुलाई 2020 में समाप्त हो चुका है। अब ऐसे छात्र जीविका के लिए दूसरे राज्य में जा चुके हैं|

Read More »

किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

हाथरस,जन सामना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आव्हान पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूर्व महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से तहसील सदर से होते हुए तहसील सासनी तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर मार्च किया और तहसील पर ध्वजारोहण किया और हाथरस तहसील से सासनी तहसील तक दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला।
सपा के पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाजवादियों द्वारा तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी ने किसानों के साथ गणतंत्र दिवस पर किसान सम्मान रैली निकली गई और किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन किया। विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके ने कहा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा से ही किसानों और जवानों का सम्मान करते रहे हैं। इसीलिए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम जवानों और किसानों का सम्मान करते हैं और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को नमन करते हैं।

Read More »