फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माननीय श्री उपेंद्र सिंह जी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी माननीय आशुतोष दीक्षित प्रेस से रूबरू हुए। प्रेस वार्ता के दौरान श्री उपेंद्र सिंह ने बताया के हम सभी कांग्रेसीजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय बृजलाल खाबरी के आहवान पर राहुल गांधी जी के सदन में अडानी जी द्वारा जिस प्रकार से देश की बैंकों, एलआईसी आदि का पैसा लेकर जनता को धन की हानि पहुंचा रहे हैं उसके विषय में जेपीसी मांग को लेकर माननीय राहुल गांधी जी द्वारा सदन में माननीय प्रधानमंत्री जी से सवाल पूछ रहे थे कि मोदी जी और अडानी जी का आपस में क्या संबंध है और अडानी जी की जांच के लिए सरकार पीछे क्यों हट रही है और पूरी सरकार अडानी जी के बचाव में क्यों आ गई है। श्री उपेंद्र सिंह जी ने कहा जिस प्रकार से सच्चाई को छुपाने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा कायरता पूर्ण तरीके से श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की है उसकी हम सभी लोग घोर निंदा करते हैं। आशुतोष दीक्षित ने कहा हमारी इस अटल लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए और माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी की अध्यक्षता वाली संचालन समिति के निर्देश पर हमारी यह लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक जनता के लिए जारी रहेगी। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बूथ से लेकर सदन तक अपने विरोध को दर्ज कराएगा। केंद्रीय सरकार जनता की समस्याओं से जैसे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, महिलाओं की समस्याएं, उनकी सुरक्षा के आगे से ध्यान भटकाने के लिए तथा अपने घोटालों को छुपाने के लिए और अपनी पूंजीपति मित्रों को बचाने के लिए असंवैधानिक तरीके से माननीय राहुल गांधी जी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि जब हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया जनपद फिरोजाबाद में कांग्रेसी नुक्कड़ सभाएं करके तथा घर-घर जाकर तथा प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता को असलियत बताएंगे और केंद्र की इस सरकार के घोटालों का पर्दाफाश करेंगे। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि अब जनविरोधी सरकार के जाने का समय आ गया है इसलिए वह बौखला गई है और असंवैधानिक तरीके अपना रही है। जनता 2024 में इस सरकार को उखाड़ देगी और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में जनता की सरकार बनाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, पीसीसी सदस्य हाजी नसीर अहमद, पीसीसी सदस्य शफात खान राजू, एससी, एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संत कुमार, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चांद कुरेशी, सेवादल के नगर अध्यक्ष नुरुल हुदा लालाराईन गांधी, जिला सचिव खजांची दिवाकर, ब्लॉक अध्यक्ष रामशंकर राजोरिया, वकार खलिक, राजेश दिवाकर, दीवान सिंह मुखिया, सत्यप्रकाश रावत आदि लोग उपस्थित थे।