Tuesday, February 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1761)

मुख्य समाचार

मैदान तैयार कल से लगेंगे चैके-छक्के

हाथरस,जन सामना। बागला कालेज के मैदान पर कल से एचसीएल वन (बागला कप) का शुभारंभ होगा। टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति करेंगे।  बागला कालेज के मैदान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि एचसीएल (बागला कप) टूर्नामेंट में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद के अलावा आकर्षक टॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। हर टीम को 3-3 लीग मैच खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर व एसपी विनीत जयसवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमशंकर मीणा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा नेता डा. अविन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य होंगे। हर मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। जो चार टीम बेस्ट होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

Read More »

पूर्व ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी से की वार्ताःबोले खाद्य अधिकारी के खिलाफ जांच कर करें कार्यवाही

हाथरस,जन सामना। लेबर कॉलोनी स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय से आकर मिले। उन्होंने खाद्य अधिकारी हरीन्द्र सिंह राना के बारे में बताया।
व्यापरियों द्वारा खाद्य विभाग की छापेमारी को लेकर तत्काल रामवीर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से वार्ता कर व्यापारियों की गंभीर समस्या को जल्द से जल्द जाँच कराकर कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर राजीव वार्ष्णेय, आकाश शर्मा, कन्हैयालाल वार्ष्णेय, अतुल चौधरी, संजीव वार्ष्णेय, मयंक कुमार, पप्पन पहलवान, सचिन शर्मा, कृष्णा शर्मा, रवि कुमार, मुरारीलाल, श्यामवीर सिंह व जुगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

क्षेत्रीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत

कानपुर,जन सामना। मार्बल निकट जेके मैरिज लॉन यशोदा नगर के क्षेत्रीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का स्वागत समारोह रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के निर्देश पर अविकसित क्षेत्रों में भी विकास के कार्य होते रहे आज जब स्वास्थ्य लाभ के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना क्षेत्र की जनता की मांग पर क्षेत्र में आए तो वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया फूल मालाओं से ढोल ताशे से स्वागत किया गया महाना ने कहा कि 3 वर्ष के दौरान मैंने बहुत से विकास कार्य करवाएं शेष बचे विकास कार्य शीघ्र करवाए जाएंगे यह महाराजपुर की जनता का स्नेह और विश्वास है कि उन्होंने उसे साहस दिया कि मैं विकास के कार्य करूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव मिश्रा, अतुल शुक्ला, बीडी राय, दिनेश तिवारी, प्रशांत शुक्ला, और शनि जायसवाल, संतोष साहू, नंदू शुक्ल, ज्ञानू अवस्थी, अंकित गुप्ता, मनीष मिश्र, रामू बाजपेई, बिंदु यादव, विपिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

कुली बाजार प्रकरण में 26 वें दिन भी कोई कार्यवाही ना होने के विरोध में बिल्डर को विधायक ने दी सांकेतिक फांसी

कानपुर,जन सामना। आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कुली बाजार प्रकरण में क्षेत्रीय नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए फांसी प्रदर्शन किया गया आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि कुली बाजार प्रकरण में 26 वें दिन भी कोई कार्यवाही ना होने के विरोध में बिल्डर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सांकेतिक फांसी दी गयी। जिन लोगों को साजिशन बेघर किया गया है बिल्डर के हितों की पूर्ति के लिए उनको आवास मिल जाये। एक यह समाजिक परम्परा भी रही है अगर कही से किसी को खाली कराते है तो उनको आवास देते है। यहां तक की अगर सरकारी भूमि से किसी का आसरा उजाजड़ते है या अतिक्रमण आदि उजाड़ते है, तो उनको भी वैकल्पिक आवास दिया जाता है। लेकिन यहां पर साजिशन हटाए जाने के बावजूद 26 दिन हो गए। शासन प्रशासन कोई चेत नहीं रहा है। उनको आवास नहीं मिल रहा है उसी दिशा में हम लोग लगातार संघर्ष करके अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। आज प्रतीकात्मक रूप से बिल्डर को फांसी देकर अपनी भावना दर्ज कराई है। जिसने हत्या करी है। उसको भी हत्या जैसी सजा होनी चाहिए।  हमारी मांग यह है, इन गरीबों को, बेसहारों को आवास मिलना चाहिए। साथ में पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, कृपाशंकर त्रिवेदी, नंदलाल जायसवाल, दीपा यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, हरीओम पांडे, टिल्लू जायसवाल, आफताब आलम भोलू, मो0 शकील, के0के0 मालवीय, निशांत गुप्ता, प्रशांत जायसवाल बिक्की, अनिल चौबे आदि मौजूद रहे।

Read More »

कोरोना के बचाव के लिए बच्चों और महिलाओं को बांटे मास्क

कानपुर,जन सामना। नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे प्रकृति की रक्षा के अभियान के अंतर्गत करोना महामारी के बचाव के लिए बच्चों और महिलाओं को मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए कृष्ण दीक्षित बड़े जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण सुरक्षा संस्थान ने कहा कि 2020 स्वास्थ्य के प्रति खतरे का वर्ष रहा है। इस करोना महामारी ने लोगों को प्रकृति के साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया है इतने हम सबको प्रकृति की रक्षा करनी पड़ेगी |धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि आज जो लोग योग और वृक्षों के संपर्क में रह रहे हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृत और प्राकृतिक नियमावली को सब को अपनाना पड़ेगा यदि मनुष्य की रक्षा करनी है। प्रदेश अध्यक्ष अनस साजिद उस्मानी संदीप बाजपेई ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में एक ब्रिज को अवश्य लगाना चाहिए जो हमें ऑक्सीजन देगा कार्यक्रम का संचालन राम कुमार मिश्रा ने किया प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी रवि कांत शुक्ला कल्लू सिंह मनीष बाजपेयी विवेक मोदी धनंजय कुमार मिश्रा बंदना दुबे प्रियंका सिंह अनुष्का सिंह विनय गुप्ता रश्मि गुप्ता आदि थे।

Read More »

विपणन निरीक्षक पर बिचौलियों के माध्यम से धान खरीदने का आरोप

भाजपा विधायिका निर्मला संखवार ने कहा डीएम से वार्ता कर जांच कराई जाएगी, रसूलाबाद विपणन केंद्र पर जादुई तरीके से आज तक 24 हजार 893 कुन्तल धान खरीद
अनियमितताओं का आलम सरकारी बोरो की जगह किसानों के बोरो में ही खरीद जारी
सरकार किसानों से 20 रुपये कुन्तल पल्लेदारी की बात करती लेकिन यहाँ 30 रुपये कुन्तल वसूलने के साथ जनरेटर में डीझल के नाम से प्रति किसान 200 रुपये अलग से
विपणन निरीक्षक पर किसानों को धमकाने का आरोप, जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी से मुख मोड़ा किसान परेशान
मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को भेजी शिकायत में अविलम्ब जांच कराकर कार्यवाही की मांग
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद में विपणन विभाग द्वारा खोले गए धान खरीद केंद्र पर व्यापक पैमाने पर किसानों से धान खरीद के नाम पर विचौलियों व दलालों के माध्यम से बाहरी क्षेत्र के लोगो की धान खरीदकर बहुत बड़ा धोखा किसानों के साथ किये जाने के आरोप लगाए गए है। आरोप यह भी कि जिम्मेदार अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन न कर विपणन अधिकारी की करतूतों पर पर्दा डालकर जिले व शाशन में बैठे अधिकारियों को गुमराह कर रहे है। सबसे बड़ी आश्चर्य जनक बात धान खरीद के जो सरकारी आकंड़े उसमें अब तक लगभग इस केंद्र पर 20 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक 24 हजार 893 कुंतल धान खरीदी जा चुकी है। यह आंकड़े विपणन विभाग की धान खरीद वेव साइड पर देखे जा सकते है। जब कि किसानों का कहना है कि धान खरीद केंद्र पर प्रतिदिन मुश्किल से दो तीन सौ कुंतल धान ही खरीदने की केंद्र पर क्षमता है लेकिन सुबह सरकारी आंकड़ों में एक हजार कुन्तल प्रतिदिन की जादुई खरीद प्रदर्शित हो रही है।

Read More »

गरीबों की योजनाओं का लाभ गरीबों को अवश्य मिले : निर्मला संखवार

रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हित मे जारी लाभ की योजनाओं का लाभ हर हाल में गरीबों को मिलना चाहिए। अगर मेरी विधान सभा मे गरीब को लाभ नही मिला तो उन अधिकारियों को मेरे द्वारा कतई बक्शा नही जाएगा।
उक्त विचार शनिवार रसूलाबाद विधान सभा की भाजपा विधायक निर्मला संखवार ने कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विकाश कार्यो पर निगाहे लगाने के साथ यह भी ध्यान रखे कि गरीबो के हित मे जारी योजनाओ का लाभ गरीबो तक पहुंचने में कोई अधिकारी कर्मचारी बाधक तो नही बन रहा है।

Read More »

वृन्दावन भूमि की पावन धूलि केअभिषेक से दूर होते हैं जीवन के समस्त पाप- आचार्या  पूजा गोस्वामी 

सासनी/हाथरस,जन सामना। न्यू बिजलीघर कालोनी में आचार्या पूजा गोस्वामी पीतांबरा द्वारा सत्संग सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्या ने भगवान कृष्ण के जन्मस्थली की पावन रज को एक बार मस्तक पर रखने से जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं विषय पर अपने प्रवचन में भगवान कृष्ण तथा प्रयागराज की भक्ति का गुणगान किया। शुक्रवार को आचार्या ने अपने प्रवचन में कहा कि एक बार प्रयाग राज का कुम्भ योग था। चारों ओर से लोग प्रयाग-तीर्थ जाने के लिये उत्सुक हो रहे थे। नन्द महाराज तथा उनके गोष्ठ के भाई-बन्धु भी परस्पर परामर्श करने लगे कि हम भी चलकर प्रयाग-राज में स्नान-दान-पुण्य कर आवें । किन्तु कन्हैया को यह कब मंजूर था। प्रातः काल का समय था, नन्द बाबा वृद्ध गोपों के साथ अपनी बैठक के बाहर बैठे थे कि तभी सामने से एक भयानक काले रंग का घोड़ा सरपट भागता हुआ आया। भयभीत हो उठे सब कि कंस का भेजा हुआ कोई असुर आ रहा है । वह घोड़ा ज्ञान-गुदड़ी वाले स्थल की कोमल-कोमल रज में लोटने और खेलने लगा सबके देखते-देखते उसका रंग बदल गया, काले से गोरा, अति मनोहर रूपवान हो गया वह। नन्दबाबा सब आश्चर्यचकित हो उठे। वह घोड़ा सबके सामने मस्तक झुका कर प्रणाम करने लगा । नन्दमहाराज ने पूछा- तुम हो और कहां से आए हो काले से एकदम गोरे कैसे हो गये। तब घोड़ा एक सुन्दर रूपवान विभूषित महापुरुष रूप में प्रकट हो हाथ जोड़ कर बोला- हे ब्रजराज! मैं प्रयागराज हूँ। विश्व के अच्छे बुरे सब लोग आकर मुझमें स्नान करते हैं और अपने पापों को मुझमें त्याग कर जाते हैं

Read More »

बीस साल बाद लौटा बेटा तो घर में हुई खुशियो की बरसात

सासनी/हाथरस,जन सामना। कहते हैं कि सात वर्ष तक यदि व्यक्ति का पता न चले तो सरकार भी उसे मृत मान लेती है, मगर मांता पिता का आर्शीवाद और शुभचिंतकों की दुआ मिल जाए तो असंभव कार्र भी संभव हो जाता है, इसे हम कुदरत का करिश्मा कहें या माता पिता का ईश्वर मेंअटूट विश्वास जिसका नतीजा बीस साल बाद आया। गांव मुहरिया के माता पिता का बेटा बीस वर्ष पूर्व गायब हो गया और जब लौटा तो खुशी से सभी की आंखों में आंसू छलक उठे। सासनी तहसील के गांव मुहरिया निवासी जानकी प्रसाद का पुत्र राजपाल सिंह मंदबुद्धि होने के कारण करीब बीस वर्ष पूर्व गांव से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी पिता जानकी प्रसाद ने कोतवाली सासनी में दर्ज करायी थी। मगर पुलिस राजपाल को नहीं ढूंढ पाई और इतना समय बीत जाने के कारण फाइल बंद कर दी गई। मगर गांव की एक बेटी ने जो कि गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहती है, उसने राजपाल बदरपुर बॉर्डर के पास देखा, तो उसे पहचान लिया। और उसका नाम पूछा मगर राजपाल ने अपना नाम मुस्लिम तरीके से बताया तो वह कुछ चैंकी मगर हिम्मत दिखाते हुए उस बेटी ने राजपाल के परिजनों को सूचित किया।

Read More »

अभाविप ने बच्चा पार्क में किया पोस्टर विमोचन

सासनी/हाथरस,जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीस दिसंबर दिन इतवार को होने वाले 61 वंे प्रांत अधिवेशन को मद्दे नजर रखते हुए परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सासनी के बच्चा पार्क में अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया
शुक्रवार को पोस्टर विमोचन के दौरान परिषद के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कोरोना काल के कार्यों का जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से अपनी सेवाभाव सामाजिक कार्यों से समाज में एक अपनी उपस्थिति दर्ज की है आज वह एक चर्चा का विषय है। और लोग विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए गए कार्यों की न सिर्फ सराहना कर रहे हैं बल्कि उसका अनुकरण भी कर रहे हैं। नगर मंत्री गोपाल शर्मा एवं अभिषेक शर्मा, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रजत वार्ष्णेय, समीर हुसै,. अभिषेक कुमार, लक्ष्य, आदित्य, मनीष कश्यप, समीर, आदि ने भी अपना विचार रखे और अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।

Read More »