Tuesday, February 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1783)

मुख्य समाचार

साहित्यकार लक्ष्मीनारायण गर्ग को मिला संगीत शिखर सम्मान

हाथरस, जन सामना। देश के प्रख्यात एवं हास्य सम्राट पदमश्री काका हाथरसी के पुत्र एवं साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीनारायन गर्ग को संगीत शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है और उन्हें यह सम्मान मध्य प्रदेश के भोपाल की प्रसिद्ध पत्रिका कला समय की ओर से दिया गया है।
प्रख्यात हास्य सम्राट कवि पदम श्री काका हाथरसी के सुपुत्र डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग को सम्मानित करने के लिए भोपाल से प्रसिद्ध पत्रिका कला समय के संपादक व प्रकाशक भंवरलाल श्रीवास, परामर्शक प्रोफेसर सज्जनलाल ब्रह्मभट्ट रसरंग व जगदीश कौशल सोमवार को हाथरस आए और उन्होंने संगीत कार्यालय में डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग को प्रशस्ति पत्र शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने डा. गर्ग केी संगीत संबंधी उपलब्धियों और सेवाओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर मौजूद साहित्य सेवियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। डॉ. लक्ष्मीनारायन गर्ग ने 150 से अधिक संगीत ग्रंथों का प्रणयन किया है।

Read More »

पोलिंग बूथों का अपर आयुक्त ने लिया जायजा

हाथरस, जन सामना।  पूरे प्रदेश के साथ आगरा खंड स्नातक क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक एमएलसी पदों के लिए आयोजित चुनाव मतदान में जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया वहीं चुनाव पर्यवेक्षक एवं आईएएस अधिकारी नीना शर्मा द्वारा बागला इंटर कॉलेज व विकास खंड हाथरस के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। जबकि अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त द्वारा भी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया और उक्त अधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण करते हुए कोविड के नियमों का पालन करने एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रहे मतदान की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा भी साथ थे।  एमएलसी प्रत्याशियों के लिए मतदान में शाम 4 बजे तक शिक्षक प्रत्याशियों के लिए 60.80 प्रतिशत मतदान जबकि स्नातक प्रत्याशियों के लिए 36.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि कुल मतदान 40.78 प्रतिशत हो चुका था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षक एमएलसी पद के लिये 16 प्रत्याशी व एमएलसी स्नातक के लिये 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Read More »

उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सभी बिजली कम्पनियों में लेखा बिंग का किया गठन

लम्बे समय से लंबित लेखाकार से सहायक लेखाधिकरी के पद पर पदोनती कराने के लिए आरपार की लड़ाई का एलान
लखनऊ, जन सामना। उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन, की प्रांतीय कार्यसमिति ने आज सर्वसमत्त से सभी बिजली कम्पनियो में लेखा बिंग का गठन कर दिया एसोसिएशन, के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह प्रांतीय अतरिक्त महासचिव अनिलकुमार प्रांतीय सचिव आरपीकेन संघटन सचिव अजय कुमार की उपस्थित में लेखा बिंग का गठन कर दिया है। जिसमे कम्पनीवार क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय सचिव व अन्य पदाधिकारियो का आज फील्ड हॉस्टल कार्यलय में विधिवत चयन कर दिया है जो पूरे प्रदेश में लेखा बिंग में मजबूती से कार्य करेगी आज जिन पदाधिकारियो का चयन किया गया है।

Read More »

डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, कोतवाली में पुराने वाहनों के नीलामी के दिए निर्देश

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना शिवली का औचक निरीक्षण किया। वही निरीक्षक के दौरान कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कोविड केयर हेल्प डेस्क, महिला शिकायत हेल्प डेस्क, अभिलेख, बंदी गृह आदि का निरीक्षण किया गया। वही कोतवाली में खड़ी पुरानी गाड़ियों के मामले को निस्तारण कर वाहनों के नीलामी के निर्देश दिए। साथ ही महिला पुलिस कर्मी से महिला डेस्क के बारे मेंं जानकारी ली। साथ ही कोतवाल को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

Read More »

मनरेगा मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान न होने पर डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाई

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मैथा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया साथ ही शिकायतों को सुनकर समस्याओं का समाधान कराया गया साथ ही 101 शिकायत पहुंची जिनमे 10 को मौके पर ही निस्तारण कराया गया। वही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वही मनरेगा मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान न होने पर बीडीओ को फटकार लगाई गयी। वही म्रतक आश्रित को एक साल से नियुक्त न देने पर एबीएसए को फटकार लगाते हुए तीन दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने तहसील को स्थाई भवन में स्थान्तरण करने एवं रजिस्ट्री आदि कार्यो को संचालित किए जाने की मांग की।

Read More »

पराली जलाने पर 20 किसानों पर मुकदमे और 20 से जुर्माना वसूला गया

परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने सरकार से अन्नदाताओं से मुकदमें वापस लेने की मांग की
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एक तरफ प्रदेश सरकार वायु प्रदूषण को लेकर सख्त तेवर अपनाए हुए है तो वही दूसरी ओर रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में पराली किसानों के लिए मुसीबत बन गयी है। अब तक थाना रसूलाबाद में लेखपालों की रिपोर्ट के आधारपर कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों के खिलाफ जहां मुकदमे कायम कराये गए वही लगभग 20 किसानों से परगनाधिकारी द्वारा लेखपालों की आकलन रिपोर्ट के हिसाब से जुर्माना भी वसूला गया। किसान के पास पराली के निदान का कोई उपाय नही है और गेंहू वुबाई का समय सर पर सवार है। इन परिस्थितियों के बीच किसान बेहद परेशान देखा जा है।

Read More »

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही : अंजू वर्मा

44 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहाँ 44 शिकायते विभिन्न विभागों की दर्ज की गई वही 5 शिकायतों का उपजिलाधिकारी की सख्ती के चलते मौके पर ही निस्तारण कराते हुए उनके द्वारा कर्मचारियों को चेताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी कर्मचारी समयावधि के भीतर हर हाल में समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करे।

Read More »

सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या

हमीरपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने आज अज्ञात कारणों के चलते करीब शाम 4.00 बजे खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना जमुना घाट निवासी संजय विश्वकर्मा लोहार समाजवादी पार्टी से युवजन सभा के जिला अध्यक्ष थे। खबर लिखने तक उनकी आत्महत्या करने की कोई ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताते हैं कि संजय विश्वकर्मा के 3 बच्चे और उनकी पत्नी हैं। घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद रहा तथा पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उनके बच्चों तथा पत्नी सहित अन्य परिजनों का इस गमगीन घटना से रो.रो कर बुरा हाल है।

Read More »

कोविड-19 के सम्बन्ध में अपेक्षित सावधानियों, कन्टेनमेन्ट जोन एवं निगरानी (सर्विलांस) के विषय  दिशा-निर्देश

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में अपेक्षित सावधानियों, कन्टेनमेन्ट जोन एवं निगरानी (सर्विलांस) के विषय में समस्त मण्डलायुक्तों अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड-19 के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने में राज्य को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है, जिसके परिणामस्वरूप कोविड-19 के सक्रिय केस में निरन्तर कमी आ रही है। विगत कुछ सप्ताह में राज्य के कतिपय क्षेत्रों में सक्रिय केस में कतिपय वृद्धि होने के भी संकेत मिले हैं। वर्तमान में त्योहार सीजन, शीतकाल के आगमन तथा कतिपय क्षेत्रों में कोविड-19 विषयक प्रोटोकाल व निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बरती जा रही किंचित लापरवाही के दृष्टिगत इस महामारी के पुनः प्रसार होने की सम्भावना हो सकती है। ऐसे में पूर्ण सावधानी बरते जाने, कन्टेनमेन्ट कार्य योजना को और सख्ती से लागू किये जाने, कन्टेनमेन्ट जोन की निरन्तर निगरानी किए जाने तथा पूर्व में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का और सख्ती से अनुपालन किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस व नगरीय निकाय प्रशासन को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन करते हुये कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कन्टेनमेन्ट मानदण्डों का सख्ती से अनुपालन कराये जाने तथा स्थानीय स्तर पर कतिपय प्रतिबन्ध लगाने हेतु भी उत्तरदायित्व दिए जाने की आवश्यकता है।

Read More »

राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किया स्वागत

कानपुर, जन सामना। राष्ट्रीय हिंदू सेना के मनोनीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी दीपक श्रीवास्तव का कानपुर शास्त्री चौक रतनलाल नगर में भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया जिसका नेतृत्व अजीत सक्सेना मुख्य सलाहकार फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश शासन एवं सौरभ श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में काफी मात्रा में जनसैलाब उमड़ा दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि लव. जिहाद जैसे मामले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे| राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा लव जिहाद जैसे मामलों पर एक टीम गठित की जाएगी जो कि यह देखेगी की आने वाले समय में हिंदू लड़कियों को निशाना ना बनाया जाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजत वर्मा,कमल वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव,राजेंद्र श्रीवास्तव, अजीत सक्सेना, सचिन निगम, सुमित सविता,सुखराम सिंह तोमर,नवाब सिंह यादव,प्रियंका श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Read More »