Tuesday, February 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1830)

मुख्य समाचार

पुलिस आफीसर्स कॉलोनी को चमकाने वाले एसआई को एसपी ने किया सम्मानित

हमीरपुर। नवरात्र के मौके पर पुलिस ऑफीसर्स आजाद भवन को सुसज्जित कर फूल.मालाओं से सजाने के साथ.साथ पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले कोतवाली के उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू की मेहनत कार्य के प्रति निष्ठा, सक्रियता व लगनशीलता के साथ.साथ जनता के बीच आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में जनसमस्याओं को निस्तारित कर पुलिस की कार्य पद्धति बेहतर बनाने को लेकर किए गए सराहनीय कार्यों को देख एसपी नरेंद्र कुमार सिंह गदगद नजर आए। एसपी द्वारा आज उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू को दस हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। शहर के पुलिस आफीसर्स कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पिछले 19 अक्तूबर को उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू ने नवरात्र पर्व पर पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित कराया था। इसकी तैयारियों को लेकर पिछले एक सप्ताह से एसआई ने खूब मेहनत की। उन्होंने पूरे परिसर की जमीन को गोबर में गेरू के साथ लिपाई करवाई, पुलिस ऑफीसर्स क्लब का जीर्णोद्धार व साफ.सफाई अपने निजी व्यय व स्वयं के पारिश्रमिक से कराया गया।

Read More »

श्रमिक और उनके विधिक अधिकारों पर कार्यशाला

कानपुर देहात, जन सामना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विकासखण्ड अकबरपुर कानपुर देहात में प्रवासी श्रमिकों के विधिक अधिकारों के विषय में कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में विकासखण्ड अकबरपुर के ग्राम पंचायतों के प्रवासी श्रमिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1976 के प्रावधानों के सम्बन्ध में प्रकाश डाला। साथ ही प्रवासी श्रमिकों के हितार्थ संचालित उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनाली पूनिया ने अपने उद्बोधन में श्रमिकों को सदैव जागरूक रहने को कहा तथा श्रमिकों को अपने कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी प्रदान की। उनके द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 के विषय में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में श्रमिकों का पंजीयन जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भारी संख्या में किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अकबरपुर, खण्ड विकास अधिकारी अजय वीर सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, उपस्थित थे।

Read More »

राजनीतिक दल अपमानजनक, भड़काऊ प्रकृति के विज्ञापनों को प्रकाशित नहीं करायेगा

कानपुर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 218-घाटमपुर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले दिनांक 02 एवं 03 नबम्बर, 2020 को प्रिंट मीडिया में कोई भी राजनीतिक दल अपमानजनक, भड़काऊ और भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों को प्रकाशित नही करायेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि बिना एम0सी0एम0सी0 की पूर्व अनुमति प्राप्त किये किसी प्रकार की कोई सामग्री/विज्ञापन प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित नही किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 218-घाटमपुर विधानसभा उप निर्वाचन से संबंधित राजनैतिक दल किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री हेतु कलेक्ट्रेट में स्थित एम0सी0एम0सी0 से प्रचार संबंधी अनुमति प्राप्त कर सकते है।

Read More »

एडीजी द्वारा “मिशन शक्ति” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया शुभारम्भ

चन्दौली। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी द्वारा थाना नौगढ जनपद चन्दौली पर “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तरह महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा,सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 तत्काल पुलिस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा व ट्वीटर सेवा सहित अन्य आनलाइन सेवाओं के बारें में विस्तार पूर्वक बताया गया तत्पश्चात चन्दौली पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों/युवतियों के रोजगार एवं कौशल विकास हेतु नि:शुल्क संचालित “लघु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” (SSDP) के नये बैच का शुभारम्भ किया किया गया। चन्दौली पुलिस द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक हजारों युवकों, युवतियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Read More »

अधिवक्ता समेत परिजनों को पीटा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता की दुकान में घुसकर अपराधियों ने महिला समेत कई लोगों को पीटकर घायल कर दिया तो वही अधिवक्ता सुभाष तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते रविवार को पुलिस की लापरवाही के चलते एक बार फिर दबंगो ने उनकी दुकान में घुसकर मारपीट कर दी जिसके चलते पत्नी आशा तिवारी, बेटा राहुल तिवारी, सौरभ तिवारी के सर सहित कई अन्य जगहों पर गम्भीर चोटे आ गयी है। वही उन्होंने बताया कि बीते छः अक्टूबर को जबरदस्ती दुकान में घुसकर दबंगों ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस ने मुकदमा ही दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। वही बीते दो दिन पूर्व दुकान में घुसकर एक बार फिर से दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज फिर से खानापूर्ति कर दी। वही एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिस सम्बंध में थाना में मुकदमा दर्ज किया गया हैं वही बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

ऊर्जा मंत्री ने दोषी अभियंताओं व मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश

लखनऊ, जन सामना। अंतता देश में पहली बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 गुना तक अधिक तेज चलते पकड़े गये थे स्मार्ट मीटर लेकिन उच्चाधिकारियो ने दबा ली पूरी रिपोर्ट 1 साल बाद उपभोक्ता परिषद् ने खोज निकाली रिपोर्ट और सभी साक्ष के साथ ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात और उठाई उच्च स्तरीय जाँच की मांग और दोषियों पर कठोर कार्यवाही।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिए उच्च स्तरीय जाँच एवं दोषी अभियंताओं व मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश और 15 दिन में तलब की रिपोर्ट।

Read More »

तीन महीने के बाद दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले सबसे कम

कोविड के कुल सक्रिय मामले 11 सप्‍ताह में पहली बार सबसे कम होकर 6 लाख 25 हजार रहे
नई दिल्ली। भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। तीन महीने में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों की संख्‍या 36,500 (36,470) से नीचे आ गई है। 18 जुलाई को कोविड के कुल 34,884 नए मामले दर्ज किए गए थे।
प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में कोविड के मरीजों के ठीक होने से जहां एक ओर इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या लगातार घट रही है वहीं सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है।
कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी उपलब्धि यह रही है कि 11 सप्‍ताह में पहली बार सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 6.25 लाख रह गई है। इस समय देश में कोविड के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्‍या महज 7.88 प्रतिशत अर्थात 6,25,857 है।

Read More »

आयकर विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में छापे मारे

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने फर्जी बिल बनाकर बड़े पैमाने पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले लोगों के एक बड़े नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए 26 अक्‍टूबर, 2020 को छापे मारी और जब्‍ती की कार्रवाई की। इस सिलसिले में दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 स्‍थानों पर छापे मारे गए और तलाशी की गई।
इस दौरान फर्जी बिल के आधार पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले एंट्री ऑपरेटरों, बिचौलियों, लाभार्थियों और कंपनियों के खिलाफ कई सबूत जब्‍त किए गए। अब तक, इस मामले में नकली बिलों के आधार पर 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की हेरा-फेरी के सबूत मिले हैं जिन्‍हें जब्‍त कर लिया गया है।

Read More »

डीएम ने 20 लाभार्थियों को रोजगार स्थापित करने हेतु प्रदान किया ऋण

ऋण के लिए जनपद में ऑनलाइन 3928 व्यक्तियों ने आवेदन किए, जिसके सापेक्ष 1496 लाभार्थियों को 10-10 रूपये का ऋण वितरित हुआ
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के वाराणसी, आगरा, लखनऊ आदि जनपदों के लाभार्थियों से वाीडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा वार्ता व योजना के बारे में जानकारी ली। इसी कार्यक्रम के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण, कानपुर देहात द्वारा माती कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पीएम स्ट्रीट वैन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में अकबरपुर नगर पंचायत के पथ विक्रेताओं को रोजगार/पुनः रोजगार करने हेतु रूपये 10-10 हजार का ऋण का प्रमाण पत्र 20 लाभार्थियों को प्रदान किया गया।

Read More »

सीएनजी बस सेवा के लिए धर्मेंद्र कठेरिया से मांगा सहयोग

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रोडवेज की सीएनजी बस सेवा बंद होने से जहां हजारों यात्री परेशान है। वही डग्गामार वाहन चालको की चांदी कट रही है। क्षेत्र में ध्वस्त हो चुकी सीएनजी परिवहन सेवाओं के लिए नागरिकों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भरथना विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कठेरिया से भेंट कर सीएनजी बसें चलाए जाने के लिए सहयोग मांगा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आशा नगर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे डॉ राम किशन गुप्ता (नेत्रहीन) के नेतृत्व में सूरज सिंह, अभिनव शुक्ला, भक्तमाल शुक्ला, आशीष शुक्ला, दिलीप शर्मा, उमेश यादव, आलोक शुक्ला, देवरत्न, शरद द्विवेदी, नाहर सिंह, योगेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शशिकांत त्रिपाठी, विजय पाल आदि लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन धर्मेंद्र कठेरिया को सौंपते हुए बताया कि नौबस्ता से घाटमपुर, रावतपुर से बिल्हौर, फजलगंज से रूरा, व घंटाघर से मूसानगर चलने वाली लगभग 270 सीएनजी बसों का संचालन पूरी तरीके से ठप कर दिया गया है।

Read More »