कानपुर,जन सामना। अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा ने कानपुर से चलकर अयोध्या हनुमानगढ़ी में हनुमान को दिनांक 16.1.2021 दिन शनिवार को ज्ञापन पत्र सौंपा। अभिभावकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं निजी विद्यालयों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। मिश्र द्वारा बताया गया कि निजी विद्यालय कर चोरी व विभिन्न रियायतें सरकारों से प्राप्त करने के उद्देश्य से विद्यालय का गठन ट्रस्ट सोसायटी एक्ट में कराते हैं जबकि विद्यालयों का गठन लिमिटेड कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड, एलएलपी व और अन्य कई माध्यमों से भी किया जा सकता है।
अभिभावकों की व्यथा को मिश्रा द्वारा ब्रह्मांड के अभिभावक हनुमान को बताया गया कि निजी विद्यालय कोरोना काउंट में सरकार से मिलीभगत करके पालकों को ऑनलाइन क्लास के नाम पर लूट रहे हैं। जो पालक अपने बच्चों की फीस देने में असमर्थ है उन्हें शासनादेश में वर्णित प्रावधानों के विपरीत उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं से बाधित कर रहे हैं।
मुख्य समाचार
अधिकार प्राप्त करने के लिए अपने वोट की ताकत पहचाने विकलांग- वीरेन्द्र कुमार
कानपुर,जन सामना। विकलांगजन अपने वोट की ताकत पहचाने तभी उनको उनका अधिकार मिल सकेगा। सरकार विकलांगजनो की दिक्कतो को समझने और समाधान करने को तैयार नहीं है। सरकार व राजनैतिक पार्टीयां केवल वोट बैंक के लिए काम कर रही है। हम सभी विकलांग व्यक्तियों को मिलकर राजनैतिक भागीदारी के लिए अपने वोट बैंक की ताकत दिखानी होगी। तभी सम्भव है जब सभी प्रकार के चुनाव में हम अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। ये बात राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आज पार्टी की बैठक में कही। उन्होने कहा की पार्टी अब तक देश के ज्यादातर प्रदेशों में लोकसभा, विधानसभा के चुनाव लडवा चुकी है। आगामी चुनाव में नगर निकाय व पंचायत का चुनाव भी लडेगी 2012 के विधान सभा चुनाव में विकलांग व किन्नर समाज के लोगों को पार्टी ने उमीदवार बनाया था। कानपुर कैण्ट विधान सभा से प्रथम किन्नर विधायक शबनम मौसी को चुनाव पार्टी ने लडवाया था। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की देश में विकलांगजनो की आबादी साढ़े दस करोड़ है।
Read More »उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वित
कानपुर देहात,जन सामना। प्रदेश में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्याे के लिए श्रमिक है। जो अपनी मजदूरी से आजीविका चला रहे है। श्रमिको द्वारा किये जा रहें कार्यो में रिस्क भी होता है। कभी.कभी कार्य के दौरान उनकी मृत्यु भी हो जाती हैं या वे अपंग हो जाते है। श्रमिकों एवं उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक एवं शैक्षिक विकास, खुशहाली एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। जिसका पंजीकृत श्रमिक लाभ उठाते हुए अपना विकास कर रहें है। बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी प्रकार के निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच है पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिए उन्हें पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिनों तक निर्माण कार्य करने का नियोजन प्रमाण/स्व प्रमाण उपलब्ध कराना होगा, साथ ही 02 फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कापी लगाकर जनसुविधा केंद्र/बोर्ड के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन/स्थानीय श्रम कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए श्रमिक कार्यरत है जिनमें भवन निर्माण, वेल्डिंग बढ़ई, कुंआ खोदने, छप्पर डालने, राजमिस्त्री, प्लम्बरिंग, सड़क बनाने, मिक्सर चलाने, पुताईए बिजली मिस्त्री, खनिकर्म करने वाले, ईट निर्माण, टाइल्स/मार्बल लगाने वाले, निर्माण स्थलों की चैकीदारी करने वाले, मिट्टी के कार्य व चूना बनाने वाले सहित अन्य निर्माण कार्यो में लगे श्रमिक पंजीकरण के पात्र होते है। प्रदेश में माह नवम्बर 2020 तक कुल 70.03 लाख श्रमिकों का पंजीकरण एवं 36.85 लाख निर्माण श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया है।
Read More »मण्डलायुक्त ने वीवीपैट गोदाम के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
कानपुर देहात,जन सामना। मण्डलायुक्त कानपुर डा0 राज शेखर ने जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट के समीप वीवी पैट गोदाम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा निर्वाचन व मिशन शक्ति की बनायी गयी रंगोली का अवलोन भी किया। वहीं उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि वीवीपैट गोदाम व कार्यालय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग कार्यदायी संस्था द्वारा वर्ष 2019 से बनाया जा रहा था जिसकी योजना की मूल स्वीकृत लागत 126.90 लाख है। उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण चुनाव प्रक्रिया में प्रयुक्त वीवी पैट मशीनों के भण्डारण हेतु किया जायेगा। भवन में 6 हाल 2.70 मीटर काॅरीडोर, केयर टेकर आवास, कार्यालय एवं टाॅयलेट ब्लाक का निर्माण कराया गया है। स्थल विकास के अन्तर्गत मिट्टी भराई एवं इण्टरलाकिंग का कार्य कराया गया है। वर्षा जल के निस्तारण हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी कराया गया है। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा भवन का अवलोकन किया गया तथा निर्वाचन का कार्य सही प्रकार से किये जाने के निर्देश भी दिये। वहीं मण्डलायुक्त सहित जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वृक्षारोपण भी किया।
Read More »मण्डलायुक्त ने ग्राम चैपाल में वरासत अभियान व शासन की प्रमुख योजनाओ की दी जानकारी
कानपुर देहात,जन सामना। जनपद के तहसील सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमराहट में वरासत अभियान व उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं की ग्राम चैपाल में कानपुर मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्राम चैपाल में मण्डलायुक्त ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बावत जानकारी दी और कैनाल पंप परियोजना के माध्यम से जनपद के लोगों को कितना लाभ होगा इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड.19 के तहत कोविड वैक्सीन लगाये जाने की प्रथम चरण की प्रक्रिया आज से प्रारंभ की गयी है। कोविड वैक्सीन अपने देश ने बनायी है। इसके लिए सभी को वैक्सीन लगायी जायेगी तथा दूसरे देश को भी दी जायेगी। मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोविड वैक्सीन प्रथम चरण की प्रक्रिया लगाये जाने का शुभारंभ कर रहे है। उन्होंने कहा कि वरासत अभियान के तहत मृतक के वारिसानों को चिन्हित कर उनका नाम खतौनी में दर्ज कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की जा रही है। इस मौके पर किसानों को वरासत की खतौनी वितरित की गई। गरीब, निर्बल, असहाय वर्ग के लोगों को निशुल्क कंबल भी वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर अभय कुमार शाही, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय, उप जिलाधिकारी सिकन्दरा रामचंद्र यादव, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
Read More »मण्डलायुक्त ने अफसरों के साथ किया अमराहट पंप कैनाल का निरीक्षण
कानपुर देहात,जन सामना। जनपद के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अमराहट पंप नहर परियोजना के द्वितीय चरण के कार्य का कानपुर मंडल के आयुक्त डॉ0 राज शेखर ने परियोजना का निरीक्षण किया। परियोजना वर्ष 2010 में प्रारंभ हुई थी| जिसका मार्च 2020 तक व्यय 105.69 करोड़ हुआ है। इस परियोजना से भोगनीपुर ब्रांच के किलोमीटर 169.5 से नीचे 10 भाग में वर्तमान में 26430 हेक्टेयर खेत की सिंचाई जनपद कानपुर देहात में हो रही है। परियोजना के पूर्ण होने से 19830 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। तहसील भोगनीपुर, सिकन्दरा एवं डेरापुर के 122 गांव जिसकी कुल आबादी 1.97 लाख लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना को जल्द से जल्द संचालन करने एवं किसानों को सुविधा का लाभ दिए जाने को लेकर मण्डलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व परियोजना के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
Read More »बनारसी हैण्डलूम सिल्क बनारस का गौरव पर जारी किया गया विशेष आवरण
बनारसी हैण्डलूम सिल्क में परम्परा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। बनारसी हथकरघा रेशम ने बनारस की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के साथ-साथ यहाँ की कला और संस्कृति से भी देश-दुनिया को परिचित कराया। आज भी हैंडलूम से निर्मित बनारसी सिल्क साड़ियाँ परंपरा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय प्रदर्शित करती हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने “बनारसी हथकरघा रेशम -बनारस का गौरव” पर विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये। वाराणसी प्रधान डाकघर में डाक विभाग और प्रयाग फिलाटैलिक सोसाइटी के तत्त्वावधान में 16 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम को ज़ूम एप के माध्यम से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी प्रसारित किया गया।
कोविड-19 टीकाकरण के अवसर पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का विमोचन
लखनऊ। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा लखनऊ जीपीओ के फिलेटली म्यूजियम में एक “विशेष आवरण एवं विशेष विरुपण” का विमोचन कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमण्डल लखनऊ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा टीकाकरण का शुभारम्भ किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल इस अवसर को और भी खास बनाने के लिये टीकाकरण पर एक “विशेष आवरण एवं विशेष विरुपण” का विमोचन कर रहा है।
जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है- निधि भारद्वाज
सासनी/हाथरस,जन सामना। किसी भी जरूरतमंद या गरीबी जीवन यापन करने वाले की मदद करने पर जो पुण्य प्राप्त होता है| वह कहीं सौ तीर्थ करने पर भी नहीं मिलता, वहीं गरीबों की मदद करने से जो उनके दिलों से निकली दुआ काम आती है वहां दवा काम नहीं करती।
यह विचार गांव रूदायन स्थित केडीपी पब्लिक स्कूल में कंबल वितरण के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार निधि भारद्वाज ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक को अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छे कार्र करते रहना चाहिए। जिससे मन और आत्मा को शांति मिल सके। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं विद्यालय प्रबंधक प्रशांत पाठक एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
सीओ सदर ने बताए छात्राओं का साइबर क्राइम से बचने के उपाय
हाथरस,जन सामना।आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में साइबर क्राइम सेल के तहत सीओ सदर रूचि गुप्ता ने छात्राओं को साइबरक्राइम से बचने के उपाय बताए। सीओ ने छात्राओं को बताया कि अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें इसका प्रयोग स्वयं करें या अत्यंत विश्वासनीय से कराये। साथ ही अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में बदलते रहे, जिससे आपके खाते की कोई अन्य जानकारी न कर सके। इसक अलावा अपना पासवर्ड हर तीन माह बाद बदलते रहें फेसबुक या फोन आदि का पासवर्ड स्ट्रांग बनायें जिससे कोई आपकी जानकारी न ले सके। इसके अलावा आने वाली अननाॅन काॅल का रिसीव न करें और बच्चों को भी स्नैप-चैट जैसे एप्स का प्रयोग करने की अनुमति न दें। अखवार या टीवी आदि पर देने वाले लुभावने विज्ञापनों से भी दूर रहे। क्योंकि सतर्कता साइबर क्राइम से बचाव है। इस दौरान साइबर क्राइम प्रभारी सुबोध मान, एसआई सोनम, हैडकांस्टेबिल दिनेश यादव, गौरव पुरी एवं पुलिसकर्मी तथा विद्यालय की छात्रायें एवं शिक्षिकायें मौजूद थी।
Read More »